क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने की पठकथा 2008 में लिखी गई थीः नज़रिया

कर्नाटक के राजभवन में शुक्रवार शाम छह बजे के क़रीब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दरअसल कर्नाटक वो राज्य है जहां से बीजेपी ने दक्षिण भारत की राजनीति में प्रवेश किया था. राज्य में सरकार बनाने, दूसरी सरकारों को गिराने और अन्य राजनीतिक जोड़-तोड़ की रणनीति और खेल यहां येदियुरप्पा ही बनाते रहे हैं.

By नवीन जोशी
Google Oneindia News
बीएस येदियुरप्पा
Getty Images
बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक के राजभवन में शुक्रवार शाम छह बजे के क़रीब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

दरअसल कर्नाटक वो राज्य है जहां से बीजेपी ने दक्षिण भारत की राजनीति में प्रवेश किया था.

यहां उसकी शुरुआत साल 2004 में हुई थी. राज्य में सरकार बनाने, दूसरी सरकारों को गिराने और अन्य राजनीतिक जोड़-तोड़ की रणनीति और खेल यहां येदियुरप्पा ही बनाते रहे हैं.

इसलिए कोई ताज्जुब नहीं होना चाहिए कि जो बीजेपी 75 साल से बड़े-बुजुर्गों को सत्ता से दरकिनार करती रही है उसके पास इसी उम्र के येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.

इसकी वजह यह है कि यह सारा राजनीतिक खेल येदियुरप्पा का रचा हुआ है. साल 2004 में जब कर्नाटक विधानसभा त्रिशंकु हुई थी तो उस वक़्त कई तरह के प्रयोग हुए थे.

कर्नाटक में येदियुरप्पा की सरकार
Facebook/BS Yeddyurappa
कर्नाटक में येदियुरप्पा की सरकार

कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनी थी, फिर विफल हुई, इसके बाद फिर से जेडीएस और बीजेपी की सरकार बनी. कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बनाए गए, लेकिन जब बीजेपी को सत्ता सौंपने की बारी आई तो उन्होंने मना कर दिया और इस्तीफ़ा दे दिया. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.

लेकिन सारा राजनीतिक खेल असल में 2008 से शुरू होता है. इस साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत से महज तीन सीटें कम मिलीं और येदियुरप्पा ने सरकार बनाने का दावा किया.

राज्यपाल ने उनका यह दावा मंजूर कर लिया और अल्पमत की सरकार बनी और उनका खेल तभी शुरू हो गया था.

और बहुत मजे की बात ये है कि उन्होंने जो कुछ भी खेल किया, कैसे कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा, कैसे जेडीएस के विधायकों को अपने पाले में लाये, उन सभी के बारे में खुल कर बाद में बात की और स्वीकार किया कि उन्होंने ग़लत किया.

बीएस येदियुरप्पा
Getty Images
बीएस येदियुरप्पा

दल-बदल क़ानून का तोड़ ऐसे निकाला

दल-बदल क़ानून 1985 में लागू हुआ था. येदियुरप्पा ने इस क़ानून का भी तोड़ निकाल लिया और चोर दरवाजे से दूसरे पार्टी के विधायकों को अपने पाले में लाने के लिए पहले इस्तीफ़ा दिलवाया और फिर बाद के उपचुनाव में खड़ा कर जीत दिलवा दी.

2008 में येदियुरप्पा की पार्टी ने कांग्रेस और जेडीएस के कुल सात विधायकों को तोड़ा था, जिसमें से पांच उपचुनाव जीते थे.

इस तरह येदियुरप्पा की सरकार बच गई और सदन में बहुमत हासिल करने में वे सफल रहे. लेकिन राज्य में बीजेपी के जो पहली सरकार बनी वो सबसे भ्रष्ट और बदनाम साबित हुई.

खनन घोटाला हुआ, जांच हुई, बड़े आरोप लगे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में येदियुरप्पा को लोकायुक्त ने संगीन आरोपों में लिप्त पाया. उन्हें इस्तीफ़ा तक देना पड़ा. इस्तीफ़ा तो बीजेपी ने लिया लेकिन इससे येदियुरप्पा बहुत नाराज़ हुए.

नाराज़गी इतनी बढ़ गई कि बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी. उन्हें जेल तक जाना पड़ा.

बीएस येदियुरप्पा
Getty Images
बीएस येदियुरप्पा

ऑपरेशन लोटस

बाद में येदियुरप्पा ने कर्नाटक जनता पक्ष नाम की पार्टी बनाई. सबसे रोचक बात यह है कि साल 2012 में जब उन्होंने बीजेपी छोड़ी, तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से उन सभी रणनीति के बारे में बताया जो उन्होंने बीजेपी में रहते हुए अपनाया था.

येदियुरप्पा ने बताया कि उन्होंने किस तरह से 2008 में दल-बदल कराया और कैसे उन्होंने दूसरे दलों के विधायकों को तोड़ा.

उन्होंने इस पर अफसोस भी जताया. अपनी ग़लती मानी और कहा कि उन पर ऐसा करने के लिए पार्टी का दबाव था.

सार्वजनिक तौर पर अपनी स्वीकारोक्ति में उन्होंने बताया कि उस पूरी रणनीति का नाम 'ऑपरेशन लोटस' दिया गया था.

बीएस येदियुरप्पा
Facebook/BS Yeddyurappa
बीएस येदियुरप्पा

फिर की बीजेपी में वापसी

येदियुरप्पा की नई पार्टी बहुत कमाल नहीं कर पाई. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें दोबारा बीजेपी में लेकर आए. इसके बाद 2018 में विधानसभा चुनाव हुए तो नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई लेकिन कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन करने में कामयाब हुए और सरकार बना ली.

जब येदियुरप्पा के हाथ से सत्ता छूटी, तभी से उनका ऑपरेशन लोटस एक बार फिर से शुरू हो गया था, जिसकी सफलता अब जाकर साबित हुई है.

राज्य में कांग्रेस और जेडीएस सरकार में भले थी, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच काफी अंतर्विरोध थे, इसका फ़ायदा भी येदियुरप्पा ने उठाया.

कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन स्वाभाविक गठबंधन नहीं था. कर्नाटक में ये दोनों पार्टियां एक-दूसरे की हमेशा विरोधी रही हैं. जेडीएस का अस्तित्व ही 'कांग्रेस विरोध' से रहा है.

येदियुरप्पा ने 2018 के ऑपरेशन लोटस को फिर से शुरू किया और इस बार भी कामयाबी पाई.

बीएस येदियुरप्पा
Getty Images
बीएस येदियुरप्पा

लेकिन आगे बड़ी है चुनौती

अब बीजेपी का सारा खेल सबके सामने है और येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं, लेकिन उनकी सरकार भी कितनी स्थिर होगी, यह कहना कठिन है क्योंकि कर्नाटक की राजनीति में अभी उनके पास बड़ा बहुमत नहीं है.

उनके सामने कई चुनौतियां आएंगी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि येदियुरप्पा ने शुक्रवार को अकेले शपथ ली.

अकेले शपथ लेने की वजह यह है कि मंत्री बनने की इच्छा रखने वालों की लाइन इतनी लंबी है कि किसे खुश रखा जाए, किसे नाराज़, यह फ़ैसला इतनी ज़ल्दबाजी में नहीं लिया जा सकता है.

उनके सामने दूसरे दलों के सभी बागी विधायकों को खुश करने और पार्टी के वरिष्ठों को साथ लेकर चलने की चुनौती होगी.

कुल मिलाकर कर्नाटक में बीजेपी की जो राजनीति है, उसके केंद्र में येदियुरप्पा ही हैं और उनकी सारी की सारी रणनीति ऑपरेशन लोटस को लेकर रहती है कि अगर बहुमत न मिले तो बहुमत कैसे अर्जित किया जाए.

सरकार बनाने और गिराने की बीजेपी की यह रणनीति कर्नाटक से निकल कर कई राज्यों में साबित हो चुकी है.

इस बार बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने में सफल रही है और चर्चा इस बात की है कि इस रणनीति को अब मध्य प्रदेश में दोहराया जा सकता है.

(बीबीसी संवाददाता अभिमन्यु कुमार साहा से बातचीत पर आधारित)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The story of BS Yeddyurappa becoming the Chief Minister was written in 2008: Point of view
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X