क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: लॉकडाउन के चलते फंसे मरीज, कहा-कोरोना से नहीं भूख से मर जाएंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी। 14 अप्रैल तक के लिए देश में लॉकडाउन है। ऐसे में लोगों यातायात के सभी साधन बंद है। न तो बस चल रही है, न ट्रेन और न ही विमान सेवा उपलब्ध है। बाजार,दुकानें, ऑफिस, स्कूल-कॉलेज सब बंद है। लॉकडाउन की वजह से इलाज के लिए दिल्ली आए मरीज यहीं फंस गए हैं।

Corona का दर्द: अस्पताल से घर लौटकर बेटे को चाहकर भी गले नहीं लगा पाया डॉक्टर, फूट-फूटकर रोया, VideoCorona का दर्द: अस्पताल से घर लौटकर बेटे को चाहकर भी गले नहीं लगा पाया डॉक्टर, फूट-फूटकर रोया, Video

 दिल्ली में फंसे मरीजे

दिल्ली में फंसे मरीजे

हिंदी न्यूज चैनल न्यूज 18 ने दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों का जायदा लिया और वहां का हाल बताया। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से एम्स और सफदरजंग आए मरीज फंस गए हैं। मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें न तो इलाज मिल रहा है और न ही रहने की जगह। लॉकडाउन की वजह से खाने तक की दिक्कत हो रही है।

Recommended Video

Coronavirus: क्या Arvind Kejriwal Government ने रची Lockdown तोड़ने की साजिश? | वनइंडिया हिंदी
 'कोरोना से नहीं भूख से मर जाएंगे'

'कोरोना से नहीं भूख से मर जाएंगे'

रिपोर्ट के मुताबिक इलाज के लिए दिल्ली आए मरीज और उनके तीमारदार, जो गरीब है उन्हें अब मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है। वो भूखे-प्यासे फुटपाथ पर रहने को मजबूर हैं। लॉकडाउन की वजह से वो अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं। अस्पताल के बाहर ऐसे मरीजों की भारी भीड़ दिख जाएगी, जो बेबस है और लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। इस इलाके में पुलिस ने एनजीओ या किसी निजी संस्था को लंगर लगाने की अनुमति भी नहीं दी है, ऐसे में उन्हें खाने तक के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे लोगों की संख्या दर्जनों में हैं, जिन्होंने पिछले तीन दिनों से कुछ खाया है। लोगों ने बताया कि लग रहा है कि भूख की वजह से वो मर जाएंगे। चाहकर भी वो अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं और यहां खाने-पीने को कुछ नहीं मिल रहा है।

 घर नहीं जा पा रहे हैं बेबस मरीज

घर नहीं जा पा रहे हैं बेबस मरीज

रिपोर्ट के मुताबिक ये लोग अपने घर जाना चाहते हैं, ताकि कम से कम भूखे तो नहीं रहेंगे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें कोई सवारी नहीं मिल पा रही है। लोगों ने कोशिश की एंबुलेंस की मदद से घर जाने की, लेकिन मौका का फायदा उठाने में जुटे लोग इसके लिए मोटी रकम मांग रहे हैं। एम्स के पास अंडरपास में पिछले कुछ दिनों से जिंदगी काट रहे मान सिंह अपनी पत्नी के इलाज के लिए एम्स आए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो फंस गए हैं। उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है। एम्स के पास के अंडरपास में एक चादर पर उनकी पत्नी लेटी हुई है। सोनू सिंह ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से वो अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। अब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। उन्हें डर सता रहा है कि अगले तीन हफ्ते वो कैसे गुजारेंगे।

Comments
English summary
Thousand Of Patients and their Kin stuck in AIIMS, said not with Coronavirus we may die with Hunger
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X