क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए इस रेलवे स्टेशन के बारे में जहां यात्री है मुर्गी तो स्टेशन मास्टर है चोर

Google Oneindia News

पटना (मुकुंद सिंह)। बिहार और झारखंड के बॉर्डर स्थित झरिया रेलवे स्टेशन जहां के स्टेशन मास्टर हैं चोर तो यात्री है मुर्गी। शायद इसे सुनकर आप कंफ्यूज हो रहे होंगे। आपको अजीब लग रहा होगा कि ऐसा भी रेलवे स्टेशन होता है जहां यात्री मुर्गी होती है और स्टेशन मास्टर चोर। ये है देश की सबसे सुरक्षित ट्रेन, हर कोच में लगे हैं CCTV कैमरे, किया गंदा काम तो...

railway station got robbed

तो कंफ्यूज मत होइए हम आपको बता देते हैं। झरिया रेलवे स्टेशन अपने समय में काफी महत्वपूर्ण स्टेशन माना जाता था। लेकिन कुछ कारण बस अब इस रेलवे स्टेशन में मुर्गीपालन तथा चोरों का अड्डा हो गया है। धीरे-धीरे चोर अपना अड्डा जमाने के साथ साथ पूरे रेलवे स्टेशन को ही चुरा ले गए हैं।

ट्रेन में मिलने वाले कंबल को लेकर बड़ा खुलासा, कंबल नहीं बीमारियां ओढ़ते हैं आपट्रेन में मिलने वाले कंबल को लेकर बड़ा खुलासा, कंबल नहीं बीमारियां ओढ़ते हैं आप

उल्लेखनीय है कि धनबाद-झरिय रेल मार्ग अपने जमाने में सबसे व्यस्ततम रेलमार्ग मानी जाती थी। इस रेल मार्ग के रास्ते में करीब छोटे-बड़े दर्जनों स्टेशन पड़ते थे। आज इनमें से अधिकतर रेलवे स्टेशन या तो गायब हो चूके हैं या चोरों का अड्डा बन चुके हैं। आपको बताते चलें की इस क्षेत्र को अग्नि प्रभावित क्षेत्र घोषित होने के वजह से रेल विभाग ने वर्ष 2004-05 से इस मार्ग से रेल का परिचालन बंद कर दिया। जिसके बाद से यह सभी रेलवे स्टेशन चोरों के अड्डे बन गए।

 railway office turned into poultry farm

चोरों ने गायब कर दी करोड़ों की संपत्ति

वर्ष 2005 में रेलवे का परिचालन इस मार्ग से बंद होने के बाद देखते देखते चोरों ने धनसार, झरिया सहित इस मार्ग में पड़ने वाले दर्जनों रेलवे स्टेशन पर अपना कब्जा जमा लिया और इसका निशान खत्म कर दिया। वहीं आज की स्थिति अगर देखें तो धनबाद से झरिया स्टेशन जानेवाले रूट पर खेती की जाती है।

घर ले जा सकेंगे ट्रेन में मिलने वाला चादर, तकिया, कंबल!घर ले जा सकेंगे ट्रेन में मिलने वाला चादर, तकिया, कंबल!

This railway station got robbed, railway office turned into poultry farm

अंग्रेजों ने बनाया था इस रेल मार्ग को

देश की कोयला के नाम से अघोषित राजधानी धनबाद का वर्षों पुराना शहर झरिया जो कभी राजा महाराजा की वजह से देश की शान हुआ करती थी, आज अपनी बदहाली पर खुद शर्मिंदा है। उल्लेखनीय है कि अंग्रेजों के द्वारा वर्ष 1905 में यहां रेल लाइन का निर्माण कराया गया था।

PICS: इन तस्‍वीरों को देख भारतीय रेलवे पर होगा आपको गर्वPICS: इन तस्‍वीरों को देख भारतीय रेलवे पर होगा आपको गर्व

लेकिन वर्ष 2005 में कोयला उत्खनन में काम करने वाली कंपनी ने सरकार को एक लिखित आवेदन देते हुए इस रेल लाइन को बंद करने की सिफारिश करते हुए कहा कि यहाँ कोयले की वजह से जमिनी आग फैल रही है। जिसे देखते हुए रेलवे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस रेलवे लाइन को बंद कर दिया।

नोट: सभी फोटो सोशल मीडिया से लिए गए हैं।

Comments
English summary
The railway station that falls on the Dhanbad-Jhariya-Sindri route (Jharkhand State) was entirely robbed and became invisible in no time.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X