क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पिछले 45 दिनों के अंदर दुनिया को अलविदा कह गए बॉलीवुड और टीवी जगत के ये 12 बड़े सितारे

पिछले 45 दिनों के अंदर दुनिया को अलविदा कर गए बॉलीवुड और टीवी जगत के ये 12 बड़े सितारे

Google Oneindia News

मुंबई। साल 2020 सभी के लिए बहुत ही दुखदायी साबित हो रहा है। हमारे सामने यह काल बनकर आया है। पिछले कुछ महीनों में लगातार बॉलीवुड सितारों के अलावा कई मशहूर हस्तियां हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गईं। सोमवार को जाने माने निर्देशक निशिकांत कामत भी हमें सदा के लिए छोड़ कर चले गए, वो पिछले काफी समय सेलीवर सिरोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे थे। निशिकांत कामत की मौत के अभी एक घंटे नहीं बीते थे कि प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की अमेरिका में निधन की दुख भरी खबर सामने आई। सुर सम्राट पंडित जसराज के निधन की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया। पिछले डेढ़ माह में बॉलीवुड और टीवी इंडस्‍ट्री ने 12 अपने बेहतरीन सितारे खो दिए। अपनी कला के जरिए इन मशहूर हस्तियों ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी।

सुर सम्राट पंडित जसराज

सुर सम्राट पंडित जसराज

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का सोमवार का अमेरिका में निधन हो गया । वह 90 साल के थे सोमवार को कार्डिक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ। पंडित जसराज पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ अमेरिका में ही रह रहे थे। पद्म बिभूषण जसराज भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक थे। जसराज का संबंध मेवाती घराने से रहा। शास्‍त्रीय संगीत के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए उनको पद्मविभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री से नवाजा गया। शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय स्वरों के उनके प्रदर्शनों को एल्बम और फिल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया है।

निर्देशक निशिकांत कामत

निर्देशक निशिकांत कामत

सोमवार को पंडित जसराज की मौत से ठीक पहले निर्देशक निशिकांत कामत के निधन की खबर आई । 50 वर्ष के कामत के दोनों फेफड़ों में कोरोना का संक्रमण, किडनी में सूजन थी और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण वे हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती हुए थे।'दृश्यम' , 'मदारी' जैसी फिल्म के डायरेक्टर निशिकांत ने कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था। उनके निर्देशन की पहली फिल्म 'डोंबिवली फास्ट' थी। एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में खलनायक का किरदार निभाया था। साल 2008 में फिल्म मुंबई मेरी जान से अपने डायरेक्शन से अपने करियर की शुरुआत की थी।

शायर और गीतकार राहत इंदौरी

शायर और गीतकार राहत इंदौरी

11 अगस्‍त को मशहरू शायर राहत इंदौरी भी अचानक हम सबको सदा के लिए अलविदा कह गए। कोरोना की चपेट में आने के बाद इंदौर अस्‍पताल में भर्ती करवाने के बाद लगातार दो दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। राहत इंदौरी ने देश-विदेश में एक शायर के रूप में प्रसिद्ध हासिल की लेकिन बॉलीलुड में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। राहत इंदौरी ने बॉलीवुड के कई फेमस और सुपरहिट गाने लिखे थे जो आज भी लोग गुनगुनाते हैं। राहत इंदौरी ने साल 1998 में आई बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'करीब' का 'चोरी चोरी जब नजरें मिलीं' गाना लिखा था जो आज भी सुपरहिट है।

अभिनेता जगदीप

अभिनेता जगदीप

9 जुलाई को दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया था। वैसे तो जगदीप ने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं, लेकिन सुपरहिट फिल्म शोल में सूरमा भोपाली का उनका रोल आज भी याद किया जाता है। कॉमेडी किरदार के अलावा जगदीप ने भाभी और बरखा फिल्मों में लीड रोल भी किए। जगदीप ने शम्मी कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मचारी से उन्होंने कॉमेडी किरदार की शुरुआत की थी।

कोरियोग्राफर सरोज खान

कोरियोग्राफर सरोज खान

3 जुलाई को बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। 71 वर्षीय सरोज खान ने अपने करियर में 2000 से ज्यादा गानों के लिए कोरियोग्राफी की। तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं सरोज खान के निधन पर बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा था। सरोज खान ने माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी सहित बॉलीवुड के कई कलाकारों को डांस सिखाया। सरोज खान ने 2000 से अधिक बॉलीवुड गानों को कोरियोग्राफ किया। वो 4 दशक से अधिक समय से बॉलीवुड में काम कर चुकीं हैं।

टीवी एक्‍टर समीर शर्मा

टीवी एक्‍टर समीर शर्मा

5 अगस्त को स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में काम कर चुके टीवी एक्टर समीर शर्मा को शव मुंबई स्थित उनके फ्लैट में मिला। समीर शर्मा ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'ज्योति', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे कई मशहूर सीरियल में काम किया था। इसके अलावा समीर 2014 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' में भी नजर आए थे। पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने ये आत्महत्या का ही मामला बताया था।

डिजाइनर और पूर्व मॉडल सिमर दुग्गल

डिजाइनर और पूर्व मॉडल सिमर दुग्गल

12 अगस्‍त को महज 52 साल की उम्र में जानी मानी फैशन डिजाइनर और पूर्व मॉडल सिमर दुग्गल का निधन हो गया। कैंसर से जूझ रही सिमर दुग्गज फैशन इंडस्ट्री के बड़े नामों में शामिल थीं। वो अपने नाम से एथनिक ड्रेस की रेंज चलाती थीं। उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों के लिए कपड़े डिजाइन किए जिनमें करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा सहित अन्य शामिल हैं। सिमर ने रूढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए शादी के बाद रैंप पर वॉक कर काफी सूर्खियां बंटोरीं थी। अपने एथनिक वियर कलेक्शन के लिए सिमर हमेशा चर्चा में रहती थीं।

एक्शन डायरेक्टर परवेज खान

एक्शन डायरेक्टर परवेज खान

25 जुलाई को एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया था। उनकी उम्र 55 साल थी। परवेज खान ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान जैसे स्टार्स से लेकर वरुण धवन और आयुष्मान खुराना जैसे यंग सितारों के साथ भी काम किया। परवेज ने अपने करियर की शुरुआत एक्शन डायरेक्टर अकबर बक्शी को असिस्ट करने के साथ की थी। उन्होंने अकबर को अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी, शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर और बॉबी देओल की फिल्म सोल्जर में असिस्ट किया था। इसके बाद साल 2004 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म अब तक छप्पन के साथ ही उन्होंने स्वतंत्र होकर काम करना शुरु कर दिया था। इसके बाद उन्होंने श्रीराम राघवन की कई फिल्मों में साथ काम किया जिनमें जॉनी गद्दार, एजेंट विनोद, बदलापुर और अंधाधुन जैसी फिल्में शामिल हैं।

डायरेक्‍टर रजत मुखर्जी का निधन

डायरेक्‍टर रजत मुखर्जी का निधन

17 जुलाई को रोड, प्यार तूने क्या किया और लव इन नेपाल जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले रजत मुखर्जी का निधन हो गया था। वह पिछले कुछ समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। वो जयपुर में थे। रजत मुखर्जी ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत रामगोपाल वर्मा के निर्माण में बनी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'प्यार तूने क्या किया' से की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और अगले ही साल उन्होंने राम गोपाल वर्मा के ही निर्माण में अपनी दूसरी फिल्म 'रोड' का निर्देशन किया।

कलाकार रंजन सहगल

कलाकार रंजन सहगल

11 जुलाई को हिंदी और पंजाबी फिल्मों के चर्चित चेहरे रंजन सहगल का निधन हो गया। रंजन सहगल काफी समय से बीमार थे और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। 36 साल के रंजन सहगल की पहचान मुख्य तौर पर पंजाबी फिल्मों के एक अभिनेता के तौर पर थी और उन्होंने माही एनआरआई और यारां दा कैचअप जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा 2016 में आई हिंदी फिल्म सरबजीत में भी रंजन सहगल नजर आए थे। फिल्मों से अलग वो टीवी सीरियल सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में काम कर चुके थे।

एक्‍टर आशतोष भाकड़े

एक्‍टर आशतोष भाकड़े

मराठी सिनेमा के लोकप्रिय एक्टर आशुतोष भाकरे ने 9 जुलाई आत्महत्या कर ली थी। 32 साल के आशुतोष की मौत से मराठी सिनेमा को गहरा सदमा लगा था। उन्होंने महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था। भाकर को उनकी फिल्म 'इतर ठरला पक्का' के लिए जाना जाता है, आशुतोष भाकरे मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति थे। आशुतोष और मयूरी को परफेक्ट कपल कहा जाता था, उनके करीबी कहते हैं कि दोनों साथ में काफी खुश थे, फिलहाल अभिनेता के इस कदम से उनका पूरा परिवार और फैंस सदमे में आ गए थे।

मॉडल जुनैद शाह

मॉडल जुनैद शाह

17 जुलाई को फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के हमशक्ल कहलाने वाले मॉडल जुनैद शाह का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जुनैद शाह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले थे और मुंबई में मॉडलिंग करते थे। जुनैद एक महीने पहले ही मुंबई से श्रीनगर लौटे थे। हाल ही में वो उस वक्त सुर्खियों में आए जब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हुईं थी। जुनैद शाह की शक्ल फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर से मिलती थी और लोग उन्हें रणबीर का डुप्लीकेट बुलाते थे।

2020 में कई बॉलीवुड हस्तियों ने छोड़ा साथ

2020 में कई बॉलीवुड हस्तियों ने छोड़ा साथ

इससे पहले 2020 में ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, वाजिद खान, बसु चटर्जी, योगेश गौर, मोहित बघेल, मनमीत ग्रेवान समेत कई बड़े सितारे दुनिया छोड़ चल बसे। कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और श्रषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके बाद युवा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस मामले की पुलिस जांच अभी भी जारी है।

<strong>सुशांत की बहन ने शेयर की ग्लोबल प्रेयर मीट की फोटो,अकिंता लोखंडे ने बोली ये बात</strong>सुशांत की बहन ने शेयर की ग्लोबल प्रेयर मीट की फोटो,अकिंता लोखंडे ने बोली ये बात

Comments
English summary
These 12 Big Famous Celebrities of Bollywood and TV Industry Died in The Last 45 Days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X