क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'लंदन में भारतीय स्वतंत्रता दिवस' के वायरल वीडियो का सच

फ़्रेम बाई फ़्रेम देखने से पता चलता है कि वीडियो में जिस विदेशी इमारत के ऊपर से विमान गुज़रते हैं, उसके आगे दक्षिण यूरोप में स्थित इटली के झंडे लगे हुए हैं.

इसके बाद जब हमने इटली में सरकारी इमारतों की तस्वीरों को खंगाला तो पता लगा कि ये इमारत इटली की राजधानी रोम में स्थित 'ऑल्टर ऑफ़ द फ़ादरलैंड' है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

सोशल मीडिया और व्हॉट्सऐप पर विदेश का एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि ब्रिटेन के लंदन शहर में स्थित 'ट्रफ़ाल्गर स्क्वायर' पर भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया.

इस वायरल वीडियो में किसी विदेशी इमारत के ऊपर से फ़ाइटर विमानों को भारतीय ध्वज के रंग बिखेरते हुए देखा जा सकता है.

https://www.youtube.com/watch?v=pd7eD025Syw

कुछ बड़े कथित राष्ट्रवादी ग्रुप्स में इस वीडियो को ये कहते हुए शेयर किया गया है कि 'भारत मज़बूत हो रहा है, इसलिए वो लोग भी हमारे लिए जश्न मना रहे हैं जिन्होंने कभी हमारे देश पर राज किया. जय हिंद!'

फ़ेसबुक और ट्विटर पर अंग्रेज़ी में लिखे एक संदेश के साथ इस वीडियो को पोस्ट किया गया है जिसे अब तक सैकड़ों बार देखा जा चुका है.

https://www.facebook.com/GlobalHindusOfficial/videos/1389598447904354/

https://www.facebook.com/GlobalHindusOfficial/videos/1389598447904354/

जानबूझकर मीडिया में नहीं दिखाया गया!

कुछ लोगों का ऐसा भी दावा है कि ये वीडियो जानबूझकर भारत के मीडिया ने स्थानीय लोगों को नहीं दिखाया.

इस दावे को सही मानते हुए जब हमने लंदन में भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की ऑनलाइन रिपोर्टें खोजीं तो हमें कोई बड़ा नतीजा नहीं मिला.

हालांकि, प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के हवाले से गल्फ़ न्यूज़ में छपी एक ख़बर ज़रूर मिली कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोच रवि शास्त्री और टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लंदन में 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर तिरंगा फहराया.

https://twitter.com/BCCI/status/1029703333240561664

इस मौक़े की तस्वीरें क्रिकेटर रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बूमरा ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

https://twitter.com/Jaspritbumrah93/status/1089028386226356225

लेकिन लंदन में ऐसे किसी बड़े आयोजन की कोई सूचना नहीं मिलती जिसमें विमानों ने भारतीय ध्वज के रंग आसमां में बिखेरे हों.

वीडियो की जाँच

अपनी पड़ताल में हमने पाया कि ये वायरल वीडियो ब्रिटेन के लंदन शहर का नहीं है.

फ़्रेम बाई फ़्रेम देखने से पता चलता है कि वीडियो में जिस विदेशी इमारत के ऊपर से विमान गुज़रते हैं, उसके आगे दक्षिण यूरोप में स्थित इटली के झंडे लगे हुए हैं.

इसके बाद जब हमने इटली में सरकारी इमारतों की तस्वीरों को खंगाला तो पता लगा कि ये इमारत इटली की राजधानी रोम में स्थित 'ऑल्टर ऑफ़ द फ़ादरलैंड' है.

इटली की राजधानी रोम में स्थित ऑल्टर ऑफ़ द फ़ादरलैंड
Getty Images
इटली की राजधानी रोम में स्थित ऑल्टर ऑफ़ द फ़ादरलैंड

पश्चिमी रोम में स्थित ये इमारत इटली के सबसे बड़े स्मारकों में से एक है जिसे इटली के एकीकरण के बाद पहले राजा बने विक्टर इमैनुएल द्वितीय की याद में बनाया गया था.

साल 1911 में इस इमारत को आम जनता के लिए खोला गया था. इसे स्थानीय लोग इटली युद्ध संग्रहालय भी कहते हैं.

इटली युद्ध संग्रहालय
Getty Images
इटली युद्ध संग्रहालय

हर साल 2 जून यानी इटली के गणतंत्र दिवस के दिन इस युद्ध संग्रहालय के क़रीब सैन्य प्रदर्शन किया जाता है और हवाई जहाज़ आसमां में इटली के झंडे के रंगों (लाल, सफ़ेद और हरा) को बिखेरते हैं.

इटली की कई स्थानीय न्यूज़ साइट्स पर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो पोस्ट किये गए हैं.

भारत ही नहीं, कई विदेशी सोशल मीडिया पन्नों पर भी कुछ महीने पहले इस वीडियो को भारतीय वायु सेना का प्रदर्शन बताकर शेयर किया गया था, लेकिन इस वीडियो का भारतीय स्वतंत्रता दिवस, लंदन और भारतीय वायु सेना से कोई लेना-देना नहीं है.

पढ़ें 'फ़ैक्ट चेक' की अन्य कहानियाँ:

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The truth of the viral video of Indian Independence Day in London
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X