क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ हो चुकी है Chhapaak, और सुपरहिट कमाई कर रही है तानाजी!

Google Oneindia News

बेंगलुरू। एसिड अटैक सर्वाइबर पर निर्मित फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं पाई है। पिछले 6 दिनों के बॉक्स ऑफ कलेक्शन की बात करें तो शुक्रवार, 10 जनवरी को रिलीज हुई फिल्मों तानाजी-द अनसंग वॉरियर बाजी जीतती हुई दिख रही है।

flop

अजय देवगन और सैफ अली खान के कंधे पर टिकी फिल्म ताना जी के सुपरहिट की राह पर है, जिसके लिए फिल्म तानाजी के विषय वस्तु को माना जा रहा है, क्योंकि पिछले कुछ समय में बॉलीवुड में राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति पर बेस्ड फिल्में बेहतर कर रही हैं और तानाजी- द अनसंग वॉरियर एक राष्ट्रभक्ति की अलग जगाती हुई फिल्म है।

फिल्म तानाजी का महज 6 दिन के अंदर ही 100 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है जबकि उसके साथ रिलीज हुई दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक का हश्र बहुत बुरा रहा है। छपाक का 7 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज 28.38 करोड़ ही रहा। माना जा रहा है कि फिल्म अपनी लागत भी निकाल नहीं पाएगी। वहीं, तानाजी 7 दिन में अब तक 118 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

flop

बॉक्स पर फिल्म छपाक के पिछड़ने के पीछे कई कारण माना जा रहा है। फिल्म छपाक का बजट 35-40 करोड़ का है। फिर वीकडेज में भी कुछ नहीं कर पाई थी इसलिए संभव है कि फिल्म बमुश्क‍िल अपनी लागत निकाल पाएगी, क्योंकि 17 जनवरी को थियेटर नई फिल्में दस्तक दे चुकी हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा फिल्म छपाक के साझा किए गए 7वें दिन का कलेक्शन के मुताबिक छपाक ने 7वें दिन यानि गुरूवार को महज 1.85 करोड़ रुपए ही कमा सकी। बुधवार को भी छपाक का कलेक्शन बेहद खराब दर्ज किया गया था, जो कि 2.61 करोड़ रुपए था।

flop

इस तरह छपाक का एक हफ्ते का टोटल कलेक्शन 28.38 करोड़ का है। फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 4.77 करोड़, शनिवार को 6.90 करोड़, रविवार को 7.35 करोड़, सोमवार 2.35 करोड़, मंगलवार 2.55 करोड़, बुधवार 2.61 करोड़ और गुरूवार को 1.85 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है।

flop

छपाक की तुलना में तानाजी ने पूरे हफ्ते दमदार बिजनेस करने में सफल रही है। तानाजी ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 15.10 करोड़ कमाए, शनिवार को 20.57 करोड़ कमाए, रविवार को 26.26 करोड़ कमाए। तानाजी वीकडेज के तीन दिन में 60 करोड़ से ऊपर कमा लिए थे और तब तक छपाक महज 18.5 करोड़ रुपए ही कमा सकी थी।

flop

तानाजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वीकडेज के बाद यानी कामकाजी दिन में भी बेहतर बना रहा जबकि छपाक की कमाई लगातार गिरती गई। तानाजी ने सोमवार को 13.75 करोड़ कमाए, मंगलवार को 15.28 करोड़ कमाए, बुधवार को 16.72 करोड़ कमाए और गुरूवार को भी 11.23 करोड़ कमा लिए।

यह देखना बड़ा दिलचस्प था कि वीकडेज के बाद एक तरफ जहां तानाजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सोमवार को गिरने के बाद लगातार बढ़ता गया। वहीं, फिल्म छपाक की कमाई सोमवार को 2.35 करोड़, मंगलवार को 2.55 करोड़, बुधवार को 2.61 करोड़ और गुरूवार को 1.85 करोड़ पर सिमट गई। तानाजी को एक तरफ जहां 3500 से अधिक स्क्रीन प्रजेंस का फायदा हुआ, लेकिन फिल्म तानाजी के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय फिल्म की विषय वस्तु और निगेटिव पब्लिसिटी स्टंट से दूरी कही जा सकती है।

flop

फिल्म छपाक के बॉक्स ऑफिस पर बेहतर नहीं प्रदर्शन करने का पहला कारण फिल्म के विषय-वस्तु को माना जा रहा है, जिसके एक खास दर्शक वर्ग यानी मल्टीप्लेक्स तक ही सीमित है, दूसरा बड़ा कारण छपाक का स्क्रीन प्रजेंस, जो कि तानाजी की तुलना में 2000 कम स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई है।

तीसरा और सबसे बड़ा कारण निगेटिव पब्लिसिटी माना जा रहा है, क्योंकि फिल्म रिलीज होने के 2 दिन पूर्व फिल्म की एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दीपिका पादुकोण जेएनयू के उन छात्रों के बीच जाकर खड़ी हुईं, जिन पर जेएनयू हिंसा का आरोप लगा था।

flop

हालांकि तलवार और राजी जैसी बेहतरीन फिल्में निर्देशित कर चुकी मेघना गुलजार द्वारा निर्देश‍ित छपाक एक संवेदनशील फिल्म थी, जो दिल्ली में एसिड अटैक की शिकार हुई लड़की लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड है। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी का किरदार निभाया है, जबकि विक्रांत मैसी ने लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर आलोक दीक्ष‍ित का रोल प्ले किया है।

फिल्म छपाक को को फिल्म क्रिटिक्स का भी खूब प्यार मिला, लेकिन फिल्म जेएनयू में जाकर विवादों में फंस गई और लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए बॉयकाट छपाक अभियान शुरू कर दिया। इसका तात्कालिक नुकसान छपाक को झेलना पड़ा और अब फिल्म को लागत निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है।

flop

उल्लेखनीय है फिल्म छपाक तीन-तीन राज्यों द्वारा 10 जनवरी को टैक्स फ्री घोषित कर दिया था, लेकिन निगेटिव पब्लिसिटी ने छपाक की छलांग पर ऐसा ब्रेक लगाया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बुरी तरह पिछड़ गई है। फिल्म छपाक की निर्देशिका खुद मेगना गुलजार भी स्वीकार किया है कि फिल्म को जेएनयू प्रकरण के चलते नुकसान उठाना पड़ा है।

Flop

इशारों-इशारों में ही सही, मेघना गुलजार ने कहा कि हमें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में फर्क करना आना चाहिए। कोई प्रोफेशनल जिंदगी या अपनी फिल्म में क्या कर रहा है और वह अपनी पर्सनल लाइफ में क्या कर रहा है, हमें दोनों बातों को अलग करके देखना चाहिए। मेघना ने आगे कहा कि लोगों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि हमने किस मुद्दे पर फिल्म बनाई थी।

यह भी पढ़ें- 'छपाक' को IMDb पर सिर्फ 1 स्टार दे रहे हैं लोग, फिल्म की रेटिंग को हुआ बड़ा नुकसान

क्या जेएनयू जाना दीपिका पादुकोण को पड़ा भारी?

क्या जेएनयू जाना दीपिका पादुकोण को पड़ा भारी?

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिल्ली बेस्ड एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित है। ट्रेलर रिलीज के बाद इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा था। फिल्म की अच्छी शुरुआत की उम्मीद भी की जा रही थी। लेकिन मंगलवार (7 जनवरी) को जब दीपिका अचानक जेएनयू में प्रदर्शन कर रहे छात्रों और वामपंथी नेताओं के साथ जाकर खड़ी हुईं तो उसके बाद से भाजपा और विश्व हिंदू परिषद समेत कई संगठन उनका लगातार विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ‘छपाक' और एक्ट्रेस के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों से ‘छपाक' के बदले ‘तान्हाजी' देखने की अपील की जा रही है।

सोशल मीडिया पर #TanhajiChallenge मुहिम से नुकसान हुआ

सोशल मीडिया पर #TanhajiChallenge मुहिम से नुकसान हुआ

अभी भी फिल्म छपाक के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी है, तो माना जा रहा है कि छपाक को हिट हो पाने का नसीब शायद मिल पाए। बीजेपी के नेता तेजिंदर सिंह बग्गा टि्वटर पर #Tanhajichallenge शुरू किया है। यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस चैलेंज के तहत यूजर्स अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' की टिकट बुक करके तीन लोगों को फ्री में दे रहे हैं। इतना ही नहीं टिकट बुक करने के बाद लोग उसके फोटो शेयर भी कर रहे हैं। बीजेपी की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता नुपुर शर्मा ने भी ये चैलेंज एक्‍सेप्‍ट करते हुए लोगों को फ्री में टिकिट बांटने शुरू कर दिए हैं। ट्विटर पर #Tanhajichallenge उन लोगों के द्वारा किया जा रहा है जो दीपिका के जेएनयू जाने से नाराज हैं।

ऑनलाइन लीक होने का भी खामियाजा फिल्म छपाक को उठाना पड़ा

ऑनलाइन लीक होने का भी खामियाजा फिल्म छपाक को उठाना पड़ा

दीपिका की फिल्म को एक तरह जहां विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिससे छपाक को कम दर्शक मिल रहे हैं। दूसरी तरफ तमिल रॉक्स द्वारा फिल्म छपाक की ऑनलाइन लीक कराने का भी खामियाजा उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा दीपिका की फिल्म को शुक्रवार को ही रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार से नुकसान हो रहा है। फिल्मी पंडितों के आकलन की मानें तो छपाक इन दो बड़ी फिल्मों के आगे कुछ कमजोर नजर आ रही है। दक्षिण भारत में दरबार का मुकाबला कोई फिल्म नहीं कर सकती, क्योंकि इससे रजनीकांत द थलाइवा जुड़े हैं। दूसरी तरफ बॉलीवुड में छपाक को आगे भी तानाजी से भिड़ना होगा।

क्या राष्ट्रभक्ति के माहौल ने दीपिका की रणनीतिक फेल कर दिया

क्या राष्ट्रभक्ति के माहौल ने दीपिका की रणनीतिक फेल कर दिया

छपाक एक बेहद संवेदनशील विषय पर बनी है। दूसरी तरफ देशभक्ति के मुद्दे पर बनी तानाजी को भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। छपाक एक अच्छी फिल्म हो सकती है, लेकिन दीपिका अभी भी उतनी बड़ी स्टार नहीं बन पाई हैं कि दर्शक महज उनके नाम पर आंख मूंद कर थिएटर पहुंच जाएं जैसे रजनीकांत या सलमान खान के नाम पर पहुंचते हैं। निः संदेह फिल्म प्रमोशन के लिए जेएनयू गईं दीपिका पादुकोण एक पीआर स्ट्रटेजी का हिस्सा था, लेकिन लगता है कि देश में चल रहे राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति के माहौल ने दीपिका की रणनीतिक फेल कर दिया है, क्योंकि फिल्म के रिलीज होने से दो दिन पहले रात के वक्त अपनी मर्जी से जेएनयू गई हों, ये बात गले नहीं उतरती।

फ्लॉप होने से दीपिका पादुकोण के मार्केट वैल्यू पर पड़ेगा असर

फ्लॉप होने से दीपिका पादुकोण के मार्केट वैल्यू पर पड़ेगा असर

दीपिका से पहले भी ऐसा बहुत सारे बड़े सितारों या खिलाड़ियों के साथ हो चुका है, फिलहाल कंपनियों ने अभी दीपिका के विज्ञापनों को कम दिखाने का फैसला किया है, हो सकता है कि कुछ हफ्तों के बाद जब ये विवाद ठंडा पड़ जाए तो फिर से वो उसी तरह से विज्ञापन दिखाए जाएं जैसे कि अभी तक दीपिका के एड आते रहे हैं।

आमिर खान के बाद अब दीपिका से पल्ला झाड़ सकती हैं एड कंपनियां

आमिर खान के बाद अब दीपिका से पल्ला झाड़ सकती हैं एड कंपनियां

दीपिका के JNU जाने के बाद उपजे विवाद के कारण विज्ञापन कंपनियों ने दीपिका के एड कम दिखाने शुरू कर दिए हैं, सामान्य तौर पर ब्रैंड्स सुरक्षित दांव चलते हैं, उन्हें डर होता है कि लोगों के गुस्से का शिकार उनके प्रोडक्टस पर ना हो इसलिए वो ऐसे कदम उठाते हैं। सुपर स्टार आमिर खान के असहिष्णुता पर दिए बयान के बाद लगभग खत्म हो गया स्नैपडील का कारोबार।

फिल्म के लिए 10 करोड़ और विज्ञापन के लिए 8 करोड़ लेती हैं दीपिका

फिल्म के लिए 10 करोड़ और विज्ञापन के लिए 8 करोड़ लेती हैं दीपिका

बॉलीवुड का चमकता सितारा दीपिका पादुकोण फिलहाल 23 कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर हैं, जिसमें ब्रिटानिया गुड डे, लॉरियल, तनिष्क, विस्तारा एयरलाइंस और एक्सिस बैंक जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं। दीपिका की नेटवर्थ 103 करोड़ रुपये की है। ट्विटर पर उनके 2.68 करोड़ फॉलोअर्स हैं। दीपिका एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए और विज्ञापन के लिए आठ से नौ करोड़ रुपए लेती हैं।

 2017 की फोर्ब्स लिस्ट में दीपिका छठें नंबर पर थीं दीपिका

2017 की फोर्ब्स लिस्ट में दीपिका छठें नंबर पर थीं दीपिका

कुछ दिन पहले ही दिसंबर के महीने में फोर्ब्स ने साल 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण को 10वें नंबर पर रखा गया था। फोर्ब्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने साल 2019 में कुल 48 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे पहले साल 2018 में दीपिका फोर्ब्स की टॉप-5 सेलिब्रिटी में शामिल थीं और उन्होंने कुल 112.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी। साल 2017 की फोर्ब्स लिस्ट में दीपिका छठें नंबर पर थीं और उनकी कुल कमाई 70 करोड़ रुपए आंकी गई थी। दीपिका पादुकोण कुल 103 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।

Comments
English summary
It was very interesting to see that on one side after the weekdays, where Tanaji's box office collection continued to rise after falling on Monday. At the same time, the film Chhapaak's earnings were reduced to 2.35 crores on Monday, 2.55 crores on Tuesday, 2.61 crores on Wednesday and 1.85 crores on Thursday. While Tanaji benefited from over 3500 screen presence, the credit for Tanaji's superior performance can be attributed to the film's subject matter and distance from negative publicity stunts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X