क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चोरों ने उड़ाया हैदराबाद के निजाम का 50 करोड़ का टिफिन, उसी टिफिन में खाते थे खाना

Google Oneindia News

हैदराबाद। हैदराबाद के निजाम के म्यूजियम से चोरी हुईं करोड़ों की चीजें वापस आ गईं हैं। मुंबई के फाइव स्टार होटल से दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों ने हीरे-जवाहरात से जड़ा डिब्बा और कप चुराया था। बता दें कि हैदराबाद के निजाम की एक हफ्ते पहले गायब हो गई थी। गायब हुआ टिफिन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 50 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। हैदराबाद टास्क फोर्स ने मुंबई से हीरा जड़ा सोने का टिफिन बॉक्स और सोने का टी कप बरामद कर लिया है। हैदराबाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन किया था।

तीन खानों वाले इस टिफिन बॉक्स का वजन 2 किलोग्राम है

तीन खानों वाले इस टिफिन बॉक्स का वजन 2 किलोग्राम है

बताया जा रहा है कि, चोरी हुए टिफिन बॉक्‍स और चाय का कप बेशकीमती थे, इसका इस्‍तेमाल हैदराबाद के अंतिम निजाम मीर उस्‍मान अली खान, आसफ जाह सप्‍तम ने किया था। तीन खानों वाले इस टिफिन बॉक्स का वजन 2 किलोग्राम है और इसमें हीरे व रूबी जड़े हुए हैं। चोरों ने दो सितंबर की रात म्यूजियम से हीरे जड़े दो किलोग्राम वजनी सोने का एक टिफिन और माणिक, हीरा व पन्ना जड़ित एक कप, एक थाली और एक चम्मच चुरा कर मुंबई भाग गए थे और वहां एक लग्जरी होटल में छुपे हुए थे।

चोर बेशकीमती टिफिन में रोज खाना खाया करते थे

चोर बेशकीमती टिफिन में रोज खाना खाया करते थे

पुलिस ने उन चोरों का पता लगाने के लिए 15 स्पेशल टीम गठित की थी, जिसने उन्हें मुंबई से धर दबोचा और चोरी हुए सारे सामान भी बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि ये चोर सातवें निज़ाम की इस बेशकीमती टिफिन में रोज खाना खाया करते थे। आरोपी बीते दो सितंबर को हैदराबाद की पुरानी हवेली स्थित म्यूजियम में एक वेंटिलेटर साफ्ट के जरिये घुसे थे। वे लोहे की एक छड़ हटाकर उस जगह घुस गए जहां बेशकीमती खजाना रखा था।

सुबह की अजान सुन भावुक हुए चोर

सुबह की अजान सुन भावुक हुए चोर

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक वे वहां रखी सोने के आवरण वाली कीमती कुरान को भी उठाने वाले थे कि तभी उनके कानों में सुबह की अजान की आवाज पड़ी और वे भावुक हो गए और उन्होंने पवित्र ग्रंथ चोरी नहीं किया। बता दें कि इस म्‍यूजियम में वर्तमान समय में 450 चीजें प्रदर्शित की गई हैं, जिसमें से कई निजाम सप्‍तम और मीर महबूब अली खान की हैं। इन सामानों की अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत 250 से 500 करोड़ रुपये के बीच है।

<strong>200 करोड़ खर्च कर सरकार इंजीनियरों से ना करा सकी जो काम, पांचवीं पास ने कर दिखाया</strong>200 करोड़ खर्च कर सरकार इंजीनियरों से ना करा सकी जो काम, पांचवीं पास ने कर दिखाया

Comments
English summary
Thief Used Hyderabad Nizam's Gold Tiffin Box To Eat Every Day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X