क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीयूष गोयल ने गिनाई 3 साल की उपलब्धि, कहा- यूपी के सिर्फ 6 गांवों बचे जहां पहुंचानी बाकी है बिजली

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के तीन साल पूरा होने पर सोमवार को केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान उन्होंने उज्जवल भारत नाम की एक बुकलेट का विमोचन भी किया।

दिल्ली स्थित प्रेस सूचना ब्यूरो में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हर एक को 24 घंटे और सस्ती बिजली मिले, अक्षय उर्जा और नवीनीकरण उर्जा देना हमारी प्राथमिकता रही है और आगे के लिए कितनी हमें क्षमता लगेगी उन सब का सुनियोजित तरीके से ढांचा बनाया जाए।

पीयूष गोयल ने गिनाई 3 साल की उपलब्धि, कहा- यूपी के सिर्फ 6 गांवों में नहीं पहुंची है बिजली

ये भी पढ़ें: सारे काम छोड़ अमित शाह ने दिल्ली में डाला डेरा, आखिर क्यों?ये भी पढ़ें: सारे काम छोड़ अमित शाह ने दिल्ली में डाला डेरा, आखिर क्यों?

100 दिन का एजेंडा जो सामने रखा था...

कार्यक्रम के दौरान उपलब्धियां बताते हुए गोयल ने कहा कि हमने पहले ही 100 दिन में आपके सामने रखा था कि हम कैसे काम करेंगे, कैसे पारदर्शिता लाएंगे और कैसे यह सुनिश्चित करेंगे कि हर घर को बिजली मिलेगी इसके लिए हमने जो वादे किए थे उसे तीन साल में सभी विभागों ने ईमानदारी से उनका पालन किया है।

गोयल ने कहा कि अब तक लगभग 13 हजार 600 गांवों में बिजली पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि साढे़ तीन चार हजार गांव जो बाकी है उनमें भी साल के आखिर तक बिजली पहुंच जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विद्युत ट्रांसमिशन क्षमता में काफी वृद्धि हुई है।

गोयल ने कहा कि विद्युत के क्षेत्र में जवाबदेही, पारदर्शिता और निगरानी को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी घरों और गांवों में बिजली पहुंचाना सुनिश्चित किया है। 3 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए गोयल ने कहा कि मोबाइल ऐप के माध्यम से विभिन्न कार्यों के आंकड़ों को उपलब्ध कराया गया है, जिससे कार्य की निगरानी की जा सके।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक बंद: कुछ दिक्कतों के साथ जारी हैं सभी सेवाएंये भी पढ़ें: कर्नाटक बंद: कुछ दिक्कतों के साथ जारी हैं सभी सेवाएं

उजाला योजना ने दुनिया भर में दिलाई पहचान

गोयल ने कहा कि उजाला योजना के तहत एलईडी बल्ब के वितरण को दुनियाभर में पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष देश में अक्षय ऊर्जा की बढोत्तरी पारंपरिक ऊर्जा के मुकाबले अधिक रही है।

गोयल ने कहा कि जहां ट्रांसमिशन घाटा 15% से कम, वहां 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सरलता से सुनिश्चित हो जाती है।

वहीं उत्तर प्रदेश पर बोलते हुए गोयल ने कहा कि मोदी सरकार के 3 साल में राज्य के 1364 गांवों में बिजली पहुंची है।

ये भी पढ़ें: NEET Result 2017: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, CBSE जारी करे रिजल्टये भी पढ़ें: NEET Result 2017: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, CBSE जारी करे रिजल्ट

यूपी में सिर्फ 6 गांव बाकी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ 6 गांवों का विद्युतीकरण का कार्य शेष रहा है। उन्होंने कहा कि जहां लोगों के पास बंजर जमीन है, उनको उस जमीन पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने को प्रोत्साहित किया जायेगा।

पीयूष गोयल ने गिनाई 3 साल की उपलब्धि, कहा- यूपी के सिर्फ 6 गांवों में नहीं पहुंची है बिजली

गोयल ने प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार एक ऊर्जा नीति तैयार करने की प्रक्रिया में है जो कि हमारे देश को हर समय सही ऊर्जा-मिश्रण सुनिश्चित करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हम कोयले को दुनिया में कहीं से भी आयात करना नहीं चाहते हैं। हमारे देश में पर्याप्त कोयला क्षमता है।

गोयल ने कहा कि उदय की सफलता से डिस्कॉम को हो रहे नुकसान में कमी आ रही है। राजस्थान का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि राज्य ने सौर ऊर्जा में बहुत अच्छी प्रगति की है, इसके लिये मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बधाई की पात्र हैं।

इस दौरान उर्जा मंत्री पीयूष गोयल के साथ-साथ, उर्जा सचिव प्रदीप कुमार पुजारी, कोयला सचिव सुशील कुमार, खनन सचिव अरुण कपूर और फ्रैंक नैरोन्हा मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन में कूदे नीतीश, पीएम मोदी पर हमलाये भी पढ़ें: किसान आंदोलन में कूदे नीतीश, पीएम मोदी पर हमला

Comments
English summary
There are only 6 villages left to be electrified in Uttar Pradesh:Piyush Goyal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X