क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंदिरा गांधी के 'हिंदू नरसंहार 1966' का सच

"इस घटना के बाद भारत के तत्कालीन गृह मंत्री गुलज़ारी लाल नंदा को इस्तीफ़ा सौंपना पड़ा. कहा गया कि इंदिरा गांधी ने उनसे स्थिति का काबू में करने के लिए पहले से तैयार रहने को कहा था. लेकिन वो देश के गृहमंत्री होने के साथ-साथ 'भारत साधु समाज' के अध्यक्ष भी थे और उन्हें विश्वास था कि वो बातचीत से पूरी स्थिति को काबू में कर लेंगे."

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
इंदिरा गांधी हिंदू नरसंहार
SOCIAL MEDIA/VIRAL POST
इंदिरा गांधी हिंदू नरसंहार

चुनाव के मद्देनज़र एक पुरानी तस्वीर व्हॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर की जा रही है.

शुक्रवार को राजस्थान में ट्विटर पर जो भी बड़े ट्रेंड्स रहे, उनके साथ जोड़कर भी इस तस्वीर को शेयर किया गया.

इस तस्वीर के साथ हिन्दी में जो संदेश लिखा है, वो है, "क्या आप जानते हैं कि मुसलमानों को ख़ुश करने के लिए 7 नवंबर 1966 के दिन इंदिरा गांधी ने गोवध-निषेध हेतु संसद भवन का घेराव करने वाले 5000 साधुओं-संतों को गोलियों से भुनवा दिया था. आज़ाद भारत में इतना बड़ा नृशंस हत्याकांड पहले कभी नहीं हुआ था."

हिंदू नरसंहार
Viral Post Grab
हिंदू नरसंहार

गूगल समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी सर्च में आसानी से आ जाने वाले #Indira, #SadhuMassacre, #AntiHindu #SikhRiots जैसे कुछ हैशटैग्स के साथ भी इस तस्वीर को शेयर किया गया है.

हमने जब इस तस्वीर की जाँच की तो पाया कि दक्षिणपंथी रुझान वाले कई फ़ेसबुक पन्नों ने इस तस्वीर को सिलसिलेवार ढंग से शेयर किया है. इनमें से कुछ पोस्ट हमें साल 2014-15 के भी मिले.

'संतों ने लगाई जान की बाज़ी'

1966 की इस घटना से जुड़े जितने भी पोस्ट हमें मिले, उनका लब्बोलुआब यही था कि साल 1966 में भारत के हिंदू संतों ने गो-हत्या पर प्रतिबंध लगवाने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाई थी लेकिन कांग्रेस की नेता इंदिरा गांधी ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

कुछ लोगों ने इस घटना की तुलना 1984 के सिख विरोधी दंगों से भी की है और लिखा है कि भारतीय इतिहास में 1984 का ज़िक्र किया जाता है, लेकिन 1966 की बात कोई नहीं करता.

इंदिरा गांधी हिंदू नरसंहार
Getty Images
इंदिरा गांधी हिंदू नरसंहार

इस दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई? इसे लेकर भी तमाम तरह के दावे सोशल मीडिया पर दिखाई दिए. कुछ ने लिखा है कि इस दुर्घटना में कम से कम 250 साधु-संतों की मौत हुई थी. गूगल सर्च में मिले कुछ वेबसाइट्स के पन्नों पर मृतकों की संख्या को 1000 भी बताया गया है.

कई लोगों ने लिखा है कि "1966 में इंदिरा गांधी के आदेश पर पुलिस ने फ़ायरिंग की थी जिसमें हज़ारों संत मारे गए थे." अपनी पोस्ट में इन लोगों ने विकीपीडिया के एक पन्ने का भी लिंक शेयर किया है.

विकीपीडिया पेज से छेड़छाड़

'1966 का गो-हत्या विरोधी आंदोलन' नाम के इस विकीपीडिया पेज पर लिखा है कि "गो-हत्या विरोधी आंदोलन में तीन से सात लाख लोगों ने हिस्सा लिया था. जब इन लोगों ने संसद का घेराव किया तो पुलिस ने उनपर फ़ायरिंग कर दी और 375-5,000 लोग मारे गए, वहीं क़रीब दस हज़ार लोग घायल हुए."

(ज़रूरी सूचना: विकीपीडिया के अनुसार, 22 नवंबर 2018 को आख़िरी बार इस पेज पर छपी जानकारी में कुछ बदलाव किए गए हैं. इस पेज पर पहले एक वाक्य लिखा हुआ था कि "इस घटना में मारे जाने वालों का आधिकारिक संख्या 7 थी." आर्टिकल में इस संख्या को बढ़ाकर अब 375 कर दिया गया है.)

इंदिरा गांधी हिंदू नरसंहार
Facebook
इंदिरा गांधी हिंदू नरसंहार

पूर्व भाजपा नेता का ब्लॉग

लेकिन राजस्थान में स्थानीय स्तर पर 1966 की इस घटना की चर्चा ने तब तेज़ी पकड़ी जब सांगानेर के विधायक घनश्याम तिवाड़ी के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर कथित तौर पर उनके द्वारा लिखा गया एक ब्लॉग शेयर किया गया.

घनश्याम तिवाड़ी का नाम भारतीय जनता पार्टी के पुराने नेताओं की फ़ेहरिस्त में शामिल है. वो कई बार भाजपा के विधायक रह चुके हैं. उन्होंने राजस्थान सरकार के कई मंत्रालय भी संभाले हैं. लेकिन घनश्याम तिवारी अब भाजपा का साथ छोड़ चुके हैं.

क़रीब डेढ़ साल पहले उन्होंने 'भारत वाहिनी पार्टी' बना ली थी और घनश्याम तिवाड़ी अब इस दल के प्रदेश अध्यक्ष हैं. इस बार का विधानसभा चुनाव वो अपनी पार्टी से ही लड़ रहे हैं.

घनश्याम तिवाड़ी ने अपने इस ब्लॉग में लिखा है, "जिस प्रकार कसाई गोमाता पर अत्याचार करता है, उसी प्रकार कांग्रेस सरकार ने उन गोभक्तों पर अत्याचार किये. सड़क पर गिरे साधुओं को उठाकर गोली मारी गई. फलतः हजारों लोग घायल हुए और सैकड़ों संत मारे गये."

बहुत से लोग विकीपीडिया के अलावा घनश्याम तिवाड़ी के ब्लॉग से कुछ हिस्सों को निकालकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

इंदिरा गांधी
Getty Images
इंदिरा गांधी

सभी दावों की पड़ताल

वायरल तस्वीर के साथ-साथ हमने इन तमाम दावों की भी पड़ताल की.

साल 1966 की बताकर जो तीन-चार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं, वो 7 नवंबर 1966 को दिल्ली में हुए हंगामे की ही पाई गईं. ग़ौर से देखें तो इन तस्वीरों में इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन के बीच पड़ने वाले लॉन और राजपथ के कुछ हिस्से दिखाई देते हैं.

7 नवंबर 1966 के दिन दिल्ली में हुए हंगामे को इतिहासकार हरबंस मुखिया भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में हुए 'सबसे पहले बड़े प्रदर्शन' के तौर पर याद करते हैं.

उन्होंने बताया, "1966 में पूरे भारत में गोहत्या के ख़िलाफ़ एक राष्ट्रीय क़ानून बनाने की कोशिश की गई थी. लेकिन बहुत से लोग इसे एक बहाना और राजनीतिक साज़िश मानते थे. इसका कारण ये था कि इंदिरा गांधी ने कुछ वक़्त पहले ही सक्रिय राजनीति शुरू की थी और राजनीतिक गलियारों में लोग उन्हें 'गूंगी गुड़िया' कहने लगे थे. कांग्रेस पार्टी के भीतर भी बहुत से लोग यही मानते थे. इसलिए ये कोशिश हुई कि इस बहाने से इंदिरा को शुरुआत में ही अस्थिर कर दिया जाए."

हरबंस मुखिया 7 नवंबर की घटना को कोई व्यवस्थित आंदोलन या प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक प्रायोजित हंगामा मानते हैं. वो कहते हैं कि ये हंगामा जितनी तेज़ी से आयोजित हुआ, उसे लोग उतनी ही तेज़ी से भूल भी गए थे.

इंदिरा गांधी हिंदू नरसंहार
Getty Images
इंदिरा गांधी हिंदू नरसंहार

संसद को बचाने के लिए हुई गोलीबारी

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक रशीद किदवई ने अपनी क़िताब 'बैलेट: टेन एपिसोड्स देट हैव शेप्ड इंडियन डेमोक्रेसी' में 1966 की उस घटना का वर्णन किया है. 7 नवंबर की घटना के कुछ बारीक डिटेल रशीद किदवई ने बीबीसी के साथ शेयर किए.

उन्होंने बीबीसी को बताया, "हरियाणा के करनाल ज़िले से जनसंघ के सांसद स्वामी रामेश्वरानंद उस कथित आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे. उनकी मांग थी कि देश में एक क़ानून बने जिसके अनुसार गोहत्या को अपराध माना जाए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस माँग का समर्थन कर रहा था."

"इस माँग को लेकर हज़ारों साधु-संत अपनी गायों के साथ दिल्ली चले आए और आधिकारिक जानकारी ये है कि उन्होंने सरकारी संपत्ति का नुकसान किया, मंत्रालय की इमारतों के बाहर तोड़फ़ोड़ की. साथ ही संसद में घुसने की कोशिश की."

"भारतीय इतिहास में संसद पर ये पहला ऐसा हमला था जब सुरक्षाकर्मियों को संसद के बचाव में गोलीबारी करनी पड़ी. 7 नवंबर के दिन 7 लोगों की मौत हुई. कुछ लोगों ने अपनी रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या 8-9 भी लिखी. लेकिन ये संख्या निश्चित तौर पर 10 के पार नहीं थी."

हरबंस मुखिया ने भी याद करके बताया कि 1966 की इस घटना में 10 से ज़्यादा लोग नहीं मारे गए थे.

अंग्रेज़ी अख़बार द मिंट ने भी इसी साल 1966 की इस घटना पर की एक रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या को दस से कम बताया है.

गुलज़ारी लाल नंदा
Getty Images
गुलज़ारी लाल नंदा

'देश की संसद पर पहला हमला'

पुलिस की गोलीबारी के बाद क्या हुआ? इस सवाल पर रशीद किदवई कहते हैं, "दिल्ली पुलिस बहुत सारे उपद्रवियों को डीटीसी की बसों में भरकर अरावली के जंगलों (महरौली-गुड़गाँव के पास) में छोड़ आई थी. लेकिन किसी प्रदर्शनकारी के ख़िलाफ़ पुलिस केस दर्ज नहीं किया गया था."

"इस घटना के बाद भारत के तत्कालीन गृह मंत्री गुलज़ारी लाल नंदा को इस्तीफ़ा सौंपना पड़ा. कहा गया कि इंदिरा गांधी ने उनसे स्थिति का काबू में करने के लिए पहले से तैयार रहने को कहा था. लेकिन वो देश के गृहमंत्री होने के साथ-साथ 'भारत साधु समाज' के अध्यक्ष भी थे और उन्हें विश्वास था कि वो बातचीत से पूरी स्थिति को काबू में कर लेंगे."

स्क्रॉल वेबसाइट ने भी अपने एक लेख में 1966 की इस घटना को 'देश की संसद पर पहला हमला' बताया है जिसे तथाकथित गोरक्षकों ने अंजाम दिया था.

हमें इस घटना से संबंधित दो आर्काइव लेख 'द हिंदू' अख़बार की साइट पर भी मिले.

इंदिरा गांधी हिंदू नरसंहार
PTI
इंदिरा गांधी हिंदू नरसंहार

गोहत्या के ख़िलाफ़ क़ानून

अख़बार ने 8 नवंबर को लिखा था कि हिंसा के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में क़र्फ्यू लगा दिया गया है. हज़ारों गोरक्षक मिलकर भारतीय संसद पर टूट पड़े और उन्होंने सरकारी वाहनों में आग लगा दी. इस घटना में सात लोगों की मौत हुई और क़रीब 100 लोग घायल हुए. दिल्ली में जुटे प्रदर्शनकारियों में जनसंघ, हिंदू महासभा, आर्य समाज और सनातन धर्म सभा के लोग शामिल थे.

ब्रितानी अख़बार 'द गार्डियन' ने भी इस घटना पर रिपोर्ट लिखी थी जिसमें इन तथ्यों की पुष्टि होती है.

द हिंदू अख़बार के 2 दिसंबर 1966 के अंक के अनुसार, इस घटना के बाद इंदिरा गांधी ने संतों के नाम एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि गोहत्या के ख़िलाफ़ क़ानून बनाने के लिए शांति से भी बात की जा सकती है.

इंदिरा गांधी पर क़िताब लिखने वाले कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने भी अपनी क़िताब में ये दावा किया है कि इंदिरा गांधी ने 1966 की घटना के बाद गोहत्या पर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक कमेटी बनाई थी जिसमें कई बड़े हिंदू धार्मिक नेता शामिल थे. उसी कमेटी में आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर और भारत में श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज़ कुरियन को भी रखा गया था.

लेकिन ये रिपोर्ट तैयार नहीं होने के कारण साल 1979 में इस कमेटी को छिन्न-भिन्न कर दिया गया.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The truth of Indira Gandhis Hindu Genocide 1966
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X