क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घोड़े पर सवार होकर क्यों स्कूल गई थी बच्ची, वीडियो वायरल हुआ तो बताई वजह

Google Oneindia News

थिस्सुर। केरल के थिस्सुर से हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक स्कूली लड़की घोड़े पर सवार होकर स्कूल जा रही थी। अब इस बच्ची ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया है कि स्कूल जाने के लिए उसने ऐसा अनोखा रास्ता क्यों चुना। बता दें कि बच्ची का यूनिफार्म में घोड़े का स्कूल जाने के वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसपर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

इस खास वजह से घोड़े पर स्कूल गई छात्रा

इस खास वजह से घोड़े पर स्कूल गई छात्रा

कृष्णा नाम की छात्रा ने एएनआई से बातचीत में कहा कि- मैं रोज घोड़े से स्कूल नहीं जाती, सिर्फ खास दिनों पर जाती हूं जैसे जब मैं बोर हो जाती हूं या परीक्षा के किसी दिन मैं घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाती हूं। जिस दिन का वीडियो वायरल हुआ है वह खास था क्योंकि तब मेरी 10वीं की आखिरी बोर्ड परीक्षा थी। कृष्णा ने बताया कि वह 7वीं क्लास से घुड़सवारी कर रही हैं और अब वे इसमें माहिर हो गई हैं।

लोग बोले- आज की लक्ष्मी बाई

बच्ची का घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाने का वीडियो देख सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इसपर शानदार कमेंट करने लगे। किसी ने कमेंट में बच्ची को आज की लक्ष्मी बाई बता दिया। कई लोग इसे सड़कों को पॉल्यूशन फ्री बनाने की बच्ची की पहल बता दिया। इसके अलावा कई लोग बच्ची की घुड़सवारी की प्रतिभा की तारीफ कर रहे थे।

आनंद महिंद्रा ने बच्ची को बता दिया अपना हीरो

बच्ची का ये वीडियो वायरल हुआ तो महिंद्र ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इसे रिट्वीट किया और लिखा- ब्रिलिएंट! लड़कियों की शिक्षा सड़क पर सरपट दौड़ रही है...ये भी अतुल्य भारत है। इसके बाद एक अन्य ट्वीट में महिंद्रा ने लिखा - क्या थिस्सूर में किसी के पास इस बच्ची और इसके घोड़े की तस्वीर है? मुझे वो तस्वीर चाहिए। मैं इसे अपना स्क्रीन सेवर बनाना चाहता हूं। ये मेरी हीरो है। बच्ची का स्कूल जाना मुझे भविष्य के लिए साकारात्मक बना रहा है।

यह भी पढ़ें- घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाने वाली बच्ची का वीडियो वायरल, आनंद महिंद्रा बोले- ये मेरी हीरो

Comments
English summary
this is why Kerala girl rode to school by horse, told the reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X