क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकारी स्कूल के WhatsApp ग्रुप में पीएम मोदी-सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक व्हाट्सएप ग्रुप में कथित तौर पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट करने का मामला सामने आया है। इस व्हाट्सएप ग्रुप में सरकारी स्कूल के अध्यापक और अन्य स्टाफ भी बतौर सदस्य जुड़े हुए हैं। आजमगढ़ के बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने आपत्तिजनक कमेंट की शिकायत की थी जिसके बाद जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित की गई है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने इसकी शिकायत डीआईओस से की थी

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने इसकी शिकायत डीआईओस से की थी

जयनाथ सिंह ने इसकी शिकायत डीआईओस, आजमगढ़ वीके शर्मा से की थी, जिन्होंने जांच के लिए समिति का गठन किया है। वीके शर्मा ने बताया, 'शनिवार को जयनाथ सिंह ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक कमेंट की शिकायत की थी, जो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बगवार के अध्यापकों और स्टाफ वाले व्हाट्सएप ग्रुप में किया गया।

ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ दी UPSC की परीक्षाये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ दी UPSC की परीक्षा

जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित

जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित

उन्होंने कहा, 'कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल रंजन देवी इस ग्रुप की एडमिन हैं जिन्होंने स्कूल से संबंधित सूचनाओं के लिए ये ग्रुप बनाया था। मैंने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जिसमें दो अलग-अलग कॉलेज के प्रिंसिपल और एक लेक्चरर शामिल हैं। जो भी दोषी पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

ये भी पढ़ें: बंगाल: दमदम में TMC-BJP कार्यकर्ता आपस में भिड़े, भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायलये भी पढ़ें: बंगाल: दमदम में TMC-BJP कार्यकर्ता आपस में भिड़े, भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायल

आजमगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से जुड़ा मामला

आजमगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से जुड़ा मामला

शर्मा ने कहा कि स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल और अध्यापकों के बीच विवाद सामने आया था और ये लोग एक-दूसरे के खिलाफ बार-बार शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा, 'मुझे इसके बारे में तब पता चला जब किसी ने आपत्तिजनक मैसेज को फॉरवर्ड किया, मैंने पता किया तो मालूम चला कि शुरू में ये मैसेज इंटर कॉलेज के स्टाफ के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किए गए थे। इसके बाद मैंने डीआईओएस से इसकी शिकायत की है।'

Comments
English summary
three member panel to investigate whatsapp comments against cm yogi adityanath and pm modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X