क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लालू का साथ छूटने से खुश है वो बाप जिसके दो जवान बेटों को तेजाब से जलाया

चंदा बाबू ने कहा है कि जब तक बिहार में महागठबंधन की सरकार रही तब तक मुझे न्याय की उम्मीद नहीं थी अब नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार बनने के बाद से एक बार फिर से न्याय की उम्मीद जगी है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद सीवान के एक 70 साल के बुजुर्ग के अंदर न्याय की उम्मीद एक बार फिर से जग गई हैं। अपने तीन बेटों की की हत्या का दर्द झेल रहे चंदा बाबू ने लालू का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ के नीतीश के फैसले का सही करार दिया है और कहा है कि अब उनको न्याय मिलने की उम्मीद है।

बिहार में एनडीए की सरकार, 'शहाबुद्दीन' के सीवान में खुशी की लहर

जिस सीवान में कभी शहाबुद्दीन को खौफ हुआ करता था आज वहां लोग बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार बनने से खुश है वहां के लोगों को भी लगने लगा है कि अब सीवान के लोगों को न्याय मिलेगा।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चंदकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू ने कहा है कि जब तक बिहार में महागठबंधन की सरकार रही तब तक मुझे अपने बेटों की हत्या के मामले में न्याय की उम्मीद नहीं थी अब नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार बनने के बाद से एक बार फिर से न्याय की उम्मीद जगी है। उन्होंने गैंगस्टर शहाबुद्दीन के जेल से छूटने के वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय वो डर गए थे और पुलिस ने उनको सीवान छोड़ने की सलाह दी थी।

बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद 2006 में मारे गए सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार से उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं थी लेकिन अब एनडीए की सरकार बनने के बाद लगता है कि न्याय मिलेगा।

आपको बता दें कि सीवान के रहने वाले चंदकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के दो बेटों को एसिड से नहला दिया गया था जिसका आरोप सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के ऊपर है वहीं चंदा बाबू के तीसरे बेटे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जो अपने भाईयों की मौत की घटना का एकमात्र चश्मदीद था। कुछ दिनों पहले जब शहाबुद्दीन जेल से छूटा था तब चंदा बाबू ने ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर कर उसे फिर से जेल भेजने की मांग की थी और शहाबुद्दीन को दोबारा जेल जाना पड़ा था।

शहाबुद्दीन का सीवान में एकछत्र राज चलता था वह अभी तिहाड़ जेल में बंद है उसके ऊपर कई गंभीर मुकदमे है और उम्रकैद की सजा मिली हुई है।

Comments
English summary
Thumbs Up For Nitish Kumar-Lalu Yadav Split in siwan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X