क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेलंगाना में खुले बोरवेल में गिरा तीन साल का बच्‍चा, बचाने की कोशिश जारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तेलंगाना के मेदक जिले में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक तीन साल का बच्‍चा खुले बोरवेल के अंदर गिर गया है। बच्‍चे के गिरने के बाद पुलिस तुरंत वहां पहुंच गई और उसे बाहर निकालने का बचाव कार्य अभी जारी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि 120 फूट गहरे बोरवेल में पानी नहीं निकलने से उसे खुला छोड़ दिया गया था जिसके पास खेलते खेलते तीन वर्षीय साई वर्धन नामक बच्‍चा पहुंच गया और उस गहरे गड्डे में गिर गया।

borwell

मेदक के ग्रामीण क्षेत्र के एसआई समेत स्थानीय अधिकारी समेत पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच गई और बचाव कार्य शुरु कर दिया गया हैं। वहीं खबर हैं कि पुलिस ने बोरवेल से बच्‍चे को निकालने के लिए हैदराबाद से विशेष टीम भी बुलाई गई है। बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने बताया कि बोरवेल की गहराई करीब 150 फूट है, लेकिन साई वर्धन को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए जब पाइप बोरवेल में छोड़ा गया तो वह 25 फूट पर ही रुक गया। इससे साईवर्धन के 25 फूट की गहराई में फंसे होने का अनुमान है। पुलिस और अधिकारियों को उम्मीद हैं कि बच्‍चे को सही सलामत जल्‍द ही निकाल लिया जाएगा। रात होने पर इस बोरबेल के चारो ओर लाइट का प्रबंध कर मासूम बच्‍चे को बचाने का कार्य जारी है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुसंगारेड्डी जिले के पटनचेरू निवासी मंगली गोवर्धन-नवीना का तीसरा बेटा साई वर्धन चार महीने पहले पोड्चनपल्ली गांव स्थित के यहां अपने परिवार के साथ आया था। साई वर्धन अपने मामा और परिवार के साथ जमीन देखने के लिए गया था तभी वहां खेलने के दौरान खुले बोरवेल में गिर गया। मां बाप के सामने ही बच्‍चा बोरवेल में गिर गया और वो कुछ नहीं कर पाए। बोरवेल में फंसे बच्‍चे को जीवित बचाने का पुलिस और स्‍थानीय लोग प्रयास कर रहे हैं। वहीं परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।गहरे बोरवेल में गिरे साई वर्धन को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पुलिस बचाव करने में जुटी है। जिलाधीश धर्मारेड्डी,पुलिस अधीक्षक चंदना दीप्ति, आडिया साईराम, पापन्नापेट के तहसीलदार बलराम बचाव व राहत कार्यों की देखरेख कर रहे हैं। बच्‍चे को बचाने में जेसीबी, दो क्रेन, तीन एंबुलेंस और दो फायर इंजीन मौके पर पहुंच चुके हैं।खबरों हैं कि हैदराबाद से विशेष टीम का पहुंचना बाकी है।

भारत में हैं लगभग 3000 गैरअधिकारिक कोरोना पॉजिटिव केस, तेजी से हो रही ऐसे मामलों में वृद्धिभारत में हैं लगभग 3000 गैरअधिकारिक कोरोना पॉजिटिव केस, तेजी से हो रही ऐसे मामलों में वृद्धि

Comments
English summary
Telangana: A 3-year-old child fell into an open borewell in Medak town today earlier today. Police is present at the spot. The operation to rescue him is still underway.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X