क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये दिल्ली नहीं कोलकाता है, यहां 'गोली मारो...' नारे बर्दाश्त नहीं करूंगी: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली हिंसा को लेकर भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली हिंसा को लेकर भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला है। कोलकाता में अमित शाह की रैली से पहले 'गोली मारो...' नारे लगाने की घटना पर ममता बनर्जी ने कहा कि ये दिल्ली नहीं है कोलकाता है, यहां ऐसे नारों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि कोलकाता में अमित शाह की रैली में जा रहे कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...' के नारे लगाए, जिसपर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

'दिल्ली में हिंसा, एक सुनियोजित नरसंहार था'

'दिल्ली में हिंसा, एक सुनियोजित नरसंहार था'

कोलकाता में 'गोली मारो...' नारेबाजी की घटना को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं उन लोगों की निंदा करती हूं, जिन्होंने कोलकाता की सड़कों पर 'गोलो मारो...' के नारे लगाए। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये दिल्ली नहीं कोलकाता है, यहां मैं 'गोलो मारो...' जैसे नारों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगी। मेरा मानना है कि दिल्ली में जो हिंसा हुई, वो एक सुनियोजित नरसंहार था। निर्दोष लोगों की हत्या से मुझे गहरा दुख है। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में 'दंगों के गुजरात मॉडल' को लागू करने की कोशिश कर रही है।'

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: घायल ACP अनुज से सुनाई दंगों की आपबीती, बताया- कैसे लगी रतनलाल को गोलीये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: घायल ACP अनुज से सुनाई दंगों की आपबीती, बताया- कैसे लगी रतनलाल को गोली

'CAA की वजह से दिल्ली में इतने लोग मारे गए'

'CAA की वजह से दिल्ली में इतने लोग मारे गए'

अमित शाह पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह याद रखना चाहिए कि नागरिकता संशोधन कानून की वजह से ही दिल्ली में इतने लोग मारे गए हैं। दिल्ली की घटना से मैं बहुत दुखी हूं और हिंसा की निंदा करती हूं। दिल्ली में भाजपा के जिन नेताओं ने भड़काऊ नारे लगवाए, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन यहां भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।'

हिंसा में अभी तक 47 लोगों की मौत

हिंसा में अभी तक 47 लोगों की मौत

आपको बता दें कि दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में बीते सोमवार को उस वक्त हालात बिगड़ गए, जब नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इस कानून के समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गए। इस हिंसा में अभी तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और आईबी के एक अफसर शामिल हैं। आईबी अफसर की लाश एक नाले के अंदर से मिली और उन्हें चाकुओं से गोदकर मारा गया था। इस मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के ऊपर आईबी अफसर की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा पर बोले रजनीकांत- शांति बनाए रखने के लिए कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हूंये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा पर बोले रजनीकांत- शांति बनाए रखने के लिए कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हूं

Comments
English summary
This Is Not Delhi, Will Not Tolerate Slogans Like Goli Maro In Kolkata: CM Mamata Banerjee.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X