क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कटक टी-20 मैच के बाद बने ये 5 रिकॉर्ड

रनों के लिहाज़ से यह भारत की सबसे बड़ी टी-20 जीत थी. लेकिन यह इकलौता रिकॉर्ड नहीं था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मनीष पांडेय, एमएस धोनी
Getty Images
मनीष पांडेय, एमएस धोनी

भारत ने श्रीलंका को कटक में खेले गए सिरीज़ के पहले टी-20 मैच में 93 रनों से हरा दिया.

टी-20 क्रिकेट में यह रनों के लिहाज़ से भारत की सबसे बड़ी जीत थी.

लेकिन यह इकलौता रिकॉर्ड नहीं था जो बुधवार को खेले गए मैच के बाद बना.

एक नज़र डालते हैं इस टी-20 मैच के बाद बने रिकॉर्ड्स पर:

1. भारत की सबसे बड़ी जीत

भारतीय क्रिकेट टीम
Getty Images
भारतीय क्रिकेट टीम

टी-20 क्रिकेट में जहां 160 रनों का लक्ष्य भी अच्छा माना जाता है, जीत का फ़ासला 93 रन हो तो यह बड़ा अंतर है.

इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत 90 रनों की थी जो उसने 2012 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ कोलंबो के मैदान पर अर्जित की थी.

टी-20 इतिहास में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. उन्होंने बीसमबीस क्रिकेट के शुरुआती दौर में साल 2007 में केन्या को 172 रनों के असाधारण अंतर से हराया था.

2. युजवेंद्र चहल 2017 के विकेटवीर

युजवेंद्र चहल, विराट कोहली, एमएस धोनी
Getty Images
युजवेंद्र चहल, विराट कोहली, एमएस धोनी

कटक के मैच में श्रीलंका के चार अहम खिलाड़ियों को आउट कर 'मैन ऑफ द मैच' बने युजवेंद्र चहल ने अब ख़ुद छोटे फॉरमैट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित कर दिया है. वह इस साल अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने 2017 में 10 मैच खेले हैं, जिनमें 7.28 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए हैं.

इस सूची में अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान और वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ के विलियम्स संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. दोनों के नाम 17 विकेट हैं.

3. टी-20 में सबसे ज़्यादा डिसमिसल धोनी के

महेंद्र सिंह धोनी
Getty Images
महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 मैचों में किसी भी विकेटकीपर या फील्डर से ज़्यादा खिलाड़ियों को आउट करने का रिकॉर्ड बना लिया है.

कटक के मैच में धोनी ने चार खिलाड़ियों को लपका या स्टम्प किया. इस तरह उनके डिसमिसल्स की संख्या अब 74 हो गई है, जिसमें 47 कैच और 27 स्टम्पिंग शामिल हैं.

इससे पहले पार्ट टाइम विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के नाम 72 डिसमिसल थे, जिसमें 44 कैच बतौर फील्डर, 21 कैच बतौर विकेटकीपर और 7 स्टम्पिंग शामिल थीं.

4. 1500 पार पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बने रोहित

रोहित शर्मा
Getty Images
रोहित शर्मा

इस मैच में अस्थायी कप्तान रोहित शर्मा ख़ास कमाल नहीं कर सके और महज़ 17 रन ही बना सके. लेकिन इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 1500 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए.

पहला नाम ज़ाहिर है कि विराट कोहली का है, जिनके नाम 1956 रन हैं. वह सबसे ज़्यादा टी-20 रनों का ब्रेंडन मैक्युलम का रिकॉर्ड तोड़ने से 184 रन दूर हैं.

पढ़ें: रोहित शर्मा इतनी लंबी पारियां कैसे खेलते हैं?

5. धोनी निकले रैना से आगे

एमएस धोनी, सुरेश रैना
Getty Images
एमएस धोनी, सुरेश रैना

इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी भी टी-20 रनों के मामले में सुरेश रैना से आगे निकल गए. रैना के नाम 1307 रन हैं और धोनी के नाम अब 1320 रन हो गए हैं.

धोनी टी-20 रनों की भारतीय खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
These 5 records made after the Cuttack T20 match
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X