क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LOCKDOWN के बीच भारत में इन कंपनियों ने दिया 25% तक इन्क्रीमेंट, WFH करने का भी एलाउंस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के चलते एक तरफ जहां तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती और छंटनी के दौर से गुजर रही हैं। वहीं, फ्रेंच की टेक कंपनी कैपजेमिनी, भारत पे और कॉग्निजेंट जैसी आईटी कंपनियों ने पदोन्नति और वेतन में वृद्धि की घोषणा करके हैरान कर दिया है।

salary

बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी कैपेजेमिनी कर्मचारी कल्याण सुनिश्चित करने के लिए अप्रैल माह में अपने 70 फीसदी कर्मचारियों को पदोन्नति और उनके वेतन में सिंगल डिजिट बढ़ोतरी देने का फैसला किया है और यह वेतन वृद्धि संगठन के बाकी हिस्सा में आगामी एक जुलाई से प्रभावी होगी।

Covid19 वॉरियर्स: 'मैं स्वाद या गंध पहचानने असमर्थ थी' रिकवर हुई महिला ने इंस्टाग्राम पर साझा किया दर्द!Covid19 वॉरियर्स: 'मैं स्वाद या गंध पहचानने असमर्थ थी' रिकवर हुई महिला ने इंस्टाग्राम पर साझा किया दर्द!

salary

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में लगभग 1.5 लाख लोगों को रोजगार देने वाली कैपजेमिनी ने सभी कर्मचारियों को कंपनी में बरकरार रखा हुआ है (बिना बिल वाले प्रोजेक्ट्स) और समय पर उनकी वेतन का भुगतान किया है।

salary

कंपनी के सीईओ अश्विन यार्डी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कैपजेमिनी वेतन में कटौती नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "ए और बी ग्रेड (84,000 कर्मचारी) के सभी कर्मचारियों को उनकी सैलरी में बढ़ोतरी मिल गई है और अन्य को हमारी योजना के अनुसार वेतन वृद्धि मिलेगी।"

 महामारी के बीच ऑनलाइन आर्डर में आई तेजी, अमेज़न 75,000 नए कर्मचारियों की करेगा भर्ती महामारी के बीच ऑनलाइन आर्डर में आई तेजी, अमेज़न 75,000 नए कर्मचारियों की करेगा भर्ती

salary

गौरतलब है कैपजेमिनी में पदोन्नति चक्र 1 जुलाई से प्रभावी होगा। कंपनी ने कहा कि उसने मार्च पेरोल के साथ पात्र कर्मचारियों को परिवर्तनीय भुगतान किया था। यार्डी ने कहा, "यह गंभीर समय है और ऐसे समय पर समयरेखा का सवाल नहीं है, बल्कि सवाय है कि ऐसे समय में आपका व्यवसाय कैसे विकसित होगा,"

salary

उल्लेखनीय है कैपजेमिनी इंडिया ने 2.5 करोड़ यूरो का एक आपातकाल कोष भी स्थापित किया है, जिसका उपयोग उसके कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए किया जाएगा।

लॉकडाउन-2: प्रशांत किशोर उर्फ PK ने पूछा, 'क्या केंद्र सरकार के पास कोई प्लान-B है?'लॉकडाउन-2: प्रशांत किशोर उर्फ PK ने पूछा, 'क्या केंद्र सरकार के पास कोई प्लान-B है?'

कैपजेमिनी ने अप्रैल माह में अपने 70 फीसदी कर्मचारियों को देगी पदोन्नति

कैपजेमिनी ने अप्रैल माह में अपने 70 फीसदी कर्मचारियों को देगी पदोन्नति

फ्रांसीसी टेक कंपनी कैपजेमिनी ने अप्रैल माह में अपने 70 फीसदी कर्मचारियों को पदोन्नति और उनके वेतन में 25 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में लगभग 1.5 लाख लोगों को रोजगार देने वाली कैपजेमिनी ने सभी कर्मचारियों को कंपनी में बरकरार रखा हुआ है और समय पर उनकी वेतन का भुगतान किया है।

कैपजेमिनी इंडिया ने कर्मचारी योगदान के माध्यम 40 लाख अतिरिक्त दिए हैं

कैपजेमिनी इंडिया ने कर्मचारी योगदान के माध्यम 40 लाख अतिरिक्त दिए हैं

फ्रेंच आईटी फर्म ने चिकित्सा कर्मियों, पुलिस और कोरोनोवायरस से लड़ने वाले अन्य फ्रंटलाइन स्टाफ के लिए फेसमास्क की सहायता के लिए कर्मचारी योगदान के माध्यम से 40 लाख रुपए का अतिरिक्त भुगतान भी किया है। कैपजेमिनी इंडिया ने अपने सीएसआर भागीदारों के माध्यम से कहा कि यह प्रवासियों और दैनिक वेतन भोगियों तक भी पहुंच रहा था, जिन्हें वह ड्राई और कुक्ड राशन भी प्रदान कर रहा था।

कैपजेमिनी ने ऐसे कर्मचारियों को 10,000 के नकद भत्ते भी दे रही है

कैपजेमिनी ने ऐसे कर्मचारियों को 10,000 के नकद भत्ते भी दे रही है

भारत में भारी उपस्थिति के साथ फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय आईटी कैपजेमिनी ने ऐसे कर्मचारियों को 10,000 के नकद भत्ते भी दे रही है, जो स्थानांतरित नहीं हो सके और बिना आवास के फंसे हुए हैं। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सोशल वर्क फ्रॉम होम वाले कर्मचारियों का शिफ्ट अलाउंस 'को भी आगे बढ़ाया जाएगा।

BharatPe ने लॉकडाउन के बीच वेतन में 20 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की

BharatPe ने लॉकडाउन के बीच वेतन में 20 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की

डिजिटल भुगतान स्टार्टअप BharatPe ने भी अपने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का फैसला किया। कंपनी ने कहा कि दो दिन पहले कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के लिए जारी मूल्यांकन को बंद कर दिया था, लेकिन अब कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 20 फीसदी की बढ़ोतरी दे दी है।

कॉग्निजेंट ने अप्रैल माह के लिए 25 फीसदी अधिक वेतन देने की घोषणा की

कॉग्निजेंट ने अप्रैल माह के लिए 25 फीसदी अधिक वेतन देने की घोषणा की

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय आईटी कॉग्निजेंट ने भी कहा है कि वह सहयोगी स्तर तक के लोगों के लिए वेतन में वृद्धि करेगा, जो भारत में उसके 200,000 मजबूत कर्मचारियों का लगभग दो-तिहाई है। महामारी के दौरान कमर्चारियों के कंपनी प्रति कृतज्ञता अथवा उनके लगातार प्रयासों के रूप में कॉग्निजेंट ने भारत और फिलीपींस में अपने कर्मचारियों के लिए अप्रैल के महीने के लिए उनके आधार वेतन पर 25 फीसदी अधिक वेतन देने की घोषणा की है ।

Comments
English summary
The multinational IT company Capgemini has decided to give 70 per cent of its employees promotions and single digit increases in their salaries in the month of April to ensure employee welfare and this increment will be effective from July 1 in the rest of the organization. IT companies such as Bharat Pay and Cognizant have announced a 20 per cent increase in promotions and salaries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X