क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सावधान! अब अगर Whatsapp पर की 'गंदी बात' तो एक स्‍क्रीनशॉट से पहुंच जाएंगे हवालात

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अगर आपको मैसेजिंग ऐप व्‍हाट्सऐप पर अश्‍लील मैसेज या फिर किसी भी तरह की धमकी मिल रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक शिकायत पर ऐसा करने वाला हवालात पहुंच जाएगा। अच्‍छी बात ये है कि इसके लिए आपको पुलिस या कोर्ट कचहरी के भी चक्‍कर नहीं काटने होंगे। बस आप अपनी शिकायत दूरसंचार विभाग के पास दर्ज कराई और फिर बेफ्रिक हो जाइए। विभाग इसे सर्विस प्रोवाइडर और पुलिस के पास भेज देगी। दूरसंचार विभाग के संचार नियंत्रक आशीष जोशी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

सावधान! अब अगर Whatsapp पर की गंदी बात तो एक स्‍क्रीनशॉट से पहुंच जाएंगे हवालात

उन्‍होंने कहा कि 'यदि किसी भद्दे/ आपत्तिजनक/ जान से मारने की धमकी या फिर अश्‍लील वीडियो व्‍हाट्सऐप पर आपको भेजता है तो आप मोबाइल नंबर के साथ उस मैसेज का स्‍क्रीनशॉट [email protected] पर भेज दें। हम जरूरी कार्रवाई के लिए इसे सर्विस प्रोवाइडर और पुलिस के सामने रखेंगे। आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग की तरफ से ये फैसला पत्रकारों और लोकप्रिया हस्तियों ने अभद्र और धमकी भरे मैसेज मिलने की शिकायत के बाद लिया गया है।

WhatsApp पर न करें ये काम वरना जाना होगा जेल

  • यदि आप किसी व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं तो किसी भी आपत्तिजनक मैसेज की शिकायत होने पर पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है, चाहे वह मैसेज ग्रुप के किसी भी सदस्य ने भेजी हो।
  • व्हाट्सऐप पर देह व्यापार या वेश्यावृति को बढ़ावा देने वाले या इससे संबंधित मैसेज को लेकर आपको खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
  • लोकप्रिय या सेलेब्रिटी लोगों के फोटो के साथ छेड़छाड़ करके उसे व्हाट्सऐप पर शेयर करना कानूनन रूप से जुर्म है।
  • महिलाओं के अपमान और उनके प्रति हिंसा से जुड़े मैसेज को लेकर आपको स्थानीय पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।
  • यदि आप किसी और के नाम या नंबर से व्हाट्सऐप अकाउंट चलाते हैं तो आपको खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। अतः इस तरह की गतिविधियों से बच कर रहें।
  • किसी भी धर्म या किसी व्यक्ति के प्रति नफरत फैलाने वाले मैसेज को लेकर ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार किया जा सकता है। साथ ही ऐसे मैसेज भेजने वालों को भी पुलिस अरेस्ट कर सकती है।
  • यदि आपके व्हाट्सऐप ग्रुप में फर्जी खबरें या अफवाह फैलाने वाली खबरें शेयर हो रही हैं तो आप इसे तुरंत बंद कर दें या फिर मैसेज भेजने वाले के खिलाफ शिकायत करें।
  • आप व्हाट्सऐप के जरिए किसी भी ऐसी चीज की खरीद या बिक्री नहीं कर सकते जिन्हें बैन किया जा चुका है या जिनकी खरीद-फरोख्त करना कानूनन जुर्म है।
  • किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसका वीडियो बनाना और व्हाट्सऐप पर शेयर करना। साथ ही अश्लील वीडियो भी शेयर करने को लेकर आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
Comments
English summary
Threatening or adult WhatsApp messages land you in jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X