क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीर में आतंकी हमले की दर्दनाक तस्वीर, दादा के शव के पास रोता हुआ मिला 3 साल का मासूम

Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बुधवार सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पेट्रोलिंग दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। आंतकवादियों ने सीआरपीएफ पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, सीआरपीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक नागरिक की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त दोनों ओर से गोलीबारी चल रही थी, तब वहां एक 60 साल का आम नागरिक अपने बच्चे के साथ कार में मौजूद था।

Recommended Video

Jammu Kashmir: Sopore में Encounter के दौरान जवान ने 3 साल के मासूम को बचाया | वनइंडिया हिंदी
दादा के शव के पास रो रहा था बच्चा

दादा के शव के पास रो रहा था बच्चा

इसी घटना की कुछ दर्दनाक तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे एक 3 साल का बच्चा अपने दादा के शव के पास बैठा रो रहा है। जानकारी के मुताबिक बच्चे के दादा को दो गोलियां लगी थीं, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ये बच्चा अपने दादा के शव के पास बैठा रो रहा था। जब तक जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल यहां पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने बच्चे को घर तक पहुंचाया

पुलिस ने बच्चे को घर तक पहुंचाया

इसके बाद बच्चे को यहां से सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाया गया। बच्चा काफी डरा हुआ था लेकिन पुलिस ने उसे संतावना देने की पूरी कोशिश की। पुलिसकर्मी ने बच्चे को मुठभेड़ वाली जगह से ले जाकर अपनी गाड़ी में बिठाया। आतंकवादी हमले के दौरान बचाए गए इस 3 साल के बच्चे को जम्मू कश्मीर पुलिस उसके घर तक लेकर गई। इस दौरान वो रोते हुए बच्चे को चुप कराने की कोशिश कर रहे थे। इसका एक वीडियो भी समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है।

सीआरपीएफ ने क्या कहा?

सीआरपीएफ ने क्या कहा?

सीआरपीएफ ने कहा, बुजुर्ग व्यक्ति अपनी कार से सोपोर से कुपवाड़ा तक जा रहा था। वह आतंकियों की गोलीबारी में फंस गए। बुजुर्ग व्यक्ति ने तभी अपनी गाड़ी रोकी और सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए गाड़ी से उतर गए। लेकिन बाद में आतंकियों की गोलीबारी से उनकी मौत हो गई। बाद में सुरक्षाबलों ने एक छोटे बच्चे को गोलीबारी से बचाया।

सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

बता दें बुधवार सुबह करीब 7.35 बजे आतंकियों ने जवानों पर हमला किया था। उस वक्त वह इलाके की घेराबंदी कर रहे थे। इस मामले में कश्मीर जोन पुलिस ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। ट्वीट में बताया गया है कि सोपोर में आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है और एक नागरिक की जान चली गई है। इसके अलावा तीन जवान घायल भी हुए हैं।

तलाशी अभियान जारी

तलाशी अभियान जारी

आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्रीनगर से करीब 50 किमी की दूरी पर सोपोर के बारामूला में बुधवार सुबह आतंकियों ने पेट्रोलिंग कर रहे जवानों पर गोलीबारी की थी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकी वहां से बच निकले।

जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने आतंकी हमले के दौरान 3 साल के बच्चे को गोलियां लगने से बचायाजम्मू-कश्मीर: पुलिस ने आतंकी हमले के दौरान 3 साल के बच्चे को गोलियां लगने से बचाया

Comments
English summary
three year old kid crying over his grandfather dead body who killed in cross firing in jammu kashmir sopore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X