क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'तो आप सभी लड़कियों को बीएमडब्ल्यू और बॉडीगार्ड देंगी'

चंडीगढ़ रेप मामले में बीजेपी सांसद किरन ख़ेर ने दिया विवादित बयान.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
किरन ख़ेर
Getty Images
किरन ख़ेर

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री किरन ख़ेर ने चंडीगढ़ गैंगरेप मामले पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने रेप पीड़िता को अपना बचाव करने की नसीहत दी है.

17 नवंबर को चंडीगढ़ में एक 21 साल की युवती से तीन लोगों ने गैंगरेप किया था. इस मामले पर किरन खेर ने कहा,''मैं सभी बच्चियों से कहना चाहती हूं कि जब किसी ऑटो में पहले से ही तीन लड़के बैठे हुए हों आपको उसमें नहीं चढ़ना चाहिए.''

उन्होंने कहा कि मैं यह बच्चियों के भले के लिए ही बोल रही हूं. किरन ने कहा,''हम लोग भी जब कभी मुंबई में टैक्सी लेते थे, तो जो हमें छोड़ने आता था उसे गाड़ी का नंबर लिखा देते थे. आजकल के ज़माने में हम सभी को इसके लिए सतर्क होना पड़ेगा.''

किरन ख़ेर
Getty Images
किरन ख़ेर

सोशल मीडिया पर खिंचाई

किरन ख़ेर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई. कई लोग इसे रेप पीड़िता के अपमान से जोड़कर देखने लगे.

समर ने ट्वीट किया, ''किरन ख़ेर का कहना है कि जिस ऑटो में तीन लोग हों उसमें लड़की न बैठे, फिर तो घर में भी लड़कियों के रेप हो जाते हैं,वे घरों में न सोएं? तीन साल की बच्चियों का भी रेप हो जाता है, तो क्या लड़कियों को पैदा ही नहीं होना चाहिए?''

चंडीगढ़: भाजपा नेता के विवादित बयान पर बवाल

विश्वास सूत्रकार ने लिखा, ''मैडम किरन ख़ेर तो आप सभी लड़कियों को एक-एक बीएमडब्ल्यू कार और पांच बॉडीगार्ड देने वाली हैं...''

निखिल तनेजा ने ट्वीट किया, ''लड़कियों को यह नसीहत देना कि वे लड़कों के साथ न घूमें इससे बेहतर है कि हम लड़कों को यह समझाएं कि वे लड़कियों को परेशान न करें. हमें लड़कों को यह बताना होगा कि वे लड़कियों के लिए हर जगह इतनी सुरक्षित बना दें जिससे वे जहां जाना चाहें जा सकें.''

विपक्ष का हमला

किरन के इस विवादित बयान पर विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा, ''मैं हैरान हूं कि किरण खेर ने इस तरह का बयान दिया है, इतने गंभीर मुद्दे पर यह बहुत ही हल्का बयान है.''

उन्होंने कहा, ''ऐसे बयान देने की बजाय वे इस बात पर ध्यान दें कि चंडीगढ़ को महिलाओं के लिए किस तरह सुरक्षित बनाया जाए.''

दिल्ली में महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालिवाल ने ट्वीट किया, ''बीजेपी की सांसद किरन ख़ेर ने रेप पीड़िता का अपमान किया है. माफ़ कीजिए, रेप पीड़ित महंगी गाड़ियों में नहीं घूमतीं. कई बार हम गाड़ियां शेयर करती हैं तो यह उनकी गलती कैसे हो सकती है.''

किरन ख़ेर ने दी सफाई

इस बीच बयान पर हंगामा होते देख किरन ख़ेर ने अपनी सफाई में कहा है कि उनके बयान का राजनीतिकरण हो रहा है.

उन्होंने कहा, ''मैंने तो ये कहा था कि ज़माना बहुत ख़राब है, बच्चियों को एहतियात बरतना चाहिए, अगर कोई लड़की 100 नंबर पर फ़ोन करती है तो चंडीगढ़ पुलिस पीसीआर भेजती है, इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए.''

उन्होंने कहा,''उन लोगों पर लानत है जो इसका राजनीतकरण कर रहे हैं, आपके घरों में भी बच्चियां हैं आपको भी मेरी तरह लोगों को जोड़ने वाली करनी चाहिए उन्हें तोड़ने वाली नहीं.''

लेकिन सोशल मीडिया के ज़माने लोग हर बात कोई कमी खोज ही लाते हैं. इसी तरह अनुपम ख़ेर नाम के एक पैरोडी अकाउंट ने फिल्म अभिनेता और किरन ख़ेर के पति अनुपम ख़ेर का साल 2013 के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि 'किरन ख़ेर जी, यही आदमी इस मामले में राजनीति कर रहा है.'

23 अगस्त 2013 के ट्वीट में अनुपम ख़ेर ने लिखा था, ''यहां कानून का कोई डर नहीं है. रेप के मामले सालों तक खिंचे चले जाते हैं. लेकिन किसी को सजा नहीं मिलती. राजनेता सिर्फ़ अपनी ताकत बढ़ाने के लिए उत्साहित रहते हैं, लोगों के भले में नहीं.''

वैसे कुछ लोगों ने किरन ख़ेर के बयान का बचाव भी किया है. सोनम महाजन ने ट्वीट किया, ''किरन ख़ेर के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने लड़कियों से सतर्क रहने के लिए कहा है. हमारी मां भी हमसे यही बात कहती हैं. मेरे पति भी मुझे यही नसीहत देते हैं.''

लल्लनटॉप लोटा नामक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया,''उन्होंने जो कुछ भी कहा वह सिर्फ़ लड़कियों के बचाव के लिए था, उन्होंने एक मां की तरह अपनी बात सीधे तौर पर रखी.''

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Then you will give all the girls BMW and Bodyguard
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X