क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले 48 घंटों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने मानसून पर की बड़ी भविष्यवाणी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में गर्मी अपने चरम पर है, लोग बहुत उत्सुकता से मानसून का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बारिश को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक भारत के कई राज्यों मे अगले 24 घंटे से लेकर आने वाले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश की आशंका है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उप-हिमालयी राज्यों पश्चिम बंगाल, सिक्किम, और मेघालय में भी भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा आगले दो दिनों में पूर्वोत्तर भारत और इससे सटे पूर्वी राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

गौरतलब है कि मानसून कई राज्यों में दस्तक दे चुका है जिसके परिणाम स्वरूप लोगों को भीषड़ गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, और मेघालय समेत कई राज्यों मे रविवार से ही बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है, इन राज्यों में पहले दिन 15 एमएम बारिश और अगले दिन 30 एमएम बारिश होनी की आशंका जताई गई है। वहीं इस सप्ताह के दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है ।

अगले 4 से 5 दिन में गरज के साथ बारिश

आईएमडी के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश यानि की भारी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही आईएमडी ने अगले 2-3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की आशंका जताई है। इस दौरान हवा की रफ्तार भी काफी तेज हो सकती है। मौसम विज्ञान के मुताबिक आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है।

यूपी में 30 जून के बाद बदलेगा मौसम

यूपी में 30 जून के बाद बदलेगा मौसम

बता दें कि भारत के उत्तर प्रदेश में 15 जून से मानसून दस्तक दे चुका है और वहां के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून प्रदेश के अधिकतर इलाकों तक पहुंच गया है और जल्द ही बाकी बचे हिस्सों में भी सक्रिय हो जाएगा। अभी तक के अनुमान के मुताबिक पिछल एक हफ्ते से जारी बारिश का सिलसिला 30 जून के बाद थोड़ा थमेगा। कहा, 30 जून से प्रदेश में मौसम फिर बदलेगा।

बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

उमस और भीषण गर्मी से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली है, वहीं बिहार के 18 जिलों में खास तौर पर एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में अत्यधिक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना समेत 18 जिलों में खास तौर पर एहतियात बरतने की सलाह दी है। दरअलस, इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की है। साथ ही लोगों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

पिछले साल देरी से आया था मॉनसून

पिछले साल देरी से आया था मॉनसून

आईएमडी के मुताबिक पिछले साल मॉनसून 2 हफ्ते लेट पहुंचा था और देश में जून के बारिश 33 फीसदी कमी के साथ रिकॉर्ड की गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक साल 2019 तक देशभर 15 जुलाई तक मॉनसून पहुंचता था, लेकिन आगे खिसकर 8 जुलाई तक पहुंच गया था। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल देश में अच्छी बारिश होगी और किसानों के चेहरे पर खुशी लौटेगी।

आसमान से गिरने वाली बिजली को क्या कहते हैं?

आसमान से गिरने वाली बिजली को क्या कहते हैं?

बता दें कि मानसून में बिजली गिरने की बहुत सी घटनाएं सामने आती हैं। गुरुवार को यूपी-बिहार में ऐसे ही आकाशीय बिजली ने 100 से ज्यादा लोगों की जान ले ली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन आकाशीय बिजली को क्या कहा जाता है? तीव्र आवाज के साथ आसमान से गिरने वाली बिजली को 'तड़ित' कहा जाता है, जब आसमान में बादलों के बीच टक्कर होती है तो एक विद्युत आवेश पैदा होता है, जिसकी तीव्रता बहुत ज्यादा होती है, इसमें सूर्य के प्रकाश से भी ज्यादा गर्मी और तेज होता है और जब यह धरती पर गिरती है तो इसमें तेज प्रकाश चमकता है, जिसे कि आकाशीय बिजली की संज्ञा दी जाती है, जो कि जहां गिरती हैं, वहां सबकुछ जलाकर राख कर देती हैं।

Recommended Video

Bihar: Heavy Rain से कई जिलों में भरा पानी, Weather Department ने जारी किया Alert | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें: आगरा समेत यूपी के इन जिलों में आंधी और बारिश के आसार, गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका

Comments
English summary
These states will get rains in the next 48 hours IMD big predicts on monsoon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X