क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WOMENS DAY: इन महिलाओं को मिला नारी शक्ति सम्‍मान, पीएम मोदी भी करेंगे मुलाकात

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रसाल 2019 के नारी शक्ति पुरस्कार के लिए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान के लिए 16 महिलाओं को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजिच किया गया।

Recommended Video

International Womens Day : President Ram Nath Kovind ने 16 Women को किया सम्मानित |वनइंडिया हिंदी
इन्‍हें मिला नारी शक्ति सम्‍मान

इन्‍हें मिला नारी शक्ति सम्‍मान

नारी शक्ति पुरस्कार जीतने वाली महिलाओं में शामिल हैं, 104 साल की धाविका मन कौर। इसके अलावा, अंजू रानी जॉय जो विकलांग होने के बावजूद विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली है। उसे भी नारी शक्ति सम्‍मान आज दिया गया है। अंजू रानी केरल के कोच्चि की रहने वाली हैं जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर जार लिफ्टिंग करती हैं। आपको बता दें कि महिलाओं के लिये इसे देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान माना जाता है। इनके अलावा साल 2018 में एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट्स के रूप में तैनात हुईं मोहना जितरवाल, अवनी चतुर्वेदी और भावना कांत को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 2018 में मिग-21 विमान की पहली उड़ान भरने वाली ये पायलट्स कहती हैं, 'हम देश की सेवा के लिए काफी मेहनत और तैयारी कर रही हैं, हमें अभी बहुत कुछ हासिल करना है।'

अंजू रानी जॉय के पास है ये विश्व रिकॉर्ड

केरल के कोच्ची की रहने वाली अंजू रानी जॉय जो व्हीलचेयर पर रहने को मजबूर हैं लेकिन उनके पास जार उठाने का विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा, 'मुझे बुरा लगा कि मैं सबसे अलग हूं लेकिन इसके बाद मैंने अपने भविष्य के बारे में सोचा और इस तरह चीजें बदलने लगीं। जार को उठाना पहला कदम था। मैंने यह साबित किया है कि कुछ भी असंभव नहीं होता है।'

तेलंगाना की भूदेवी को भी मिलेगा ये सम्‍मान

तेलंगाना की भूदेवी को आज राष्ट्रपति नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। उन्हें यह सम्मान आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं की मदद करके उनमें उद्यमशीलता का विकास करने के लिए दिया जाएगा।

जम्‍मू कश्‍मीर की आरफा भी होंगी सम्‍मानित

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की आरफा जान को आज राष्ट्रपति राज्य के खत्म होते शिल्प के पुनरुद्धार में अहम भूमिका निभाने के लिए नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा, 'अपने पिता और पति के समर्थन की वजह से मैं रूढ़िवादी समाज से लड़ने और इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रही हूं।'

मन कौर ने किया है ये करिश्‍मा

कौर 2017 में आकलैंड में विश्व मास्टर्स खेलों में 100 मीटर की दौड़ जीतकर सुर्खियों में आयी थी। उनके नाम पर कई रिकार्ड दर्ज है। उन्होंने पोलैंड में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स में ट्रैक एवं फील्ड में चार स्वर्ण पदक जीते थे।

एवरेस्‍ट पर पांच दिन में दो बार चढ़ाई की अंशु ने

अंशु जमसेनपा, भारत की पहली महिला पर्वतारोही हैं जिन्होंने माउंट अवरेस्ट पर पांच दिन में दो बार चढ़ाई की है। उन्होंने कहा, 'मुझे शुरुआत में किसी का साथ नहीं मिला था लेकिन मैंने अपनी मेहनत से परिवार को धीरे-धीरे मना लिया। आपको खुद में विश्वास करना होगा और सशक्त होने के लिए आश्वस्त रहें।'

तो क्‍या सुनियोजित थी दिल्‍ली हिंसा, पुलिस पर हमले से पहले दंगाइयों ने तोड़ दिए थे CCTV कैमरे, फुटेज आया सामनेतो क्‍या सुनियोजित थी दिल्‍ली हिंसा, पुलिस पर हमले से पहले दंगाइयों ने तोड़ दिए थे CCTV कैमरे, फुटेज आया सामने

Comments
English summary
These women of excellence honoured with Nari Shakti Puraskar by perisdent.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X