क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड-बिहार में मूसलाधार बारिश की आशंका, जानिए मानसून कब पहुंच रहा है दिल्ली?

Google Oneindia News

मुंबई। दक्षिण पश्चिम मानसून पश्चिम भारत के साथ अब मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों तक पहुंच चुका है, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से अगले कुछ घंटों में बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है , जिसके लिए अलर्ट जारी हुआ है तो वहीं आईएमडी ने कहा है कि दिल्‍ली, पंजाब-हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्‍यों में वक्‍त पर मानसून की बारिश होने की उम्मीद है, तो वहीं राजधानी में यह 22-23 जून को दस्तक दे सकता है।

प्री-मानसून गतिविधियां चालू रहेंगी

प्री-मानसून गतिविधियां चालू रहेंगी

हालांकि इससे पहले आईएमडी ने कहा था कि दिल्ली में मानसून 18 जून को पहुंच सकता है लेकिन बीच में मानसून की रफ्तार स्लो हो गई इसलिए ये अब इसके दिल्ली, पंजाब और हिमाचल और हरियाणा में 22-23 जून के बीच एंट्री हो सकती है लेकिन इससे पहले इन राज्यों में प्री-मानसून गतिविधियां चालू रहेंगी।

यह पढ़ें: अली फजल की मां का निधन, एक्टर ने कहा- 'अम्मा के बिना अब कैसा जिऊंगा, यहीं तक था हमारा साथ 'यह पढ़ें: अली फजल की मां का निधन, एक्टर ने कहा- 'अम्मा के बिना अब कैसा जिऊंगा, यहीं तक था हमारा साथ '

 बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है

बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है

हालांकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और इससे सटे इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक इस सिस्टम से पश्चिम यूपी और उत्तर पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

अगले 5 दिनों में भारी वर्षा की आशंका

अगले 5 दिनों में भारी वर्षा की आशंका

आईएमडी ने कहा है कि आंध्र प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, केरल, कोंकण व गोवा, असम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, नगालैंड, बिहार के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ मराठवाड़ा, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ इलाकों में हल्की और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है और असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में अगले 5 दिनों में भारी वर्षा की आशंका है।

स्काईमेट ने दिया ये अपडेट

स्काईमेट ने दिया ये अपडेट

तो वहीं स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में देश के कई शहरों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ स्थानों हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है, तो वहीं दक्षिणी राजस्थान, पंजाब, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से तेज बारिश का अनुमान है।

यह पढ़ें: क्या था सुशांत का Geniuses and Drop Outs प्रोजेक्ट? , मैनेजर ने बताई चौंकाने वाली बात

Comments
English summary
Thunderstorm and Very Heavy Rain Expected in Bihar and Jharkhand Next few Hours and Know when the monsoon will reach Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X