क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: दुबले पतले चोर ने मोटे होने के लिए लूट लिए प्रोटीन के डिब्बे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। घर और दुकान में चोरी की खबर सुनते ही दिमाग में सबसे पहले सवाल आता है कि चोर कितने रुपए ले गए या कितना सामान ले गए? लेकिन दिल्ली के रोहणी में चोरी की एक अनोखी खबर सामने आई है। चोरों ने दिनदहाड़े एक प्रोटीन शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वह अपने साथ प्रोटीन के डिब्बे चोरी करके ले गए। दरअसल चोर अपनी दुबले-पतले शरीर से परेशान था। मोटे होने के लिए उसे किसी ने बताया था कि वह प्रोटीन का इस्तेमाल करे।

gun

इसके बाद आरोपी ने दिल्ली के रोहणी इलाके में सेक्टर 8 की शॉप में लूट को अंजाम दिया। सोमवार दोपहर अंकुश दुकान में थे। इसी दौरान दुबला-पतला आरोपी आया और बॉडी बनाने का पाउडर मांगा। अंकुश ने समझाया कि ऐसे प्रोटीन लेना सेहत के लिए नुकसानदायक है और उन्होंने आरोपी से जिम ट्रेनर की सलाह लेने को कहा। आरोपी ने जिद की, लेकिन अंकुश के अड़े रहने पर वह चला गया। बता दें कि, चोर को उसके किसी दोस्त ने प्रोटीन खाने का आइडिया दिया था।

थोड़ी देर में आरोपी लौटा और अंकुश से प्रोटीन के ब्रैंड लिखकर देने को कहा। जब अंकुश उसके लिए कागज पर ब्रैंड लिख रहा था , तभी उसने पिस्टल निकाली और उसकी कनपटी पर सटा दी और दोस्तों के साथ मिलकर प्रोटीन पैकेट और दवाएं लेकर फरार हो गए।

दुकान मालिक के मुताबिक, चोर देखने में काफी दुबला-पतला था। अनुमान के मुताबिक चोरी करने वाले युवक का वजन 35 किलो के आसपास रहा होगा। चोरी करते पकड़े जाने के डर से, युवक दुकान में लगे CCTV की DVR (रिकॉर्डर) भी अपने साथ ले गया।

<strong>ईदी के लिए मां से लड़ने वाली पाकिस्तानी बच्ची ने अब गुल्लक में बताया करप्शन का पैसा, वीडियो वायरल</strong>ईदी के लिए मां से लड़ने वाली पाकिस्तानी बच्ची ने अब गुल्लक में बताया करप्शन का पैसा, वीडियो वायरल

Comments
English summary
thief robbed protein shop for body building in rohini delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X