क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन में दिखा ये खूबसूरत नजारा, सहारनपुर से दिखने लगी बर्फ से ढकी गंगोत्री की पर्वत श्रृंखलाएं, देखें तस्‍वीरें

Google Oneindia News

सहारनपुर। कोरोनावायरस के चलते देश भर में किए गए लॉकडाउन में हमारी पृथ्‍वी और प्रकृति पर पड़ रहे सकारात्मक असर की खबरें लगातार आ रही हैं। इस लॉकडाउन का सबसे सकारात्मक प्रभाव हमारी प्रकृति पर पड़ा हैं। जहां दिन रात धरती पर चलने वाले वाहनों की चलना बंद होने से हमारी धरती का कंपन्‍न कम हो गया है और हमारी पौराणिक नदी गंगा और यमुना जो प्रदूषण के कारण मैली हो गई थी उसमें प्रदूषण इतना कम हो गया कि उसका पानी पीने लायक हो चुका है। वहीं लॉकडाउन के इन्‍हीं सकारात्मक असर में एक और सुंदर दृश्‍य जुड़ गया हैं। देखिए प्रकृति का ये अद्दभुद नजारा...

जानिए, दुनिया भर में लॉकडाउन से धरती को क्या हो रहा बड़ा फायदाजानिए, दुनिया भर में लॉकडाउन से धरती को क्या हो रहा बड़ा फायदा

सहारनपुर से दिखने लगी बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखलाएं

सहारनपुर से दिखने लगी बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखलाएं

प्रकृति में प्रदूषण के कारण जो पिछले कई दशकों में लाख कोशिशों के बावजूद नहीं हुआ वो अब लॉकडाउन में बिना किसी प्रयास के हो रहा हैं। दरअसल, सहारनपुर के बर्फीले पहाड़ इस लॉकडाउन में शहर से साफ दिखने लगे हैं। आईएफएस अधिकारी प्रवीन कासवान और रमेश पांडे ने अपने ट्वीटर पर ये अद्भुत और सुंदर नजारें की तस्‍वीरें शेयर की है। रमेश पांडे ने इन खूबसूरत तस्‍वीरों के साथ ये लिखा कि बर्फ से ढकी चोटियां अब सहारनपुर शहर से दिखने लगी है।

<strong>प्रदूषण के कारण वर्षों से सिसक रही यमुना नदी लॉकडाउन में हुई स्‍वच्‍छ,जानें कितने फीसदी कम हुआ प्रदूषण </strong>प्रदूषण के कारण वर्षों से सिसक रही यमुना नदी लॉकडाउन में हुई स्‍वच्‍छ,जानें कितने फीसदी कम हुआ प्रदूषण

इन्‍होंने कैमरे में कैद की ये सुंदर तस्‍वीरें

इन्‍होंने कैमरे में कैद की ये सुंदर तस्‍वीरें

प्रकृति के इस सुंदर नजारें की तस्‍वीरें सहारनपुर आयकर विभाग के अधिकारी दुष्‍यंत कुमार सिंह ने अपने घर की बालकनी से ली। उन्होंने उत्तराखंड की ऊंची बेहद खूबसूरज पर्वत श्रृंखला गंगोत्री का सुंदर नजारा कैमरें में कैद किया और जिसे रमेश पाण्‍डें ने ट्वीटर पर फोटो शेयर की। उन्‍होंने ये भी लिखा कि लॉकडाउन और पिछले दिनों रुक-रुक कर हुई बारिश ने AQI में काफी सुधार किया है। ये तस्वीरें सोमवार शाम आयकर निरीक्षक दुष्यंत ने सहानपुर स्थित वसंत विहार कॉलोनी स्थित अपने घर से ली।

जानें सहारनपुर से कितनी दूर का ये नाजारा कैमरे में हुआ कैद

जानें सहारनपुर से कितनी दूर का ये नाजारा कैमरे में हुआ कैद

यह पहाड़ी अंदाजन उस स्‍थान से लगभग 200 किलोमीटर बताई जा रहीं हैं। उन्‍होंने बताया कि मैंने ये तस्‍वीर सोमवार की शाम को अपने डीएसएलआर कैमरे से ली। ये पर्वत उत्तर पूर्व में 60 डिग्री तक सफेद दिख रही था। विशेषज्ञों से उन्‍हें बताया कि मौसम साफ हो और प्रदूषण न हो तो बीस हजार फीट ऊंची कोई भी श्रृंखला दो से तीन सौ किलोमीटर तक दिख सकती है। ये फोटो खींचते समय इनकम टैक्स अधिकारी खुद ये नजारा देखकर आश्‍चर्यचकित रह गए थे। उन्‍हें विश्‍वास ही नहीं हुआ कि वो इतनी दूर से चकराता से ऊपर की ओर गंगोत्री यमुनोत्री पर्वत श्रृंखला की पहाडि़यां साफ दिख रही हैं।

प्रदूषण कम होने से दिख रहा ये सुंदर नजारा

बता दें सहारनपुर जिले में पिछले कई दशकों से प्रदूषण इतना कम नहीं हुआ जितना अभी हो गया हैं प्रदूषण कम होने से यहां की वायु इतनी इतनी शुद्ध हो गई जितनी की कभी यहां के लोगों ने कभी महसूस ही नहीं की। जहां पर्यावरण विभाग के अनुसार यहां का वायु प्रदूषण का स्तर 40 पहुंच गया है और प्रदूषण समाप्‍त होने के कारण हवा में मौजूद धूल के कण भी नजर नहीं आ रहे हैं जिसके कारण सहारनपुर से अब बर्फ से ढकी पहाड़ियां, पर्वत श्रृंखलाएं साफ दिखाई दे रही हैं।

 गंगोत्री और यमुनोत्री की पर्वत श्रृंखलाएं दिख रही

गंगोत्री और यमुनोत्री की पर्वत श्रृंखलाएं दिख रही

हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियाँ अब सहारनपुर से दिखाई देने लगी हैं। मौसम वैज्ञानियों ने कहा कि अभी खूबसूरत चोटियां दिख रहीं हैं। नीचे शिवालिक का जंगल है। ऊंचाई से देखेंगे तो त्रिभुज बना है तो टॉप वाला पहले दिखता है। उसके नीचे डिस्टर्बेंस रहेगा जो शिवालिक की पहाड़ी है फिर वैली दिखेगी और फिर टॉप दिखेगा। मसूरी के टॉप से गंगोत्री और यमुनोत्री की पर्वत श्रृंखला तस्वीर में दिख रही है।

पृथ्‍वी के बेहद पास से गुजर रहे उल्‍का पिंड से क्या धरती को होगा कोई नुकसान, पढ़ें NASA की ये रिपोर्टपृथ्‍वी के बेहद पास से गुजर रहे उल्‍का पिंड से क्या धरती को होगा कोई नुकसान, पढ़ें NASA की ये रिपोर्ट

वीडियो में देखें वो नजारा जब विशालकाय उल्का पिंड पृथ्‍वी के बेहद करीब से गुजरा, जानें क्या कोई आवाज सुनाई दी?वीडियो में देखें वो नजारा जब विशालकाय उल्का पिंड पृथ्‍वी के बेहद करीब से गुजरा, जानें क्या कोई आवाज सुनाई दी?

saharanpur
Comments
English summary
This beautiful view shown in lockdown, beautiful mountain ranges visible from Saharanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X