क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात: बारात लेकर नगर निगम ऑफिस पहुंचा दूल्हा, विधायक पर लगाए ये आरोप

शिकायत में कहा गया है कि अरविंद रैयानी के कहने पर नगर निगम ने उनके अवैध निर्माण गिराए जाने का नोटिस दिया है

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

Recommended Video

Gujarat BJP MLA की शिकायत लेकर बारात सहित Municipal Corporation Office पहुंचा दूल्हा। वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। गुजरात के विधायक की शिकायत लेकर एक दूल्हा पूरी बारात लेकर नगर निगम ऑफिस पहुंच गया। दूल्हे ने अपनी शिकायत में कहा है 'मेरी शादी के दिन भी विधायक के लोगों के धमकी भरे फोन आए। हमसे कहा गया कि हम रुपए दें नहीं तो हमारे घर का एक हिस्सा गिरा दिया जाएगा। विधायक के लोग घर के आस-पास मंडराते रहते हैं और हमें गालियां देते हैं।' पूरा मामला गुजरात के राजकोट (पूर्व) विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अरविंद रैयानी से जुड़ा हुआ है।

दूल्हा चिराग अपनी दुल्हन समेत पूरी बारात लेकर नगर निगम मुख्यालय पहुंच गया

दूल्हा चिराग अपनी दुल्हन समेत पूरी बारात लेकर नगर निगम मुख्यालय पहुंच गया

राजकोट के नगर निगम मुख्यालय में सोमवार दूल्हा चिराग अपनी दुल्हन समेत पूरी बारात लेकर नगर निगम मुख्यालय पहुंच गया। चिराग ने नगर निगम के अधिकारियों को अरविंद रैयानी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। नगर निगम में यह प्रार्थना पत्र दूल्हे के पिता मुकेश काकड़िया की तरफ से दिया गया है। दूल्हे के पिता ने कहा कि अरविंद रैयानी का परिवार मोरबी रोड स्थित सोमनाथ सोसायटी में रहते हैं। सोसायटी में कई सारे अवैध घर बने हैं। आरएमसी उन अवैध निर्माण को गिराने के लिए नोटिस क्यों नहीं देती? सोमनाथ सोसायटी का गेट, अरविंद रैयानी के छोटे भाई महेश और उनके सहयोगी दिनेश करोड़िया के घर भी अवैध हैं। हमलोगों ने आरएमसी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध निर्माण की शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

विधायक पर आरोप

विधायक पर आरोप

शिकायत में कहा गया है कि अरविंद रैयानी के कहने पर नगर निगम ने उनके अवैध निर्माण गिराए जाने का नोटिस दिया है। परिवार का आरोप है कि उन्हें बीजेपी विधायक और उनके समर्थकों की तरफ से लगातार धमकी दी जा रही है। ये लोग उनसे फिरौती मांग रहे हैं। आरएमसी के डेप्युटी कमिश्नर सीके नंदानी का कहना है कि काकड़िया के अवैध निर्माण को गिराने का नोटिस दिया जा चुक है। यह नोटिस कोई आदेश नहीं है। उनके पास अधिकार है कि वे नोटिस का जवाब दें।

विधायक ने दी सफाई

विधायक ने दी सफाई

डेप्युटी कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने काकड़िया को आश्वासन दिया है कि आरएमसी के जिन कर्मचारियों ने उन्हें धमकी दी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर उन्हें कोई और धमकी दे रहा है तो यह पुलिस का मामला है। आरएमसी इसमें कुछ नहीं कर सकती। दूल्हे के पिता की तरफ से बाद में एक प्रार्थना पत्र पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत को भी दिया गया है। इस मामले में जब अरविंद रैयानी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह मामला शिकायतकर्ता और सोसायटी के बीच का है वह इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं।

गर्लफ्रेंड को गोली मार फौजी ने खुद को उड़ाया, गोद में सिर रखकर कहती रही प्रेमिका- 'इसे बचा लो'गर्लफ्रेंड को गोली मार फौजी ने खुद को उड़ाया, गोद में सिर रखकर कहती रही प्रेमिका- 'इसे बचा लो'

English summary
Threatened by bjp MLA, dulha reaches municipal corporation with baaratis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X