क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता बनर्जी की हत्या की आशंका ? TMC के इस दावे पर क्या बोली BJP

Google Oneindia News

नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या की आशंका के तृणममूल कांग्रेस के दावों पर कहा है कि यह राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले वोट हासिल करने के लिए सहानुभूति बटोरने का उनका हथकंडा है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि अगर बीजेपी बंगाल में जीतने में नाकाम रही तो वह ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रच सकती है। दरअसल, जब से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर वहां हमला किया गया है, बीजेपी और टीएमसी में आर-पार की जंग छिड़ चुकी है। दोनों ओर से एक-दूसरे को देख लेने जैसी धमकियां दी जा रही हैं।

सहानुभूति बटोरना चाहती हैं ममता- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

सहानुभूति बटोरना चाहती हैं ममता- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

टीएमसी की ओर से भाजपा पर ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रचने की आशंका जताने पर पार्टी नेता और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पलटवार करते हुए कहा है कि इस तरह की बातों के जरिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सहानुभूति बटोरना चाहती हैं, ताकि वह चुनावों में इस नाम पर वोट ले सकें। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने टीएमसी के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ममता बनर्जी ये सब करके विधानसभा चुनावों में सहानुभूति वोट लेना चाहती हैं, लेकिन 'बंगाल की जनता अब उनका समर्थन नहीं करेगी।' घोष ने कहा, 'जिस व्यक्ति ने सारा समर्थन गंवा दिया है,अब सहानुभूति बटोरना चाहता है। ममता बनर्जी अचानक जेल भेजे जाने की बातें क्यों करने लगी हैं, क्योंकि उन्हें अच्छे से पता है कि चुनाव के बाद उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा।' वे बोले कि, 'वो (ममता) कह रही है कि कोई उनकी हत्या की साजिश रच रहा है, लेकिन कोई ऐसा अपराध क्यों करेगा? सच तो ये है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता दूसरों के हत्यारे हैं। वो वोट के लिए सहानुभूति बटोरना चाह रही हैं, लेकिन बंगाल के लोग अब उन्हें समर्थन नहीं देने वाले।'

Recommended Video

JP Nadda convoy attacked : West Bengal के मुख्य सचि,DGP को नोटिस पर TMC आगबबूला | वनइंडिया हिंदी
भाजपा रच सकती है ममता की हत्या की साजेश- ममता के मंत्री

भाजपा रच सकती है ममता की हत्या की साजेश- ममता के मंत्री

दरअसल, हाल ही में भांगर की एक सभा में पश्चिम बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने दावा किया था कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुआ हमला उन्हीं की साजिश थी और अगर भगवा पार्टी आने वाले चुनाव में नहीं जीती तो वो ममता बनर्जी की हत्या की भी साजिश रच सकती है। मुखर्जी ने कहा, 'अगर ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़कर बीजेपी नहीं जीतती है तो वो गुप्त रूप से लोगों को भेजकर उनकी हत्या की साजिश भी रच सकती है। वे लोग बंगाल की शांति को भंग करने की साजिश रच रहे हैं। नड्डा और दूसरे नेताओं के काफिले का शीशा टूटने की घटना पूरी तरह से भाजपा की साजिश है। '

'सबकुछ सूद समेत वापस किया जाएगा।'

'सबकुछ सूद समेत वापस किया जाएगा।'

दरअसल, जब से पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ है, पार्टी ने तृणमूल सरकार के खिलाफ जोरदार तरीके से मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना को सूद समेत लौटाने की भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है, 'सबकुछ सूद समेत वापस किया जाएगा।' उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'बदला होगा, बदलाव होगा'। गौरतलब है कि 2011 में जब ममता बनर्जी ने लेफ्ट के 34 साल के राज को खत्म किया था, तब उनका नारा होता था, 'बदला नहीं, बदलाव चाहिए'।

'एक मारोगे तो चार मारेंगे।'

'एक मारोगे तो चार मारेंगे।'

दिलीप घोष की ओर से की गई बातों के बाद ही बंगाल के एक और भाजपा नेता सनातन बासु ने कहा, 'एक मारोगे तो चार मारेंगे।' उनपर कथित रूप से यह भी आरोप है कि उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के दिल्ली वाले घर पर 'तोड़-फोड़' तो 'सिर्फ शुरुआत है।'

इसे भी पढ़ें- MCD घोटाले पर राजनीति तेज, गृहमंत्री के घर प्रदर्शन करने जा रहे AAP के कई विधायक हिरासत मेंइसे भी पढ़ें- MCD घोटाले पर राजनीति तेज, गृहमंत्री के घर प्रदर्शन करने जा रहे AAP के कई विधायक हिरासत में

Comments
English summary
There is a possibility of assassination Mamta Banerjee? What did BJP leaders say on this claim of TMC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X