क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस महिला ने पेश की ईमानदारी की अनोखी मिसाल: सड़क पर गिरा था नोटों का बंडल, बैंक को सौंप दिया

Google Oneindia News

रांची। कलयुग में जहां लालच का जाल बिछा है वहीं एक महिला द्वारा किए गए नेक काम ने यह साबित कर दिया कि बेईमानों के राज में ईमान अभी जिंदा है। जहां लोग रास्‍ते पर गिरे 10 रुपए उठाकर सबकी नजरों से बचते हुए अपनी जेब में रख लेते हैं वहीं रांची की रहने वाली रूपा देवी ने रास्‍ते में गिरे 500 रुपए के नोटों का बंडल बैंक को सौंप दिया। रूपा की इस ईमानदारी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। जानकारी कि मुताबिक घटना शुक्रवार की है।

इस महिला ने पेश की ईमानदारी की अनोखी मिसाल: सड़क पर गिरा था 500 रुपये का बंडल, बैंक को सौंप दिया

दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक रांची के कांके इलाके की रहने वाली महिला रूपा देवी शाम 5 बजे अपनी बेटी के साथ बाजार करने अलबर्ट एक्का चौक पहुंची थी। वो और उनकी बेटी फास्ट फूड के काउंटर पर चाउमिन खा रहीं थी। तभी सड़क पर रुपये से भरा बंडल गिरा देखा। एकबारगी इतना पैसा (50 हजार) हाथ में आने के बाद उन्‍हें इन रुपयों के नकली होने का भी शक हुआ। लेकिन बंडल पर बैंक ऑफ इंडिया का स्लिप लगा हुआ था। रूपा ने तत्काल पैसे को अलबर्ट एक्का स्थित ब्रांच में जमा करने का फैसला किया।

स्थानीय दुकानदारों को भी इसके बारे में पता चला। कुछ समय पहले ही स्थानीय दुकानदारों को हरमू निवासी शिवचंद्र सिंह ने बताया था कि उन्होंने मकान निर्माण के लिए कुछ रुपये बैंक से निकाले हैं। इसके बाद शिवचंद्र सिंह को खबर दी गई। शिवचंद्र सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया से उन्होंने 70 हजार रुपए निकाले थे। पचास हजार और बीस हजार के दो अलग बंडल बनाकर दो जेब में रख लिए थे। बेटे के साथ बाइक पर घर पहुंचे तो फिरायालाल चौक के एक दुकानदार ने उन्हें फोन कर पूछा कि आपका पैसा गिरा है क्या। पाकेट से जब नोट का बंडल गायब मिला तो वे वहां पहुंचे। महिला ने सभी लोगों की मौजूदगी में उन्हें राशि सौंप दी।

Read Also- BSP विधायक रामबाई का कमलनाथ सरकार पर हमला, कहा- जब मुझे ही न्याय नहीं मिला, तो...Read Also- BSP विधायक रामबाई का कमलनाथ सरकार पर हमला, कहा- जब मुझे ही न्याय नहीं मिला, तो...

Comments
English summary
This woman from Ranchi set an example of honesty, Know what she did.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X