क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही पैसेंजर को आया हार्ट अटैक, करानी पड़ गई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उस समय एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई जब उसमें बैठे एक यात्री को दिल का दौरा पड़ गया। विमान ने गुवाहाटी से टेक ऑफ किया और कुछ समय बाद ही यात्री ने सेहत खराब होने की शिकायत की। मिली जानकारी के मुताबिक विमान गुवाहाटी से मुंबई के लिए जा रहा था इसी दौरान यात्री को हार्ट अटैक आया।

यात्री को किया गया अस्पताल में भर्ती

यात्री को किया गया अस्पताल में भर्ती

विमान में यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क साधा और अपातकाल स्थिति में विमान को लैंड कराया। फ्लाइट से यात्री को उतारने के बाद उसकी एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच की और बाद में पास के ही मेकाहारा अस्पताल में शिफ्ट किया गया। फिलहाल यात्री का इलाज जारी है। बता दें कि तबियत खराब होने के बाद विमान का रास्ता बदलकर रायपुर में उतारा गया था

स्पाइसजेट की फ्लाइट में सवार था यात्री

स्पाइसजेट की फ्लाइट में सवार था यात्री

बताया जा रहा है कि गुवाहाटी से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर 6481 में कई यात्री सफर कर रहे थे। उन्हीं में से एक जितेंद्र शिंदे नाम के व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ा, तबियत खराब होने की वजह से विमान का रास्ता बदलकर उसे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पायलट ने रायपुर एयरपोर्ट से संपर्क किया और लैंडिंग की अनुमति मांगी। मामले की गंभीरता को समझते हुए एरयपोर्ट से पायलट को लैंडिंग के अनुमति मिल गई।

पहले भी हो चुकी है इमरजेंसी लैंडिंग

पहले भी हो चुकी है इमरजेंसी लैंडिंग

यात्री की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने एंबुलेंस की पहले ही व्यवस्था कर रखी थी। विमान के लैंड होते ही पेशेंट के एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट पर इसस पहले भी शुक्रवार एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। मुबंई जा रही उस फ्लाइट के इंजन में आग लगने की वजह से फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था।

यह भी पढ़ें: देश के इन इलाकों में आज तेज बारिश और बर्फबारी की आशंका, Skymet ने सचेत रहने को कहा

Comments
English summary
The passenger suffered a heart attack shortly after Flight take off
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X