क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये है कोहिनूर से भी बड़ा 900 करोड़ का हीरा

बात 1890 की है. मैल्कम जैकब नाम के हीरा व्यापारी ने हैदराबाद के छठे निज़ाम महबूब अली खां पाशा को इस हीरे का एक नमूना दिखाया और असली हीरे को बेचने के लिए 1 करोड़ 20 लाख की पेशकश रखी. लेकिन निज़ाम केवल 46 लाख ही देने के लिए तैयार हुए. हालांकि इस पर भी सौदा तय हो गया. आधी रकम लेने के बाद जैकब से इंग्लैंड से हीरा मंगवा भी लिया लेकिन निज़ाम ने बाद में इस हीरे को लेने से मना कर दिया और अपने पैसे वापस मांगा.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
हीरा, डॉयमंड, निज़ाम
BBC
हीरा, डॉयमंड, निज़ाम

आपने आज तक कितना बड़ा हीरा देखा है... किसी को कान में पहने देखा होगा, किसी को कान की बालियों में हीरा पहने देखा होगा...ज्यादा से ज्यादा किसी को हीरों के हार पहने देखा होगा...

लेकिन क्या आप जानते हैं पुराने जमाने में हैदराबाद के निज़ाम हीरे का इस्तेमाल 'पेपर वेट' के तौर पर करते थे.

इतना ही नहीं एक निज़ाम तो अंग्रेजों की नज़र से छुपाने के लिए इसे जूतों में पहना करते थे.

यकीन नहीं आता, तो आप खुद भी अपनी नंगी आंखों से देख सकते हैं अब इस हीरे को.

हीरा, डॉयमंड, निज़ाम
BBC
हीरा, डॉयमंड, निज़ाम

इस हीरे का एक नाम भी है - जैकब डॉयमंड

दिल्ली के राष्ट्रीय संग्राहलय में हैदराबाद के निज़ाम के आभूषणों की प्रदर्शनी लगी है. ये हीरा दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में जारी प्रदर्शनी में रखा है

ये है दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हीरा है. ये साइज़ कोहिनूर से भी बड़ा है

और इस हीरे की आज की कीमत सुन कर शायद आप भी पीछे के 'जीरो' गिनने लग जाएं.

इस हीरे की कीमत है 900 करोड़ रुपए.

फिलहाल इस हीरे का मालिकाना हक़ भारत सरकार के पास है.

'सनी लियोनी' बिहार की परीक्षा में टॉपर!

भारतीय कार्डिनल जो 'यौन शोषण पीड़ितों को न्याय नहीं दिला पाए'

हिंदी के 'नामवर' यानी हिंदी के प्रकाश स्तंभ

'जैकब डॉयमंड' की कहानी

लेकिन भारत सरकार को कैसे मिले इस हीरे का मालिकाना हक़ इसकी कहानी भी दिलचस्प है.

हैदराबाद के छठे निजाम महबूब अली खां पाशा ने इसे जैकब नाम के हीरा व्यापारी से खरीदा था. इसलिए इस हीरे का नाम जैकब डॉयमंड पड़ गया.

वैसे इस हीरे को इंपीरियल या ग्रेट वाइट और विक्टोरिया नाम से भी जाना जाता है.

ये हीरा दक्षिण अफ्रीका की किंबर्ली खान में मिला था. तराशने से पहले इस हीरे का वज़न 457.5 कैरट था और उस समय इसे संसार के सबसे बड़े हीरे में से एक माना जाता था.

उसके बाद इस हीरे की चोरी हो गई और इसे पहले लंदन और बाद में हॉलैंड की एक कंपनी को बेच दिया गया. इसे हॉलैंड की महारानी के सामने भी तराशा गया और तब इसका वजन 184.5 कैरट रह गया.

जैकब डॉयमंड
BBC
जैकब डॉयमंड

बात 1890 की है. मैल्कम जैकब नाम के हीरा व्यापारी ने हैदराबाद के छठे निज़ाम महबूब अली खां पाशा को इस हीरे का एक नमूना दिखाया और असली हीरे को बेचने के लिए 1 करोड़ 20 लाख की पेशकश रखी. लेकिन निज़ाम केवल 46 लाख ही देने के लिए तैयार हुए. हालांकि इस पर भी सौदा तय हो गया. आधी रकम लेने के बाद जैकब से इंग्लैंड से हीरा मंगवा भी लिया लेकिन निज़ाम ने बाद में इस हीरे को लेने से मना कर दिया और अपने पैसे वापस मांगा.

दरअसल इसके पीछे की वजह ये एक वजह ये भी बताया जाता है कि ब्रिटिश रेजीडेंट इस हीरे को खरीदने के विरोध में थे क्योंकि निज़ाम के ऊपर कर्ज़ा था.

जैकब ने पैसे ना लौटाने के लिए कलकत्ता के उच्च न्यायलय में मुकदमा दायर किया. और 1892 में निज़ाम को ये हीरा मिल ही गया.

जैकब हीरे के अलावा यहां कफ़लिंक, सिरपेच, हार, झुमके, कंगन और अंगूठियां भी हैं.

दिल्ली में ये प्रदर्शनी तीसरी बार लगी है. इससे पहले 2007 में इस हीरे की प्रदर्शनी लगी थी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
This is the 900 million diamond bigger than Kohinoor
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X