क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस उम्मीदवार को अपने घर से मिले महज 5 वोट, बिलखते हुए बोला- फैमिली वालों ने भी धोखा दिया

Google Oneindia News
candidate

नई दिल्ली। पहले Exit Polls 2019 ने विपक्षी पार्टियों को चौंकाया फिर आज के वास्तविक परिणाम ने विपक्ष की बची खुची उम्मीदों को भी धराशायी कर दिया है। जितने भी सीटों पर अब जीत की घोषणा होना बाकी है उससे रिजल्ट में अब ऐसे उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं लग रही है जिससे NDA गठबंधन को सरकार बनाने में तनिक भी दिक्कत हो। मोदी एक बार फिर से मतों के प्रचंड लहर पर सवार हैं। लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत वोट ही है जिसकी चोट अबकी फिर से विपक्ष पर ही पड़ा है।

क्या है मामला

क्या है मामला

इस हार जीत के बीच कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं जो इस लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी हार के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह उम्मीदवार पंजाब के किसी लोकसभा क्षेत्र का है।

दरअसल इस उम्मीदवार को मिलने वाले मतों की संख्या बहुत कम है। इस उम्मीदवार ने यह कहा है कि उसके फैमिली के सारे सदस्यों ने भी उन्हें वोट नहीं दिया है। केवल 5 वोट उसे उसके फैमिली के मिले हैं। जबकि उसके अपने परिवार में नौ सदस्य हैं। इसी बात पर जब स्थानीय TV पत्रकार ने उनसे बात की तो वो फूट-फूट कर रो पड़े।

आखिर ऐसा क्या पूछा गया था कि वो बिलखने लगे

उनसे पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि आपके प्रचार में कोई कमी रह गयी या फिर हेरा-फेरी हुआ या कि कुछ और ही हुआ है, क्या आपके घर वालों ने आपको वोट नहीं दिया है? बस इसी बात को सुनकर उम्मीदवार रोने लगे जो चुप होने का नाम ही नहीं ले रहे थे। रोते- रोते उन्होंने कहा कि उनके घरवालों ने उनके साथ बेईमानी की है।

ये सोशल मीडिया है

ये सोशल मीडिया है

बाद में पता चला की इस उम्मीदवार का नाम नीतू शटरांवाला है। उन्हें दिन खत्म होने तक 856 वोट मिल चुके थे। वोटों में गड़बड़ी और जन समर्थन नहीं मिलने से अब वो फिर से चुनाव, कभी नहीं लड़ेंगे ऐसा कहा है।

हालांकि यह उम्मीदवार के लिए उसके संवेदना से जुड़ा हुआ मामला है। लेकिन इसे सोशल मीडिया की व्यापकता कहें या खामी कहें, इस माध्यम से वो यहाँ वायरल हैं। लोग इसे देख रहे हैं।

Comments
English summary
This candidate received Only five votes from his family says his families also betrayed him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X