क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंटरनेट पर इस फनी कोविड छतरी को खूब मिल रहे हैं लाइक्स, ट्वीटर पर शेयर होते ही वायरल हुआ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उद्योगपति हर्ष गोयनका द्वारा इंटरनेट पर 7 जुलाई को ट्वीट किया गया एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रखी है, जिसमें एक व्यक्ति को एक खास तरह की छतरी के साथ चलते हुए देखा जा सकता है। छतरी की खास बात यह है कि यह किसी के छींकने या खांसते ही एक सुरक्षा घेरा तैयार कर लेती है। इस बेहद फनी वीडियो को कोरोना काल जोड़कर देखा जा रहा है, जब हर कोई कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को अपना रहे हैं।

umbrella

हर्ष गोयनका ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए उक्त छतरी को हैशटैग कोविड अम्ब्रेला नाम दिया है और पोस्ट के कैप्शन में हैशटैग कोविड इनवेंशन लिखा है। आर्टिकल लिखे जाने तक करीब 36,000 ने देख लिया है, जबकि 2200 से अधिक लोगों ने वीडियो का पसंद किया है। हालांकि हर्ष गोयनका द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो काफी दिनों से इंटरनेट पर मौजूद है।

घबराएं नहीं, समझिए आखिर देश में क्यों तेजी से रोजाना बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मामले?घबराएं नहीं, समझिए आखिर देश में क्यों तेजी से रोजाना बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मामले?

गौरतलब है कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं, जिसमें कुछ बेहद ही फनी होते हैं, जिनमें हर्ष गोयनका द्वारा शेयर किया उक्त वीडिया प्रमुख है। आपने कई ऐसे वीडियो भी इंटरनेट पर व्हॉट्सएप अथवा अन्य मैसेंजर ऐप के जरिए देखा होगा, जिसमें लोग सब्जियों तक को साबुन से धोते हुए दिखे हैं। लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निकाले गए कई अजीबोगरीब जुगाड़ वाले वीडियो भी खूब चर्चित हुए हैं।

क्या तेजस्वी का माफीनामा है नया चुनावी पैंतरा, जानिए पिता लालू यादव के कार्यकाल के लिए क्यों मांगी माफी?क्या तेजस्वी का माफीनामा है नया चुनावी पैंतरा, जानिए पिता लालू यादव के कार्यकाल के लिए क्यों मांगी माफी?

umbrella

कोविड अम्ब्रेला वीडियो एक बुजुर्ग शख्स के साथ शुरू होता है, जो एक सामान्य छतरी लेकर चलता हुआ दिखता है, लेकिन अचानक उसके सामने एक महिला के आने और उसके छींकते ही शख्स के हाथ मौजूद छतरी के अंदर मौजूद पन्नी खुलकर शख्स को पूरी तरह से कवर कर लेती है। इस फनी अंदाज के जरिए संक्रमण से सुरक्षा का संदेश दिया गया है, जो लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर देती है।

राहुल गांधी को उनके ट्वीट के लिए मिली खुली चुनौती, कहा 'आप डॉक्टर नहीं हैं, जानिए क्या है मामला?राहुल गांधी को उनके ट्वीट के लिए मिली खुली चुनौती, कहा 'आप डॉक्टर नहीं हैं, जानिए क्या है मामला?

umbrella

इससे पहले, ऐसा ही एक छात्रा औरंगाबाद के देवहरा गांव के युवक विनीत कुमार ने बनाया था, जिसकी सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हुई थी। विनीत कुमार ने एक नॉर्मल से छाते में प्लास्टिक लगा दी, जिससे छाते में मौजूद शख्स पूरी तरह से चारों तरफ से घिरा रहता है और वह कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रह सकता है।

यह भी पढ़िए-गलवान घाटीः कभी भी पलट सकता है चीन, जानिए कब-कब चीन ने पलटकर किया है विश्वासघात?

Comments
English summary
A video tweeted by industrialist Harsh Goenka on 7 July has created a buzz in the internet, in which a person can be seen walking with a special umbrella. The special thing about an umbrella is that it creates a security ring as soon as someone sneezes or coughs. This very funny video is seen adding the Corona era, when everyone is adopting security measures to avoid infection.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X