क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के लक्षणों जैसी बच्‍चों में फैल रही ये अलग बीमारी, अगर आपके बच्चे में ये लक्षण हैं, तो तुरंत ध्‍यान दें

कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच बच्‍चों को एक नई बीमारी अपना शिकार बना रही हैं। इस बीमारी के लक्षण और बीमारी में होने वाली तकलीफ भी कोरोनावायरस के संक्रमण जैसे ही हैं। बच्‍चों में फैलने वाली इस बीमारी का ना कावासाकी हैं जिसके लक्षण कोरोनावायरस के सिड्रोम जैसे ही हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच बच्‍चों को एक नई बीमारी अपना शिकार बना रही हैं। इस बीमारी के लक्षण और बीमारी में होने वाली तकलीफ भी कोरोनावायरस के संक्रमण जैसे ही हैं। बच्‍चों में फैलने वाली इस बीमारी का ना कावासाकी हैं जिसके लक्षण कोरोनावायरस के सिड्रोम जैसे ही हैं।

Recommended Video

Coronavirus Myth and Fact: क्या मच्छरों के काटने से भी कोरोना फैल सकता है? | वनइंडिया हिंदी

कोरोना के लक्षणों जैसी बच्‍चों में फैल रही ये बीमारी

कोरोना के लक्षणों जैसी बच्‍चों में फैल रही ये बीमारी

मालूम हो कि न्‍यूयार्क में पिछले कुछ दिनों में 73 बच्‍चें इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं, इतना ही नहीं गुरुवार को इस बीमारी के चलते एक आठ वर्षीय बच्‍चे की मौत भी हो गई। न्‍यूयार्क के 56 गर्वनर एंड्र्रू कुमो ने ये जानकारी शेयर की। उन्‍होंने बताया कि जिस बच्‍चे की मौत हुई उसमें सारे लक्षण कोरोना के थे इसलिए माना जा रहा था कि वो कोरोना का शिकार हुआ है लेकिन वास्‍तव में वो कावासकी रोग से ग्रसित था। इसलिए अगर आपके बच्‍चें में ऐसे कोई सिमटम नजर आ रहे हैं तो चिकित्‍सक से संपर्क अवश्‍य करें।

बच्चे में ये लक्षण हैं, तो उनकी देखभाल तुंरत करें

बच्चे में ये लक्षण हैं, तो उनकी देखभाल तुंरत करें

अगर बच्‍चे को पांच दिन तक लगातार फीवर हैं
बच्‍चा को खाने पीने में दिक्‍कत हो रही हो
पेट में दर्द, उल्टियां हो रही
स्किल का कलर में परिवर्तन हो रहा या स्किन पर चकत्‍ते या कलर ब्लू हो रहा
सांस लेने में दिक्कत हो रही या बच्‍चा जल्‍दी-जल्‍दी सांस ले रहा
चेस्‍ट और हार्ट में दर्द की शिकायत
मूत्रविर्सनज कम हो जाना
बच्‍चें में आलस और चिडचिड़ाहट, ध्‍यान न लगा पाना, कन्‍फयूजन के स्‍टेटस में रहना

सांकेति‍क फोटो

 कावासाकी क्‍या है ?

कावासाकी क्‍या है ?

यह रोग पहली बार अंग्रेजी चिकित्‍सा साहित्‍य में 1967 में एक जापानी बालरोग विशेषज्ञ द्वारा बाताया गया था ( इस रोग का नाम उनके नाम पर रखा गया है)। उन्‍होंने बुखार, त्‍वचा पर लाल चकत्‍ते, लाल ऑंखें, गले और मुँह की लाली, हाथों और पैरों में सूजनऔर गर्दन में बढ़े लिम्‍फ नोड्स के साथ बच्‍चों के एक समूह की पहचान की। शुरु में इस रोग को म्‍यूकोक्‍युटेनियस लिम्‍फ नोड सिंड्रोम कहा जाता था । कुछ साल बाद हृदय जटिलताओं जैसे कोरोनरी धमनियों के एन्‍यूरिज़म (इन रक्‍त वाहिकाओं का फैलना) की जानकारी मिली। कावासाकी रोग एक तीव्र प्रणालीगत वैस्‍कुलाइटिस है, जिसका अर्थ है कि शरीर की किसी भी मध्‍यम धमनियों मुख्‍य रूप से कोरोनरी धमनियों में सूजन होती है और उनमें एन्‍यूरिज्‍मस बन सकते हैं। हालांकि अधिकतर बच्‍चे सिर्फ तीव्र लक्षण दिखाएंगे और दिल की कम्‍पलीकेशन्‍स नहीं होंगी।

<strong>उद्धव सरकार ने दिया आदेश, महाराष्‍ट्र के स्कूलों में कोई फीस वृद्धि नहीं होगी</strong>उद्धव सरकार ने दिया आदेश, महाराष्‍ट्र के स्कूलों में कोई फीस वृद्धि नहीं होगी

Comments
English summary
This different disease spreading in children like corona symptoms, if your child has these symptoms, take care of them
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X