क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mukesh Ambani House: चोरी की निकली स्कॉर्पियो, CCTV कैमेरे में दिखा संदिग्ध, नहीं आया कोई धमकी भरा कॉल: पुलिस

Google Oneindia News

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर 'एंटीलिया' के बाहर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार में विस्फोटक बरामद होने से हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस संदिग्ध गाड़ी में एक पत्र भी मिला है, जो हाथ से लिखा गया है, इंडिया टूडे की खबर की मुताबिक धमकी भरे खत में मुकेश अंबानी के पूरे परिवार को जान से मारे की धमकी दी है।

Ambanis house : मुकेश भैया, ये ते अभी सिर्फ ट्रेलर है

Recommended Video

Mukesh Ambani के नाम मिला धमकी भरा खत, जानिए क्या लिखा था | वनइंडिया हिंदी

खबर के मुताबिक खत में टूटी-फूटी हिंदी और अंग्रेजी में लिखा है कि 'नीता भाभी और मुकेश भैया फैमिली, ये सिर्फ एक झलक है. अगली बार यह सामान पूरा होकर आएगा, तुम्हारी पूरी फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है, संभल जाना।' कार के अंदर मुंबई इंडियंस का एक बैग था, जिसके अंदर ये धमकी भरा खत था। मालूम हो कि मुकेश अंबानी आईपीएल के मुंबई इंडियंस टीम के मालिक हैं।

मुंबई पुलिस ने किया इंकार

लेकिन मुंबई पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह का खत या धमकी भरा कॉल अंबानी परिवार को नहीं आया है। अब तक की पड़ताल के मुताबिक, स्कोर्पियो पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है, ये कार चोरी की है, जो कि दूसरे राज्य से चोरी करके मुंबई लाया गया था। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक संदिग्ध ने यहां कार पार्क की थी लेकिन उसका चेहरा कैमरे में स्प्ष्ट नहीं है क्योंकि उसके मुंह पर मास्क था और उसका सिर पूरी तरह से ढ़का था। पुलिस ने कहा कि जो जिलेटिन कारसे बरामद हुआ है, वो आर्मी के कामों में प्रयोग होने वाला जिलेटिन नहीं है बल्कि ये कमर्शियल रूप से इस्तेमाल होने वाला जिलेटिन है।

जिलेटिन की छड़ों का नागपुर कनेक्शन!

फिलहाल जांच जारी है और घर के बाहर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और एंटीलिया के बाहर डॉग स्क्वायड तैनात हैं। आपको बता दें कि ग्रीन रंग की संदिग्ध गाड़ी में एंटीलिया के बाहर 20 जिलेटिन की छड़ें मिली है, जिस कंपनी की ये जिलेटिन छड़े हैं, वो नागपुर की कंपनी है। कार से एक नंबर प्लेट भी बरामद हुई है जो मुकेश अंबानी के सुरक्षा काफिले की गाड़ी का ही है। मुंबई क्राइम ब्रांच की 10 टीमें मामले की जांच कर रही हैं, वैसे आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के पास पहले से ही CRPF की सुरक्षा है।

यह पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर पर SRPF तक की तैनाती, क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांचयह पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर पर SRPF तक की तैनाती, क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच

Comments
English summary
This is only a trailer read the letter which was found in the explosive gelatine sticks-laden SUV parked outside Mukesh Ambani's house in Mumbai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X