क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने साधा यूपीए पर निशाना, वर्ल्ड बैंक में काम कर चुके लोग भारत की सुधरी रैंकिंग पर सवाल उठा रहे हैं

पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि कुछ लोगों को भारत की बिजनेस रैकिंग 142 से 100 होने की बात समझ नहीं आती है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। वर्ल्ड बैंक कि 'ईज ऑफ डूइंग बिजनस' में भारत की रैकिंग में सुधार पर राजनीति हो रही है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व की यूपीए सरकार और कांग्रेस पर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्ल्ड बैंक में काम कर चुके लोग भी भारत की रैंकिंग में हुए सुधार पर सवाल उठा रहे हैं। पीएम मोदी ने 2004 से 2014 तक के साल का जिक्र करते हुए पूर्व की मनमोहन सिंह की सरकार पर निशाना साधा।

 पीएम मोदी ने साधा यूपीए पर निशाना, वर्ल्ड बैंक में काम कर चुके लोग भारत की सुधरी रैंकिंग पर सवाल उठा रहे हैं

दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में इंडिया बिजनेस रिफॉर्म पर आयोजित सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैकिंग सुधार का जिक्र करते हुए आलोचकों पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि इस समय उत्सव का माहौल है. विश्व बैंक ने भारत के आर्थ‍िक क्षेत्रों में हुए सुधार को सराहा है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से लोगों का जीवन भी आसान बन रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि कुछ लोगों को भारत की बिजनेस रैकिंग 142 से 100 होने की बात समझ नहीं आती है। उनको फर्क नहीं पड़ता है। पीएम मोदी ने कहा कि यह तब है जब कुछ लोग वर्ल्ड बैंक में रह चुके हैं। वही लोग आज भारत की रैंकिंग पर सवाल उठा रहे हैं।

पीएम ने विपक्ष पर तंज कसा

देश में हो रहे आर्थि‍क सुधारों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'और क्या काम है मेरे पास, बस एक ही काम है कि यह देश, मेरे देश की सेवा. सौ करोड़ लोग और उनके जीवन में बदलाव लाना।' पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'मैं वैसा पीएम हूं जिसने वर्ल्ड बैंक की बिल्ड‍िंग भी नहीं देखी और जबकि पहले वर्ल्ड बैंक चलाने वाले लोग यहां बैठा करते थे।' पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष को कुछ करना है नहीं और जो हो रहा है उस पर सवाल उठाना है।

हमारे प्रयासों को गति मिल रही है

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत उस पोजिशन पर पहुंच गया है, जहां से वह अब आगे ही बढ़ेगा. उनके प्रयासों को अब गति मिलनी शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने बताया कि हालांकि इज ऑफ डूइंग रिपोर्ट में जीएसटी के निर्णय को शामिल नहीं किया गया है। जबकि जीएसटी के साथ हम एक नए मॉर्डन टैक्स पॉलिसी की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

Bag Politics: आखिर राहुल गांधी के इस काले बैग में है क्या-सोशल मीडिया पर चर्चा गर्मBag Politics: आखिर राहुल गांधी के इस काले बैग में है क्या-सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म

Comments
English summary
Those Who Were In World Bank Now Question Ranking: PM Narendra Modi Slams Opposition
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X