क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सदन में पीएम को राहुल की झप्पी, देशभर के अखबारों ने यूं बनाई सुर्खियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संसद में मॉनसून सत्र के दौरान टीडीपी ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पर 12 घंटे तक चर्चा हुई और मत विभाजन के बाद विपक्ष का को असफलता हाथ लगी। सदन में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वाव प्रस्ताव 126 के मुकाबले 325 मतों से गिर गया। 12 घंटे तक हुई चर्चा के बाद एनडीए सरकार ने विश्वास मत जीत लिया। सदन में 451 सदस्यों ने मत विभाजन में हिस्सा लिया, जिसमें से 126 वोट अविश्वास प्रस्ताव पर पड़े जबकि 325 मत इसके विरोध में, लेकिन इस अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा सालों-साल तक होगी। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। राहुल गांधी ने अपनी बात खत्म करने के बाद अचानक से उठे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया।

<strong>पढ़ें- विश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की हार 2019 के चुनाव की झलक: अमित शाह</strong>पढ़ें- विश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की हार 2019 के चुनाव की झलक: अमित शाह

 राहुल की झप्पी बनी अखबारों की सूर्खियां

राहुल की झप्पी बनी अखबारों की सूर्खियां

राहुल के इस अंदाज से सत्ता और विपक्ष के साथ- साथ खुद पीएम मोदी भी हैरान रह गए। हालांकि पीएम ने राहुल की इ झप्पी का जबाव बखूबी दिया, लेकिन राहुल का ये अंदाज आज देशभर के अखबारों की सूर्खियां बना। देशभर के अखबारों ने राहुल और पीएम की झप्पी वाली फोटो प्रंट पेज पर छापी है। सदन में राहुल गांधी उठकर पीएम मोदी को लगे लगे और गले लगाने के बाद राहुल अपने साथ सांसदों को आंख मारते भी नजर आए। आज देशभर के अखबारों ने इसे सुर्खियां बनाई है।

 विपक्ष हारी गले लगाने की लड़ाई

विपक्ष हारी गले लगाने की लड़ाई

देशभर के अखबारों ने सदन में राहुल की झप्पी को अखबार के फ्रंट पेज पर जगह दी है। अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने लिखा है कि 'विपक्ष हारी गले लगाने की लड़ाई'। फ्रंट पेज पर राहुल और पीएम मोदी की गले लगने वाली तस्वीर लगी है। वहीं कोलकाता से छपने वाले अंग्रेजी अखबार 'द टेलीग्राफ' ने लिखा कि 'गले लगाने से पसीजा 56 इंच का सीना', जबकि 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने लीड हेडिंग में लिखा है 'राहुल की उड़ान के बावजूद मोदी की जीत'।

 पीएम ने जीता टेस्ट

पीएम ने जीता टेस्ट

अंग्रेजी अखबार 'द हिंदुस्तान टाइम्स' ने राहुल के इस कदम को हेंडिंग बनाई और लिखा है कि आलोचनाओं के बाद, पीएम ने जीता टेस्ट। वहीं हिन्दी अखबार हिन्दुस्तान ने शिवसेना के कदम को प्रमुखता से छापा है और फ्रंट पेज पर हेडिंग दी है शिवसेना के बिना भी सरकार ने जीता भरोसा।

 गले पड़ा अ विश्वास

गले पड़ा अ विश्वास

भोपाल से छपने वाले हिंदी अखबार दैनिक भास्कर ने हेडिंग लगाई है कि 'गले पड़ा अ विश्वास' , जबकि 'दैनिक जागरण' पीएम मोदी की बात को कोट कर फ्रंट पेड हेडिंग लिखी है कि 'हम आपकी तरह सौदागर नहीं' ।

<strong>पढ़ें-Video: भूल से भी कार में न छोड़े पानी की बोतल, देखें हो सकता है कितना खतरनाक</strong>पढ़ें-Video: भूल से भी कार में न छोड़े पानी की बोतल, देखें हो सकता है कितना खतरनाक

Comments
English summary
The Rahul-Modi hug in Parliament makes it to front pages of newspapers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X