क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साल 2019 में पीएम मोदी ने किया था एक ऐसा ट्वीट जो बन गया 'गोल्डन ट्वीट' ऑफ इंडिया

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर कितने एक्‍टिव रहते हैं ये हर कोई जानता है। कोई भी मुद्दा हो, पर्व हो या कोई जरूरी मैसेज वो ट्वीट कर देशवासियों साझा भी करते हैं। साल 2019 में भी उन्होंने कई सारे ट्वीट किए लेकिन, लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद किया गए उनके ट्वीट को सबसे ज्यादा रीट्वीट और सबसे ज्यादा लाइक किया गया इसी के साथ उनका ये भारत का गोल्डन ट्वीट बन गया है। एक माइक्रोबलॉगिंग साइट ने सोमवार को ये बात कही। इसके अलावा विराट कोहली द्वारा एमएस धोनी को उनके जन्मदिन पर किया गया ट्वीट को लोगों ने सबसे ज्यादा रीट्वीट किया।

अभी तक 117.6 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है

अभी तक 117.6 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के बाद #VijayiBharat के साथ 23 मई को एक ट्वीट किया था। पीएम मोदी के इस ट्वीट को गोल्डन ट्वीट 2019 का खिताब मिला है। इस ट्वीट को अभी तक 117.6 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है और 420.6 हजार लोगों ने लाइक किया है।

खेल और मनोरजंन में इस ट्वीट ने मारी बाजी

खेल की बात करें तो इसमें विराट कोहली के एक ट्वीट ने बाजी मारी है जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई दी है। खेल कैटिगरी में विराट कोहली के इस ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और रीट्वीट मिले हैं। विराट के इस ट्वीट को अभी तक 45.9 हजार लोगों ने रीट्वीट और 412.9 हजार लोगों ने लाइक किया है। इसी के साथ तमिल मनोरंजन इंडस्ट्री ने भी इस साल लोगों के दिलों पर राज करना जारी रखा। अभिनेता विजय (@actorvijay) ने अपनी फिल्म #bigil के पोस्टर को साझा करते हुए ट्वीट किया इसी के साथ मनोरंजन क्षेत्र में ये सबसे अधिक रिट्वीट प्राप्त करने वाला ट्वीट बन गया। साथ ही कुल मिलाकर कमेंट के साथ सबसे अधिक रिट्वीट प्राप्त करने वाला ट्वीट भी बन गया।

Read Also- निर्भया केस: फांसी देते वक्‍त मुजरिम के कान में क्‍या कहता है जल्‍लादRead Also- निर्भया केस: फांसी देते वक्‍त मुजरिम के कान में क्‍या कहता है जल्‍लाद

ये हैशटैग रहे ज्‍यादा ट्रेंड में

ट्विटर की ओर से जारी लिस्ट में तमाम हैशटैग्स भी लोकप्रिय रहे. जैसे- #cwc19, #chandrayaan2, #loksabhaelection2019 #article370, #bigil #ayodhyaverdict। इन ट्वीट्स पर यूजर्स के बीच कन्वर्सेशन और पार्टिसिपेशन सबसे ज्यादा रहा।

ये ट्वीट भी रहे चर्चा में

ये ट्वीट भी रहे चर्चा में

  • लोकसभा इलेक्शन 2019: 17वीं लोकसभा का चुनाव चर्चा का विषय रहा।
  • CWC: 12वां क्रिकेट वर्ल्ड कप पांचवीं बार इंग्लैंड और वेल्स में कराया गया।
  • चंद्रयान 2: इसरो के चंद्रयान मिशन-2 ने दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया।
  • पुलवामा: 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमला दुनिया भर में छाया रहा।
  • आर्टिकल 370: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म. यह बहस का मुद्दा रहा।

किसने कहा नागरिकता संशोधन विधेयक ( CAB) पास हुआ तो बन जाऊंगा मुसलमान?किसने कहा नागरिकता संशोधन विधेयक ( CAB) पास हुआ तो बन जाऊंगा मुसलमान?

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi's congratulatory tweet after the BJP’s landslide victory in this year’s Lok Sabha elections bagged India's 'Golden Tweet' of 2019 title for being the most retweeted and liked tweet of the year, the microblogging platform said on Tuesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X