क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी में नई स्पेशल फोर्स बनाने के पीछे योगी सरकार का असल मकसद समझिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक आदेश के आधार पर एक नई स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स गठित कर रही है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में राज्य सरकार को सिविल कोर्ट और दूसरे सरकारी दफ्तरों और इमारतों की रक्षा का इंतजाम करने को कहा था, जहां पिछले कुछ साल में कई हिंसक वारदातें देखने को मिली हैं। लेकिन, जब से उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन का ऐलान हुआ है, इसको लेकर विवाद भी शुरू हो चुके हैं। खासकर सरकार के उस बयान पर ज्यादा विवाद किया जा रहा है कि इस फोर्स के पास इतना अधिकार होगा कि उसे किसी को गिरफ्तार करने या छापेमारी के लिए किसी वारंट की भी जरूरत नहीं होगी।

यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स क्या करेगी ?

यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स क्या करेगी ?

13 सितंबर को जारी नोटिफिकेशन में यूपी के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी (होम) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा था, 'इसके पास किसी को भी बिना मैजिस्ट्रेट की इजाजत और वारंट के गिरफ्तार करने का अधिकार होगा। अगर यूपीएसएसएफ को लगता है कि कोई अपराध हुआ है या हो रहा है तो उसकी (अपराधी) संपत्ति और घर की तलाशी ली जा सकती है और उसे गिरफ्तार कर सकता है। इसके लिए वारंट और मैजिस्ट्रेट की इजाजत की आवश्यकता नहीं होगी।' हालांकि, यूपी के गृह विभाग के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा है कि इस तरह की स्पेशल फोर्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में 9,919 सुरक्षाकर्मी होंगे और इसका हेडक्वार्टर लखनऊ में होगा। साथ ही एडीजी रैंक के एक पुलिस अधिकारी इसके चीफे होंगे।

किनकी रक्षा का जिम्मा संभालेगी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स ?

किनकी रक्षा का जिम्मा संभालेगी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स ?

यूपीएसएसएफ के पास इलाहाबाद हाई कोर्ट, लखनऊ बेंच, जिला अदालतों, राज्य सरकार के महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तरों, पूजा और उपासना स्थलों, मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, बैंक और वित्तीय संस्थानों के अलावा ऑद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। निजी कंपनियां भी स्पेशल फोर्स की सेवाएं ले सकती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पैसे देने होंगे। नई स्पेशल फोर्स के पहले फेज के ऑपरेशन पर 1,747 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

यूपी में अदालतों में बढ़ती आपराधिक घटनाएं

यूपी में अदालतों में बढ़ती आपराधिक घटनाएं

दरअसल, बीते डेढ़ साल में यूपी में अदालतों में अपराध की कई गंभीर घटनाएं देखने को मिली हैं। 2019 में तो कई सनसनीखेज वारदातें देखने को मिली थी। 28 फरवरी को बस्ती जिला अदालत परिसर में जगननारायण यादव नाम के एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 12 जून को आगरा जिला अदालत की बार काउंसिल की चेयरमैन दरवेश कुमारी यादव को भी कोर्ट परिसर के भीतर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। 17 दिसंबर को बिजनौर जिला कोर्ट में दो हत्यारों को तिहाड़ जेल से ट्रायल के लिए लाया गया था, उनपर गोलियां चलाई गईं, एक की मौत हो गई और दूसरा मौके का फायदा उठाकर भाग गया।

क्या अधिकारों के दुरुपयोग का डर वाजिब है?

क्या अधिकारों के दुरुपयोग का डर वाजिब है?

यूपी में स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन की घोषणा होने के साथ ही इसको मिले विशेष अधिकारों को लेकर विवाद हो रहा है। लेकिन, एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी (होम) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि 'लोग इस उलझन में हैं कि यूपीएसएसएफ को जो पावर दिए गए हैं, उससे लोगों का उत्पीड़न बढ़ जाएगा।' लेकिन, उन्होंने साफ किया है कि ऐसा नहीं होगा। उनका कहना है कि 'सीआईएसएफ ऐक्ट (1968) में भी गिरफ्तारी और बिना वारंट की तलाशी लेने का प्रावधान है। सीआईएसएफ के अधिकारी बिना मैजिस्ट्रेट की इजाजत के संदिग्ध गतिविधों वाले व्यक्ति को गिरफ्तार भी करते हैं।' उनके मुताबिक सीआईएसएफ की तरह ही एसएसएफ को भी खतरा महसूस होने पर लोगों या उनके समहू को गिरफ्तार करने का अधिकार है। सीआईएसएफ की तरह जो लोग इसके काम में भी बाधा उत्पन्न करेंगे, उन्हें भी गिरफ्तार करने का अधिकार है। अवस्थी का कहना है कि 'महाराष्ट्र और ओडिशा में इस तरह की फोर्स पहले से ही काम कर रही है।'

स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का कानूनी आधार?

स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का कानूनी आधार?

इस फोर्स का गठन 22 अगस्त को यूपी विधानसभा से पास 'उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स बिल 2020' के तहत किया जा रहा है। 13 तारीख को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इसे सात दिन के अंदर में गठित किया जाना है। यूपी पुलिस हेडक्वार्टर से भी कहा गया है कि इस ऐक्ट को समय पर तामील करने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर भेजे। (तस्वीरें सांकेतिक)

इसे भी पढ़ें- अब तक 15, योगी राज में सस्पेंड किए गए IPS की पूरी लिस्टइसे भी पढ़ें- अब तक 15, योगी राज में सस्पेंड किए गए IPS की पूरी लिस्ट

Comments
English summary
The real motive of Yogi government behind creating new special security force in UP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X