क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कृषि बिल के विरोध में मोगा रैली में बोले सिद्धू- अमेरिका की असफल प्रणाली थोपने की कोशिश कर रही सरकार

Google Oneindia News

मोगा। पंजाब में कृषि बिलों को लेकर लगातार किसानों का विरोध जारी है। मोगा में राहुल गांधी भी किसानों की रैली में शामिल हुए। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू काफी दिनों बाद दिखाई दिए। उन्‍होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'वे अमेरिका का फेल सिस्टम हम पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं। पूंजीपति देश को चला रहे हैं। हम पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं। पूंजीवादी इस देश को चला रहे हैं। किसानों को मिलने वाले लाभ को 'सब्सिडी' का लेबल लगाया जाता है, जबकि अमीरों को दिए गए लाखों रुपये की छूट को इंसेटिव कहा जाता है।'

कृषि बिल के विरोध में मोगा रैली में बोले सिद्धू- अमेरिका की असफल प्रणाली थोपने की कोशिश कर रही सरकार


वहीं सिद्धू ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार से कई सवाल उठाए और पूछा कि वो किसानों के लिए क्या कर रही है। नवजोत सिद्धू ने हिमाचल सरकार की मिसाल देते हुए कहा कि अगर हिमाचल सरकार किसानों को सेबों पर एमएसपी दे सकती है तो फिर पंजाब सरकार क्यों नहीं। दालों को बाहरी राज्यों से मंगवाया जाता है, अगर अपने ही किसान पंजाब मे दालों की खेती करें और उसमें से तेल निकालें तो किसानों को भी लाभ होगा और उसका सीधा फायदा किसानों को ही जाएगा। उन्होने पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारें पीठी दिखाने के लिए नहीं होती है और राज्यों के पास अधिकार होता है कि वो अपना अलग से कानून बनाकर उसे अपने राज्य में लागू करें और कानून का सहारा लेकर इस काले कानून को न मानें।

उन्होनें कहा कि इस कानून के खिलाफ राष्ट्रपति के पास भी जाएं, अगर वो फिर भी इस बिल को रद्द नहीं करते तो राज्य अपने स्तर पर नए कानून बनाकर अपने राज्य को इस जंजाल से बचा सकते हैं। सरकारें दिखावे के लिए नहीं होती। आज हम जो काते हैं, वहीं यहां उगाते हैं। सरकार आटा-दाल स्कीम के लिए बाहरी राज्यों से दालें मंगवाते हैं, हम यहीं पर सबकुछ उगाएं ताकि हम अपने पैरों पर खुद खड़ें हों। किसान यूनियन कॉपरेट नाएं और एकजुट हों तो हम एकसाथ अपने दाम पर फसल बेच सकते हैं। पंजाब एकता किसान एकता का नारा लगाते हुए सिद्दू ने कहा कि मैं पहले ही इस बात का सुझाव मीटिंग में दे चुका हूं।

Recommended Video

Punjab के Moga में बोले Rahul Gandhi, किसानों को खत्म करना चाहती है सरकार | वनइंडिया हिंदी

तबीयत बिगड़ने के बाद रामविलास पासवान के दिल का हुआ ऑप्रेशन, बेटे चिराग ने दी जानकारीतबीयत बिगड़ने के बाद रामविलास पासवान के दिल का हुआ ऑप्रेशन, बेटे चिराग ने दी जानकारी

Comments
English summary
They are trying to impose America's failed system on us, Capitalists are running this country: Navjot Singh Sidhu.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X