क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रायपुर से दिल्ली तक घबराई कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में भी होंगे MP और राजस्थान जैसे हालात: BJP नेता बृजमोहन अग्रवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी रायपुर से लेकर दिल्ली तक घबराई हुई है जल्द ही छत्तीसगढ़ में भी मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राजनीतिक हालात पैदा हो सकती हैं। यह कथन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के हैं जिन्होंने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। बृजमोहन अग्रवाल ने अपने बयान में कांग्रेस के विधायकों में असंतोष का कारण पूछा है, बीजेपी नेता ने कहा कि असंतोष के चलते ही राज्य में जल्दबाजी में संसदीय सचिवों की नियुक्ति की गई है।

Recommended Video

BJP नेता Brijmohan Agrawal का बयान,छत्तीसगढ़ में भी होंगे एमपी,राजस्थान जैसे हालात | वनइंडिया हिंदी
मध्य प्रदेश और राजस्थान में क्या हुआ?

मध्य प्रदेश और राजस्थान में क्या हुआ?

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में सत्ता खोने और राजस्थान में सचिन पायलट के बागी तेवर के बाद गहलोत सरकार पर सियासी संकट मंडराने लगा था। हालांकि राजस्थान में कांग्रेस अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही लेकिन मध्य प्रदेश में बहुत ना होने के चलते पार्टी को सत्ता बीजेपी के हाथ में सौंपनी पड़ी थी। बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि दो राज्यों में सियासी संकट झेलने के बाद अब कांग्रेस छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को लेकर डरी हुई है।

भाजपा नेता ने किया बड़ा दावा

भाजपा नेता ने किया बड़ा दावा

भाजपा नेता बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में जल्दबाजी में संसदीय सचिवों की नियुक्ति की गई है तथा इसी तरह आयोग, निगम और मंडल में नियुक्तियां की जा रही है। कांग्रेस के विधायको में काफी असंतोष है इसलिए पार्टी को डर है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे हालात छत्तीसगढ़ में भी ना हो जाए। बृजमोहन ने आगे कहा, 'कांग्रेस पार्टी में कोई नेतृत्व नहीं है, उनका नियंत्रण समाप्त हो गया है और यह घबराहट का परिणाम है कि पार्टी अब गलत निर्णय ले रही है।'

दिग्विजय सिंह ने भी किया पलटवार

दिग्विजय सिंह ने भी किया पलटवार

बृजमोहन ने दावा करते हुए कहा कि जो राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुआ है वह छत्तीसगढ़ में भी होना तय है। क्योकिं कांग्रेस जो रणनीति अपना रही है उससे असंतोष बढ़ेगा। बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी पलटवार किया है। बुधवार को रायपुर पहुंचे दिग्विजय ने सवाल करते हुए कहा कि क्या बीजेपी और बृजमोहन अग्रवाल नीलामी करने बैठे हैं। उन्होंने कहा, 'बीजेपी और बृजमोहन अग्रवाल के पास इतना पैसा आ गया कि वह जिस तरह से नीलामी होती है, नीलामी करने बैठे हैं।'

15 विधायक संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त

15 विधायक संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त

राजस्थान की सियासी संकट पर सवाल पूछने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह राजस्थान के प्रभारी नहीं है और ना ही जयपुर गए हैं, इसलिए उन्हें वहां के बारें में कोई खबर नहीं है। बता दें कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 विधायकों को संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया है। भूपेश बघेल सरकार के मुताबिक यह नियुक्ति मंत्रियों को उनके संसदीय कार्यों में सहयोग देने के लिए हुई है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों में असंतोष का दावा किया है।

यह भी पढ़ें: पायलट-विश्वेन्द्र को हटाए जाने के बाद राजस्थान के गुर्जर-जाट बाहुल्य इलाकों में दंगा नियंत्रण फाॅर्स तैनात

Comments
English summary
Congress panics from Raipur to Delhi Things like MP and Rajasthan will also happen in Chhattisgarh BJP leader Brijmohan Agrawal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X