क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ठगी को अंजाम देने वाले बदमाश को 'तोंद' ने पकड़वाया, जानिए क्या है पूरा मामला

Google Oneindia News

दिल्ली। दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में मोटू-पतलू बदमाशों द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। ये दोनों एक शख्स को डेढ़ लाख का लालच देकर अपनी बातों में उलझा रहे थे। लेकिन शख्स ने समझदारी से काम लिया और दोनों बदमाश अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो पाए, उनके में एक बदमाश को पकड़ लिया गया। तोंदू बदमाश भारी-भरकम वजन के कारण भाग नहीं सका जबकि उसका दूसरा साथी जो पतला था, भाग निकला।

thief was not able to run as he was fat, caught

तोंदू बदमाश के पकड़े जाने के बाद पुलिस को बुलाया गया। जहां से पुलिस उसे लाहौरी गेट थाने ले जाकर पूछताछ की। उसके पास से असली नोटों के बीच कागज की रद्दी मिली। इसी प्रकार ये बदमाश ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस अब दूसरे बदमाश की तलाश चल रही है। पूरा मामला चांदनी चौक इलाके के कैनरा बैंक के बाहर का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सीलमपुर निवासी राज कुमार पासवान चांदनी चौक स्थित केनरा बैंक के अपने अकाउंट से चेक से कैश निकालने पहुंचे थे। उसी वक्त दो शख्स वहां आए जिनमें एक मोटा और पतला का था। दुबला-पतला शख्स बगल में बैठ गया जबकि तोंदू शख्स उसे कवर करते हुए वहीं खड़ा हो गया। फिर बगल वाले ने धीरे से कहा कि वो मालिक का 1.75 लाख रु चुराकर ले आया है और उसके पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है।

राजकुमार पासवान को बहलाते हुए उसने अकाउंट में पैसे जमा करने की पेशकश की और कहा कि 50 हजार वो रख ले बाकी रकम वो बाद में ले लेगा। राजकुमार ने काउंटर से 20 हजार रुपए निकाले और दोनों के साथ बाहर आ गए। तभी पतले शख्स ने रुमाल में लिपटे रुपयों को 1.5 लाख बताकर दिया और अपनी बातों में फंसाकर 20 हजार ले लिए। कुछ देर में राजकुमार को शक हुआ और जैसे ही रुमाल खोला तो 500 के नोटों के बीच अखबारों की कतरनें लगाई गई थीं। राजकुमार जैसे ही उनको पकड़ने दौड़ा ,पतला युवक तो भाग निकला लेकिन मोटा युवक भाग नहीं सका और वो पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर को लेकर विहिप ने बुलाई देशभर के संतों की बैठक, कारसेवा का कर सकते हैं ऐलान

Comments
English summary
thief was not able to run as he was fat, caught
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X