क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tik Tok स्टार से ऐसे नेता बनीं सोनाली फोगाट, शेयर किए सीक्रेट्स

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदमपुर सीट से बीजेपी ने टिक-टॉक स्टार और टीवी एक्ट्रेस सोनाली सिंह फोगाट को टिकट दिया है। सोनाली सिंह फोगाट कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर रही हैं। टिकट मिलने से सोनाली बहुत उत्साहित हैं। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सोनाली ने बताया कि वे ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर चुनाव क्यों लड़ रही हैं। साथ ही सोनाली ने ये भी बताया कि आदमपुर विधानसभा सीट से उनका क्या नाता है।

सुमित्रा महाजन से हुईं थी प्रभावित

सुमित्रा महाजन से हुईं थी प्रभावित

सोनाली फोगाट ने बताया कि उनका ननिहाल बालसमंद के आदमपुर में है। सोनाली ने भुतनकला में दसवीं तक की पढ़ाई की और 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई हिसार से की। नलवा क्षेत्र में उनकी ससुराल है। वे किसान परिवार से संबंध रखती हैं। राजनीति में आने के अपने फैसले पर सोनाली ने बताया कि 12 साल पहले बीजेपी नेता सुमित्रा महाजन को देखा था कि वह सांसद बनीं, इसके बाद वह लगातार राजनीति में आगे बढ़ती रहीं। उन्हें इससे प्रेरणा मिलती है।

ये भी पढ़ें: टिक-टॉक पर फेमस इस एक्ट्रेस को मिला हरियाणा चुनाव में भाजपा से टिकटये भी पढ़ें: टिक-टॉक पर फेमस इस एक्ट्रेस को मिला हरियाणा चुनाव में भाजपा से टिकट

बीजेपी ने आदमपुर से दिया है टिकट

बीजेपी ने आदमपुर से दिया है टिकट

सोनाली फोगाट ने कहा कि वे पहले हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन अब जाकर आदमपुर से विधानसभा का टिकट मिला है। सोनाली ने बताया कि उन्होंने बीजेपी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार किया है। इसके पहले मध्य प्रदेश, बिहार में भी चुनाव प्रचार किया है। हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने प्रचार किया।

कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ लड़ रही हैं चुनाव

कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ लड़ रही हैं चुनाव

वे हरियाणा में 5 सालों से बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं। वहीं, कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात पर सोनाली फोगाट ने कहा कि वे पूरे हौसले से कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगी और जीत दर्ज करेंगी। सोनाली बताती हैं कि वह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं।

दूरदर्शन पर हरियाणवी कार्यक्रम को होस्ट करती थीं

दूरदर्शन पर हरियाणवी कार्यक्रम को होस्ट करती थीं

उन्होंने अपना टीवी करियर की शुरुआत के दौरान दूरदर्शन पर हरियाणवी कार्यक्रम को होस्ट करती थीं। उन्हें सबसे पहला बड़ा ब्रेक जी टीवी के लोकप्रिय शो अम्मा में मिला। इस कार्यक्रम में उन्होंने नवाब शाह की पत्नी का किरदार निभाया था। यह सीरियल भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर आधारित था। सोनाली सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं।

सोनाली टिक-टॉक पर काफी फेमस हैं

सोनाली टिक-टॉक पर काफी फेमस हैं

सोनाली सिंह फोगाट फतेहाबाद जिले के भूथान गांव की रहने वाली हैं। उनकी शादी हरिता के रहने वाले संजय फोगाट से हुई थी। लेकिन साल 2016 में संजय फोगाट की फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उस वक्त सोनाली मुंबई में थी। सोनाली फोगाट की बड़ी बहन की भी संजय फोगाट के बड़े भाई से शादी हुई हैं। सोनाली सिंह फोगाट की सात साल की एक बेटी है। बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Comments
English summary
tik tok star sonali phogot to contest haryana assembly polls, shares her secrets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X