क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऐसे तो डूब जाएगी फिल्म इंडस्ट्री, कोरोनावायरस के चलते 800 करोड़ के नुकसान का अनुमान!

Google Oneindia News

बेंगलुरू। कोरोनावायरस की वजह से एक तरफ जहां जनजीवन को खतरा बना हुआ है तो दूसरी जन सामान्य के मनोरंजन से जुडा उद्योग यानी भारतीय फिल्म उद्योग तबाह होने की कगार पर आ गया है। यह भारत तक सीमित नहीं है बल्कि पूरी दुनिया के फिल्म इंडस्ट्री पर झटका लगा है।

film

घातक कोरोनावायरस अब तक 7500 से अधिक लोगों की जिंदगी लील चुकी है और करीब 2 लाख लोग संक्रमित हैं। दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि यह आंकड़ा घटने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि रोजाना बढ़ता ही जा रही है, जिससे दहशतजदा लोग जिंदगी की जद्दोजहद में घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है। इसका सीधा असर फिल्म व्यवसाय पर पड़ रहा है।

सावधान! नोट भी बढ़ा सकते हैं रोग, डिजिटल पेमेंट अपनाएं और Coronavirus संक्रमण से बचें!

film

भारत में अब तक कोरोनावायरस के 137 से अधिक मामले आ चुके हैं और कुल 3 तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के डर अभी तक 3500 से अधिक पर ताला जड़ा जा चुका है। चूंकि बॉलीवुड की फिल्में बाहर भी प्रदर्शित होती है, इसलिए यह नुकसान बड़ा होने जा रहा है।

film

दरअसल, अमेरिका समेत यूरोपीय देशों में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस संक्रमण से बॉलीवुड फिल्म निर्माता अपनी फिल्में वहां भी रिलीज नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनका ओवरसीज मार्केट में भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। फिल्मी पंडितों और ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि इस वायरस के चलते इंडस्ट्री को तकरीबन 800 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

जानिए, कोरोनावायरस संक्रमित पहले भारतीय की मौत के पीछे की असल वजह!

गौरतलब है देश की राज्य सरकारों ने अब हिंदी फ़िल्मों के प्रमुख बेल्ट मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और बिहार में थिएटर बंद करवा दिए हैं, जहां आधे से अधिक स्क्रीन्स हैं। कई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट टाल दी गई है। इनमें निर्देशक रोहित शेट्टी की हिंदी फिल्म सुर्यवंशी प्रमुख हैं।

film

इस कतार में हॉलीवुड फिल्म नो टाइम फॉर डाय भी है, जिसकी रिलीज डेट को 7 माह टाल दी गई है। पिछले हफ्ते रिलीज हुईं फिल्म बागी और इसी हफ्ते रिलीज हुई अंग्रेजी मीडियम फिल्म को सिनेमाघरों के बंद होने के बंद होने से अनुमानित कमाई का 15-20 फीसदी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। यही कारण है कि अंग्रेजी मीडियम को दोबारा रिलीज करने की बात सामने आ रही है।

दुनिया को समझ आई नमस्ते की अहमियत, प्रिंस चार्ल्स और डोनाल्ड ट्रंप भी बोले सलाम 'नमस्ते'!

film

कोरोनावायरस का असर फिल्मों पर ही नहीं, टीवो शोज पर भी पड़ा है। फिल्म बॉडीज ने सभी तरह की फिल्में और टीवी शोज़ की शूटिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है, जिससे मेकर्स के अलावा सिनेमाघर मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उसकी भरपाई कैसे होगा अभी फिल्म उद्योग से जुड़ा कोई यह नहीं सोच रहा है।

film

क्योंकि अगर कोरोनावायरस को प्रभाव एक महीने भी रह गया तो इंडस्ट्री में कई निर्माताओं के तबाह होने की स्थिति आ सकती है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के महामारी घोषित करने पूरी दुनिया के बाजार पर ठंडे पड़े हैं। इसकी तस्दीक शेयर मार्केट में भारी गिरावट के रूप में देखी जा सकती है।

 ऐसे 10 महत्वपूर्ण कदम उठाएं और कोरोनावायरस को अपने और अपनों से दूर भगाएं! ऐसे 10 महत्वपूर्ण कदम उठाएं और कोरोनावायरस को अपने और अपनों से दूर भगाएं!

 थियेटर और प्रोडक्शन बंद होने से 500-800 करोड़ नुकसान हो सकता है

थियेटर और प्रोडक्शन बंद होने से 500-800 करोड़ नुकसान हो सकता है

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा कि चूंकि प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एक्जिबिशन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, ऐसे में इंडस्ट्री का नुकसान कई गुणा बढ़ने का चांस है। तरण आदर्श ने कहा, मुझे लगता है कि चीजों को सामान्य होने में वक्त लगेगा और आने वाले महीनों में दर्शकों का थियेटर्स की ओर वापस लौटना भी आसान नहीं होगा क्योंकि हर कोई अभी काफी डर और पैनिक के साए में है। उन्होंने आगे कहा कि इंटरनेशनल मार्केट्स में जहां भारत की कई फिल्में रिलीज होती हैं, वहां हालात और भी बदतर होने की स्थिति है, क्योंकि भारत से बाहर कई देशों में स्थिति काफी चिंताजनक है। कोरोनावायरस के आतंक के बाद चीन ने सिनेमाघर खुले हैं, लेकिन लोगों ने थियेटर्स से दूरी बना रखी है।

सभी सिनेमाघर बंद हुए तो हफ्ते में होगा40-50 करोड़ का नुकसान

सभी सिनेमाघर बंद हुए तो हफ्ते में होगा40-50 करोड़ का नुकसान

फ़िल्म क्रिटिक और मल्टीप्लेक्स ओनर राज बंसल के मुताबिक, 'अगर पूरे भारत के सिनेमाघर बंद होते हैं, तो थिएटर्स मालिकों को एक हफ्ते में करीब 40-50 करोड़ का नुकसान होगा। इस वक्त करीब आधा भारत बंद है'। बंसल के मुताबिक, फ़िल्मों की रिलीज़ डेट टलने से निर्माता, डिस्ट्रीब्यूटर और थिएटर्स मालिकों का नुकसान है. मुंबई मिरर से बात करते हुए ट्रेड एनालिसिस्ट कोमल नाहटा ने भी हिंदी इंडस्ट्री को कोरोना वायरस से 800 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है.

सुर्यवंशी, 83 और नो टाइन फॉर टाइम फिल्म रिलीज डेट टली

सुर्यवंशी, 83 और नो टाइन फॉर टाइम फिल्म रिलीज डेट टली

24 मार्च को रिलीज होनी वाली फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज को भी स्थगित कर दिया गया है। अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। वहीं, 1983 के भारतीय क्रिकेट कप पर आधारित फिल्म 83 की रिलीजिंग डेट भी बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं। फिल्म अब 10 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे।

थियेटर बंद होने से अंग्रेजी मीडियम को जबर्दस्त नुकसान हुआ

थियेटर बंद होने से अंग्रेजी मीडियम को जबर्दस्त नुकसान हुआ

गुरुवार को दिल्ली सरकार ने सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा की। इसके बाद शुक्रवार को 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज़ हुई। पहले दिन फ़िल्म ने उम्मीदों के मुताबिक 4.03 करोड़ का कलेक्शन किया। असली असर शनिवार को देखने को मिला। फ़िल्म की कमाई में करीब 20 फीसदी की गिरावट हुई। शनिवार को 'अंग्रेजी मीडियम' ने सिर्फ 2.75 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि 6 मार्च को रिलीज हुई फिल्म बागी3' ने शुरुआत काफी शानदार हुई, लेकिन थिएटर्स के बंद होने के बाद इसके कलेक्शंस पर असर पड़ा है।

19 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेगी फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग

19 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेगी फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग

कोरोनावायरस संक्रमण के केस बढ़ने के बाद एक मीटिंग के बाद 19 मार्च, 2020 से 31 मार्च तक फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग बंद करने का ऐलान किया गया है। शूटिंग बंद करने का फैसला 15 मार्च, 2020 को आयोजित IMPPA, FWICE, IFTDA, IFTPC और WIFPA के बीच एक संयुक्त बैठक में लिया गया। यह निर्णय केंद्र के साथ राज्य सरकारों की बड़ी पहल को लेकर लिया गया। फिल्म जगत के संबंधित संगठनों की ओर से बैठक आयोजित कराई गई।

Comments
English summary
So far, more than 137 cases of coronavirus have been reported in India and a total of three deaths have been confirmed. So far, the fear of corona virus in India has been locked on more than 3500 screens. Since Bollywood movies are also screened outside, this loss is going to be huge.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X