क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक ही दिन में WWE के तीन पहलवानों की मौत, रेसलिंग की दुनिया में छाया मातम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनियाभर में डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिवानों की कमी नहीं है। बच्चों से लेकर बड़े तक सब इन कुश्तियों को देखना पसंद करते हैं। लेकिन रविवार को डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग की दुनिया से जुड़ी एक दुखी कर देने वाली खबर सामने आई है। 24 घंटे में तीन फेसम डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवानों की मौत हो गई है। अक्सर डब्ल्यूडब्ल्यूई की फाइट में दिखने वाले ये तीनों रेसलरों की एक ही दिन हुई मौत से सबको हैरत में डाल दिया है। मरने वाले रेसलरों में ब्रिकहाउस ब्राउन, ब्रायन क्रिस्टोफर और निकोलाई वोलकॉफ का नाम शामिल है।

WWE हॉल ऑफ फेमर निकोलाई वोलकॉफ नहीं रहे

WWE हॉल ऑफ फेमर निकोलाई वोलकॉफ नहीं रहे

70 वर्ष के पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर निकोलाई वोलकॉफ काफी समय से डीहाइड्रेशन समेत कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं से जूझ रहे थे। शीत युद्ध के समय सोवियत यूनियन से आने वाले निकोलाई वोलकॉफ रेसलिंग की दुनिया के सबसे खतरनाक रेसलर बन गए। निकोलाई वोलकॉफ का असली नाम जोसेप निकोलाई पेरुजोविक था। वह यूगोस्लाविया (उस समय का सोवियत यूनियन) में पैदा हुए थे। 1967 में रेसलिंग में डेब्यू करने वाले निकोलाई 1968 में WWE में शामिल हुए थे। 1985 में आयरन शीक के साथ मिलकर उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप जीती। वोलकॉफ को साल 2005 में WWE हॉल ऑफ फेमर में शामिल किया गया।

जेल में की सुसाइड

जेल में की सुसाइड

रेसलिंग लीजेंड जैरी 'द किंग' लॉलर के बेटे ब्रायन क्रिस्टोफर का निधन भी रविवार को हो गया। क्रिस्टोफर अपने फैन्स के बीच ग्रांड मास्टर सेक्सी के उपनाम से फेमस थे। बताया जा रहा है उन्होंने सुसाइड की है। 46 साल के क्रिस्टोफर को मेमफिस जेल में गार्ड में बेहोश पाया था। उन्हें कुछ समय पहले टेनसी से गिरफ्तार करके यहां लाया गया था। जेल प्रशासन ने उन्हें स्थानीय अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया था। परिजनों की सहमति के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटा लिया गया। जिसके बाद उनकी रविवार को मौत हो गई। सुसाइड के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।

 ब्रिकहाउस ब्राउन की कैंसर से मौत

ब्रिकहाउस ब्राउन की कैंसर से मौत

वहीं रेसलर ब्रिकहाउस ब्राउन की मौत कैंसर की वजह से हुई। साल 1980 में डेब्यू करने वाले ब्राउन ने विंस मैकमैहन के साथ भी काफी टाइम बिताया था और वह उनके काफी करीबी माने जाते थे। ब्राउन का कैरियर उस समय टॉप पर पहुंच गया जब उन्होंने देश के अंदर होने वाली विश्व स्तरीय रेसलिंग टूर्नामेंट जीते थे। इससे पहले जून में सुपरस्टार बिग वैन वेडर का 63 साल की उम्र में देहांत हो गया था। 90 के दशक का यह मॉन्सटर रेसलर लंबे समय से बीमारी से जूझ रहा था। उनके बड़े बेटे जेसी व्हाइट ने बताया कि वह लंबे समय से निमोनिया से ग्रसित थे।

WWE सुपरस्टार ने भारतीय ज्योतिष से पढ़वाई अपने हाथों की रेखा, जाना अपना भविष्य

Comments
English summary
Three Ex-WWE Stars Nikolai Volkoff Brian Lawler and Brian Christopher Die On The Same Day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X