क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये हैं वो Exit Polls जो मान रहे हैं बिहार में फिर से आ रहे हैं नीतीशे कुमार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर एक ओर जहां लगभग सारे एग्जिट पोल महागठबंधन की सरकार बिहार में बना रहे हैं, तो कुछ ऐसे एग्जिट पोल हैं, जो बिहार में एक बार सत्तारूढ़ एनडीए की सरकार को बहुमत के जादुई आंकड़ों तक पहुंचती हुई दिखा रहे हैं। शनिवार शाम को जैसी ही बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हुए टीवी न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल की बाढ़ आ गई। तो आइए जानते हैं कि आ चुके लगभग सारे एग्जिट पोल में किसमें एनडीए को बढ़त लेता हुआ दिखा रहा है।

Recommended Video

Bihar Exit Poll 2020: बिहार में किसकी बन रही है सरकार ? | वनइंडिया हिंदी
nda

India Today-Axis My India Exit Poll: चंपारण की 18 सीटों में से 10 सीट जीत सकता है महागठबंधनIndia Today-Axis My India Exit Poll: चंपारण की 18 सीटों में से 10 सीट जीत सकता है महागठबंधन

न्यूज एक्स (newsX) के एग्जिट पोल में एनडीए को सर्वाधिक 124 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि महागठबंधन के खाते में सिर्फ 107 सीटें ही आती दिखाई दे रही हैं। वहीं, एलजेपी 2 और अन्य के हिस्से में 10 सीटें आ सकती हैं।

NDA

Bihar Exit Poll 2020: महिला वोटरों में भी आगे निकले तेजस्वी, चिराग तीसरे नंबर परBihar Exit Poll 2020: महिला वोटरों में भी आगे निकले तेजस्वी, चिराग तीसरे नंबर पर

न्यूज एक्स के बाद दैनिक भास्कर एग्जिट पोल में स्पष्ट रूप से एनडीए को विजेता घोषित किया है, जिसमें एनडीए को 120-122 सीटें दी गई हैं, जो जादुई आंकड़े को छू रहा है। यह एकलौता एग्जिट पोल है, जिसने महागठबंधन को 71-81 सीटें दी हैं, जो बाकी एग्जिट पोल के मुकाबले चौंकाऊ हैं। दैनिक भास्कर एग्जिट पोल में चिराग पासवान की एलजेपी को सर्वाधिक 12-23 और अन्य को 19-27 सीटें मिलने का अनुमान है।

NDA

ये हैं वो Exit Polls जो बिहार में बनवा रहे हैं तेजस्वी यादव सरकारये हैं वो Exit Polls जो बिहार में बनवा रहे हैं तेजस्वी यादव सरकार

टाइम्स नाउ के पोल्स के मुताबिक बिहार में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। उसने एनडीए को 116 सीटें, महागठबंधन को 120 सीटें , एलजेपी के 1 सीट और अन्य के खाते में 6 सीटें दी हैं। सर्वे के मुताबिक एनडीए को 37.70 फीसदी वोट मिले हैं, तो महागठबंधन को उसे 36.30 फीसदी मत मिले हैं। वहीं एलजेपी को 8.50 फीसदी और अन्य को 17.50 फीसदी मत मिले हैं। टाइम्स नाउ और सीवोटर के सर्वे में एनडीए के दलों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है और उसे 70 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। वहीं जेडीयू को 42, हम को 2 और वीआईपी को 2 सीटें मिल रही हैं।

NDA

EXIT POLL: 18-35 साल के करीब आधे वोटर्स को पसंद आया 'जंगलराज का युवराज'EXIT POLL: 18-35 साल के करीब आधे वोटर्स को पसंद आया 'जंगलराज का युवराज'

न्यूज 24-सी वोटर न्यूज 24-सी वोटर के अनुसार भी महागठबंधन को एनडीए की तुलना में ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। महागठबंधन को 120 सीटें जबकि एनडीए को 116 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। चिराग पासवान की पार्टी को केवल 1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है तो वहीं अन्य के खाते में 6 सीटें जा सकती हैं।

nda

India Today-Axis My India Exit Poll: चंपारण की 18 सीटों में से 10 सीट जीत सकता है महागठबंधनIndia Today-Axis My India Exit Poll: चंपारण की 18 सीटों में से 10 सीट जीत सकता है महागठबंधन

TV9 भारतवर्ष एग्जिट पोल एनडीए के खाते में 110-120 सीटें और महागठबंधन को 115 से 125 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं एलजेपी को 3-5 और अन्य के खाते में 10-15 सीटें जाने का अनुमान है। पहले चरण की 71 सीटों में से NDA को 30 और महागठबंधन को 40 सीटें मिल रही हैं। वहीं एक सीट अन्य के खाते में जा रही है। दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जिसमें से 50 सीटों पर NDA की जीत होती दिख रही है। तीसरे चरण की 78 सीटों में से NDA 30 सीटों पर जीत रही है।

nda

IndiaToday-Axis Exit poll: बिहार में किसकी सरकार, जानिए सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल का रिजल्टIndiaToday-Axis Exit poll: बिहार में किसकी सरकार, जानिए सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल का रिजल्ट

एबीपी न्यूज- सीवोटर के सर्वे में NDA को 104-128, महागठबंधन को 108-131 सीटें, जो कमोबेश बराबर है। यह मत भूलिए कि यह महज अनुमान है और सीटें ऊपर नीचे हो सकती है। एबीपी एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को अनुमानित 104 से 128 सीटों में से जेडीयू को 38 से 46 सीटें और भाजपा को 66 से 74 सीटें मिल सकती हैं। वहीं वीआई को 0 से 4 और जीतन राम मांझी की हम को भी 0 से 4 सीटें मिल सकती हैं। इनके अलावा 6 से 13 सीटें लेफ्ट पार्टियों के खाते में जा सकती हैं।

NDA

Bihar Exit Poll: भाजपा के बागियों ने LJP के जरिये NDA को किया भारी नुकसान, भोजपुर में महज 9 सीटेंBihar Exit Poll: भाजपा के बागियों ने LJP के जरिये NDA को किया भारी नुकसान, भोजपुर में महज 9 सीटें

वहीं, इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया और रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया ने एनडीए जहां सिर्फ 69 से 91 सीटें दी हैं, तो रिपब्लिक भारत ने 91-117 सीटें दी हैं, जबकि टूडेज चाणक्य ने एनडीए को महज 55 सीटें दी हैं और महागठबंधन को 180 सीटें दी है। तीनों एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार नीतीश कुमार की सत्ता से विदाई तय है।

NewsX Exit Poll: बिहार में NDA को मिल रहीं 120+ सीटें, जानिए तेजस्वी लहर का कैसा रहा असरNewsX Exit Poll: बिहार में NDA को मिल रहीं 120+ सीटें, जानिए तेजस्वी लहर का कैसा रहा असर

Comments
English summary
While Bihar Assembly Elections 2020, while almost all exit polls are being formed by the Grand Alliance government in Bihar, there are some exit polls that show the once ruling NDA government in Bihar reaching the magic figure of majority. On Saturday evening, as the third phase of Bihar assembly elections 2020 ended, the exit poll flooded TV news channels. So let's know that in almost all exit polls, in which NDA is showing an edge.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X