
दिल्ली में गुरुवार था सीजन का सबसे गर्म दिन, आगे के लिए मौसम विभाग ने की ये 'भविष्यवाणी'
नई दिल्ली, 18 मार्च: पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमतौर पर दिल्ली-एनसीआर में होली के आसपास मौसम में हल्की ठंड रहती है, लेकिन इस बार रिकॉर्ड टूट गया। गुरुवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जिस वजह से लोगों को अभी से मई-जून वाली गर्मी का एहसास होने लगा है।

सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है पारा
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार का तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान एक हफ्ते के अंदर ही 7 डिग्री बढ़ गया है। मामले में IMD के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया, इस वजह से गुरुवार का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। इसके अलावा आसमान साफ होने से दिनभर चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हुए।

गर्मी को लेकर ये है 'भविष्यवाणी'
IMD ने कहा कि आने वाले दिनों में पारा एक या दो डिग्री बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन इसके 40 डिग्री सेल्सियस को छूने की संभावना नहीं है। इसके पीछे का कारण हवाओं का चलना है। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो वो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार की बात करें तो आसमान साफ रहेगा, जिस वजह से अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं सापेक्षिक आर्द्रता 87 प्रतिशत से 36 प्रतिशत के बीच रही।

क्या है प्रदूषण का हाल?
वहीं दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक हवा की गुणवत्ता 190 के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के साथ सुबह 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई। PM2.5 और शहर में PM10 का स्तर क्रमशः 190 और 153 था, जबकि PM10 'संतोषजनक' श्रेणी और PM2.5 'मध्यम' श्रेणी में था।
Weather Update: मुंबई, ठाणे समेत कई इलाकों में भीषण गर्मी-लू की चेतावनी, IMD ने जारी किए अलर्ट