क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरबक्श सिंह समेत बॉक्सिंग के तीन दिग्गज लौटाएंगे अपना अवॉर्ड, किसानों के प्रदर्शन का किया समर्थन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए राजनीति और साहित्य क्षेत्र के बाद अब खेल जगत की भी बड़ी हस्तियों ने अपने सम्मान लौटाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को बॉक्सिंग के तीन दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों ने अपने सम्मान लौटाने का ऐलान किया। इनमें पूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच गुरबक्श सिंह संधू, कौर सिंह और जयपाल सिंह का नाम शामिल है। इन तीनों ही पूर्व खिलाड़ियों ने किसानों के समर्थन में अपने पुरस्कार लौटाने का ऐलान किया है।

Farmers Protest

गुरबक्श सिंह को मिल चुका है द्रोणाचार्य अवॉर्ड

आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच गुरबक्श सिंह के कार्यकाल के दौरान भारत ने मुक्केबाजी में पहला ओलंपिक मेडल जीता था। उन्हें इस उपलब्धि के लिए द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। गुरबक्श सिंह दो दशक तक भारत की मुक्केबाजी टीम के कोच रहे और पिछले 2 साल से वो महिला मुक्केबाजी की कोचिंग दे रहे हैं।

ये दो दिग्गज भी लौटाएंगे अपना सम्मान

वहीं दूसरी तरफ कौर सिंह 1982 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे। इसके लिए उन्हें पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। कौर सिंह ने भी अपने दोनों सम्मान लौटाने की पेशकश की है। साथ ही 1986 के एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज जीतने वाले जयपाल सिंह भी अर्जन अवॉर्ड से सम्मानित हैं। उन्होंने भी अपना सम्मान लौटाने की घोषणा की है।

मेरे लिए अवॉर्ड कोई मतलब नहीं रखते- कौर सिंह

कौर सिंह ने अवॉर्ड लौटाने की घोषणा करते हुए कहा है, "अवॉर्ड मेरे लिए कोई मतलब नहीं रखते, जब तक किसान सड़क पर हैं, मेरे आर्मी जॉइन करने से पहले मेरे पिता करनैल सिंह खेतीबाड़ी करते थे और उसी से हमारे परिवार का गुजारा होता था। ऐसे में मेरी सभी उपलब्धियां मेरे पिताजी की कोशिशों का नतीजा हैं।"

Comments
English summary
Three Boxing legends from Punjab to return awards support to Farmers Protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X