क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब इंदिरा गांधी ने जनसंघ को कहा था 'बनियों की पार्टी', तो वाजपेयी ने ये दिया था जवाब

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त को दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। भारत रत्न वाजपेयी 93 साल के थे। खराब सेहत के कारण उन्हें जून में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त को दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। भारत रत्न वाजपेयी 93 साल के थे। खराब सेहत के कारण उन्हें जून में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देश के सबसे चर्चित प्रधानमंत्री और नेताओं में से एक रहे वाजपेयी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। सरकार ने सात दिन के राष्ट्री शोक की घोषणा की है, वहीं कई राज्यों ने एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ एक अच्छे नेता ही नहीं, बल्कि एक अच्छे वक्ता और कवि भी थे।

इंदिरा गांधी की बात का दिया था ये जवाब

इंदिरा गांधी की बात का दिया था ये जवाब

अटल बिहारी वाजपेयी शब्दों से ऐसे खेलते थे कि सामने वाला भी चकित रह जाए। ऐसा ही एक किस्सा है जब वाजपेयी ने इंदिरा गांधी की आलोचना को भी शब्दों के सहारे बदल दिया था। एक बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वाजपेयी की पार्टी को बनियों की पार्टी कहा था। तब भारतीय जनता पार्टी का जन्म भी नहीं हुआ था और वाजपेयी जनसंघ का हिस्सा था।

अटल बिहारी वाजपेयी को जब कविता पाठ के दौरान लड़कियों ने किया हूटअटल बिहारी वाजपेयी को जब कविता पाठ के दौरान लड़कियों ने किया हूट

'बनियों की पार्टी है जनसंघ'

'बनियों की पार्टी है जनसंघ'

इंदिरा गांधी ने जनसंघ की आलोचना करते हुए कहा कि ये पार्टी बनियों की पार्टी है। बता दें कि बनिया हिंदुओं में एक जाति है जो अधिकतर व्यापार करती है। जब वाजपेयी को इस बारे में खबर मिली की इंदिरा गांधी ने उनकी पार्टी को बनियों की पार्टी कहा है, तो वाजपेयी का जवाब मजेदार था। उन्होंने यहां भी अपने शब्दों का जादू चलाते हुए कहा, इंदिरा गांधी का मतलब है कि जनसंघ का हिस्सा बनिये।

दिल से कवि थे वाजपेयी

दिल से कवि थे वाजपेयी

वाजपेयी ने कहा कि इंदिरा गांधी की हिंदी अच्छी नहीं है, इसलिए वो कहना चाहती थीं कि जनसंघ का हिस्सा बनिये। इसी तरह वाजपेयी विपक्षी पार्टियों की आलोचना को भी हंसकर सुन लिया करते थे। वाजपेयी दिल से कवि कही जाते हैं। 'मौत से ठन गई', 'दो अनुभूतियां', 'एक बरस बीत गया' के अलावा कई ऐसी रचनाएं हैं, जिन्हें वाजपेयी के समर्थक काफी पसंद करते हैं।

मुश्किलों से लड़ने की हिम्मत देंगे अटल बिहारी वाजपेयी के ये 10 विचारमुश्किलों से लड़ने की हिम्मत देंगे अटल बिहारी वाजपेयी के ये 10 विचार

English summary
This Is How Atal Bihari Vajpayee Responded When Indira Gandhi Called Jan Sangh ‘A Party Of Baniyas'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X