क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गरीब-मजदूर-श्रमिक वर्ग पर जो चोट पड़ी है, उनकी पीड़ा शब्दों में नहीं कही जा सकती-पीएम मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली- मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रेडियो पर प्रसारित अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के 12वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के चलते समाज के हर तबके पर पड़ी चोट का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि समाज का कोई भी वर्ग इस संकट की चोट से पहुंची पीड़ा से बचा नहीं रह सका है। लेकिन, गरीबों और मजदूरों पर इसकी जो मार पड़ी है उनके दर्द और पीड़ा को तो शब्दों में भी बयां नहीं किया जा सकता।

The pain that has been inflicted on the poor-laborers cannot be expressed in words - PM Modi

देश में कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए संकट पर आज 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने विस्तार से बात की है। उन्होंने कहा है, " हमारे देश में भी कोई वर्ग ऐसा नहीं है जो कठिनाई में न हो, परेशानी में न हो; और इस संकट की सबसे बड़ी चोट, अगर किसी पर पड़ी है, तो हमारे गरीब, मजदूर, श्रमिक वर्ग पर पड़ी है। उनकी तकलीफ, उनका दर्द, उनकी पीड़ा, शब्दों में नहीं कही जा सकती। हम में से कौन ऐसा होगा जो उनकी और उनके परिवार की तकलीफों को अनुभव न कर रहा हो। हम सब मिलकर इस तकलीफ को, इस पीड़ा को, बांटने का प्रयास कर रहे हैं, पूरा देश प्रयास कर रहा है।"

प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक "कोरोना के खिलाफ लड़ाई का यह रास्ता लंबा है। एक ऐसी आपदा जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज ही नहीं है, जिसका कोई पहले का अनुभव ही नहीं है, तो ऐसे में, नयी-नयी चुनौतियां और उसके कारण परेशानियां हम अनुभव भी कर रहें हैं। ये दुनिया के हर कोरोना प्रभावित देश में हो रहा है और इसलिए भारत भी इससे अछूता नहीं है।"

Recommended Video

Mann Ki Baat: PM Modi बोले-देश अब खुल गया है, ज्यादा सतर्क रहें | वनइंडिया हिंदी

पीएम मोदी बोले कि "जो दृश्य आज हम देख रहे हैं, इससे देश को अतीत में जो कुछ हुआ, उसके अवलोकन और भविष्य के लिए सीखने का अवसर भी मिला है। आज, हमारे श्रमिकों की पीड़ा में, हम देश के पूर्वीं हिस्से की पीड़ा को देख सकते हैं। जिस पूर्वी हिस्से में, देश का ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है, जिसके श्रमिकों के बाहुबल में, देश को, नई ऊंचाई पर ले जाने का सामर्थ्य है, उस पूर्वी हिस्से का विकास बहुत आवश्यक है। पूर्वी भारत के विकास से ही, देश का संतुलित आर्थिक विकास संभव है। देश ने, जब मुझे सेवा का अवसर दिया, तभी से, हमने पूर्वी भारत के विकास को प्राथमिकता दी है। मुझे संतोष है कि बीते वर्षों में, इस दिशा में, बहुत कुछ हुआ है, और अब प्रवासी मजदूरों को देखते हुए बहुत कुछ नए कदम उठाना भी आवश्यक हो गया है, और हम लगातार उस दिशा में आगे बढ़ रहें हैं।"

इसे भी पढ़ें- कोरोना को लेकर PM मोदी ने देश के साथ की 'मन की बात', जानें खास बातेंइसे भी पढ़ें- कोरोना को लेकर PM मोदी ने देश के साथ की 'मन की बात', जानें खास बातें

Comments
English summary
The pain that has been inflicted on the poor-laborers cannot be expressed in words - PM Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X