क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विपिन साहू: 'पैराग्लाइडिंग से लैंड करा दे' वाले लड़के की कहानी

पैराग्लाइडिंग करते हुए डर से चिल्लाते और लैंड कराने की गुहार लगाते विपिन का वीडियो शायद आपने भी देखा होगा. लेकिन कैसे उत्तर प्रदेश के बांदा में टाइल्स का काम करने वाले विपिन सोशल मीडिया पर छा गए. यही जानने के लिए हमने विपिन से फ़ोन पर बात की. विपिन ने बीबीसी हिंदी को बताया, ''पहले कभी पैराग्लाइडिंग नहीं की थी. ऊंचाई से डर भी लगता था.

By विकास त्रिवेदी
Google Oneindia News
VIRAL GRAB

'बैठ गए तो गिर जाएंगे, लग जाएगा. ठीक है? स्टार्टिंग में रन करना ही है. चलो वन, टू, थ्री. भागो. दौड़ो. भाग. भाग और भाग.'

'आह यक..यक. याह. और मैं ये आसमान की ऊंचाइयों में. बहुत ऊंचे. पूरा कोहरा ही कोहरा. चारों तरफ़ कोहरा ही कोहरा. ऊहहह. आह. बहुत ऊपर है.'

मत कहो आकाश में कोहरा घना है, ये किसी 'पैराग्लाइडर' की व्यक्तिगत आलोचना है. ये लाइन इन दिनों सबसे फिट किसी पर बैठती है तो वो हैं मनाली में पैराग्लाइडिंग वीडियो की वजह से वायरल हुए विपिन साहू.

पैराग्लाइडिंग करते हुए डर से चिल्लाते और लैंड कराने की गुहार लगाते विपिन का वीडियो शायद आपने भी देखा होगा. लेकिन कैसे उत्तर प्रदेश के बांदा में टाइल्स का काम करने वाले विपिन सोशल मीडिया पर छा गए.

यही जानने के लिए हमने विपिन से फ़ोन पर बात की. विपिन ने बीबीसी हिंदी को बताया, ''पहले कभी पैराग्लाइडिंग नहीं की थी. ऊंचाई से डर भी लगता था. पर दोस्तों ने जोश चढ़ा दिया कि देख बग़ल में एक लड़की अभी-अभी करके गई और तू नहीं कर पा रहा है. बस फिर हम भी चले गए.''

VIRAL GRAB

'जोश चढ़ाने वाले दोस्त पहले चले गए'

विपिन का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के मनाली में दोभी का है. विपिन अपने पांच दोस्तों के साथ जुलाई में मनाली गए थे. ये वीडियो तभी का है.

'घटना' के दिन विपिन से पहले उनके तीन दोस्त भी पैराग्लाइडिंग करने जा चुके थे.

अपनी बारी आने पर हवा में जाने के बाद की कहानी विपिन कुछ यूं बताते हैं, ''हम भी जोश-जोश में ऊपर चले गए. फिर ऊपर पहुंचे और जहां दिखा कोहरा...फिर जो हुआ तो सबके सामने छह मिनट का वीडियो आया.'

वीडियो में विपिन के साथ एक ट्रेनर भी दिख रहे हैं.

'कैमरे का बटन खोल. देख खड़े-खड़े बटन दिख रहे हैं..... पैर ऊपर कर.. ऊंचे कर पैर... पैर टूट जाएंगे वरना. लैंड हो जाएंगे भाई. बस पैर ऊपर कर. तू भी टूटेगा, मैं भी टूटूंगा. भाई आदमी है तू कि क्या है?'

विपिन जब पैर ऊपर नहीं कर रहे थे, जब पैराग्लाइडिंग ट्रेनर ये कहकर कई बार चिल्लाते हैं. इन ट्रेनर का नाम जग्गा है. वो पुणे से हैं और 20 सालों से पैराग्लाइडिंग करवा रहे हैं.

हवा में विपिन और जग्गा के बीच बहस आप देख ही चुके हैं. लेकिन लैंड करने के बाद क्या हुआ था?

विपिन हँसते हुए कहते हैं, ''भाई पूछो ही मत. बैठने की सीट बिलकुल कंफर्टेबल नहीं थी. इस वजह से मैं ठीक से बैठ नहीं पा रहा था. पैर चला रहा था. पांच डिग्री के तापमान में जग्गा भाई के पसीने छूट रहे थे. वो बोले कि भाई 20 साल के इतिहास में पहली बार तेरे जैसा लड़का पाया हूं. बोले कि ऐसा इंसान नहीं देखा. मैंने भी कहा कि भाई जग्गा, अपनी *** पड़ी है तुझको पैर ऊपर करने की पड़ी है.''

विपिन के पैराग्लाइडिंग ट्रेनर भले ही ग़ुस्से में 'पैर ऊपर कर, मरवाएगा क्या' कहते दिखे हों. लेकिन विपिन ख़ुद भी कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में एक ट्रेनर रहे हैं.

VIRAL GRAB

100-200 देने वाले विपिन की कमाई कितनी?

'भाई 100-200 ले लो, लैंड करवा दो. भाई 500 ज़्यादा ले ले लेकिन प्लीज़ लैंड करवा दे.'

पैराग्लाइडर को जल्दी लैंड करवाने के लिए पैसे का ऑफ़र देते विपिन ख़ुद कितना कमाते हैं?

थोड़ी न-नुकुर करने के बाद विपिन जवाब देते हैं, ''मैंने हवा में जो पैसे ऑफ़र किए थे. वो उनकी फ़ीस के हिसाब से बढ़ाए थे. पर वो ज़्यादा ही ईमानदार निकला. मेरी कमाई हो जाती है ठीक-ठाक. ठीक से ओपन तो नहीं करूंगा. कभी महीने का लाख से ऊपर तो कभी 60-70 हज़ार रुपये.''

100 से बढ़ाकर 500 की पेशकश करने वाले विपिन के काम पर भी अर्थव्यवस्था की सुस्ती का असर हुआ है. अपनी कमाई के बारे में वो कहते हैं, ''अर्थव्यवस्था भी जल्द लैंड कर जाएगी. मोदी है तो मुमकिन है.''

कुछ लोगों का ये भी कहना है कि विपिन साहू का ये पूरा वीडियो स्टेजड यानी जानबूझकर बनाया गया है. वजह- सेल्फी स्टिक को न छोड़ना और इतने गाली भरे वीडियो का सोशल मीडिया पर आना.

विपिन कहते हैं, ''सेल्फी स्टिक मेरी कमर से बँधी हुई थी. हाथ में कुछ नहीं हो रहा था. दिक़्क़त बस पैरों को सीधा करने को लेकर थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. ऐसा लग रहा था कि मर न जाऊं. हाइटफोबिया है थोड़ा. पहले भी ऊंची जगहों पर गया हूं. इस बार कुछ ज़्यादा ही ऊंचाई हो गई थी.''

वीडियो के स्टेजड होने के आरोप पर विपिन कहते हैं- ऐसा कुछ नहीं है सर, जब लुपलुप होएगी तो पता तो चलेगा ही.

FACEBOOK/VIPIN

फिर ये वीडियो वायरल कैसे हुआ?

विपिन वीडियो में ख़ुद को ही मां की गाली देते सुनाई दिए थे. क्या विपिन की मां और परिवार ने ये वीडियो देखा?

विपिन कहते हैं, ''वो ऐसी कंडीशन थी कि मेरे मुंह से निकल गई. घरवालों ने देखा तो अरे पूरी भागवत गीता पढ़ाई कि बेटा घर में तुम क्या थे. बाहर तुम क्या हो गए.''

जब इस वीडियो में विपिन ने इतना कुछ कहा था, जिसके सामने आने पर मज़ाक़ बनना तय था और ऐसा हुआ भी. तब क्यों विपिन ने ये वीडियो डिलिट नहीं करवाया.

विपिन जवाब देते हैं, ''मेरी इस वीडियो में कुछ दिलचस्पी नहीं थी. क्योंकि वीडियो में कुछ था ही नहीं. मैंने दोस्त से कहा था. लेकिन कुछ दोस्त होते हैं न आपके, एक नंबर के दुष्ट. मेरे छोटे भाई पवन के यू-ट्यूब चैनल में जुलाई में वीडियो अपलोड कर दिया गया. फिर ये सोशल मीडिया पर फैल गया.''

अपनी तस्वीरों के मीम बनने के बाद विपिन बहुत ख़ुश हैं, ''वीडियो आने के बाद बंदा रातों रात फेमस हो गया और क्या चाहिए.''

CHANDNITRIPATHI

'पति-पत्नी की लड़ाई ख़त्म'

एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में विपिन ने बताया था कि उनका वीडियो देखकर पति-पत्नी की लड़ाई ख़त्म हो गई.

इस बारे में विपिन बीबीसी हिंदी को बताते हैं, ''अरे दोनों के बीच लड़ाई थी. वीडियो देखकर दोनों हँसते हँसते सब भूल गए. उन्होंने भी आपस में बोल दिया होगा कि 100-200 लेकर लड़ाई ख़त्म करो.''

हालांकि विपिन की शादी नहीं हुई है और वो फ़िलहाल सिंगल हैं.

मैंने विपिन से पूछा कि आपके जीवन में प्यार कब लैंड करेगा? वो जवाब देते हैं, ''इस बारे में फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है, जब पता चलेगा तब प्यार और अगले एडवेंचर दोनों के बारे में आपको बता दूंगा.''

लिहाज़ा, तब तक चलिए इस कहानी को चलिए लैंड करवा देते हैं. क्योंकि डर के आगे सिर्फ़ जीत नहीं, भयभीत भी होता है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The story of the boy who paragliding to the land.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X