क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज आसमान में होगी तारों की बारिश, जानिए क्या है Geminid Meteor Shower

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कहते हैं कि आसमान हर पल हर क्षण अपना रूप बदलता है, लेकिन उसका विशालता में ये बदलाव नजर नहीं आता है, लेकिन आज रात जो होने वाला है उसे देखकर आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी। आज रात आसमान में तारों की बारिश होने वाली है। आसमान में अद्भूत नजारा दिखेगा। इस अद्भूत नजारे को जेमिनिड मिटियोर शॉवर कहते हैं, जो हर साल एक बार दिखाई पड़ता है। इस दौरान 79 हजार मील प्रति घंटे की रफ्तार से जेमिनिड मिटियोर शॉवर यानी आसमान के छोटे तारे आकाश से गुजरते हैं। ये नजारा बेहद खूबसूरत होता है।

 जेमिनिड मीटियोर शॉवर गूगल डूडल बनाया

जेमिनिड मीटियोर शॉवर गूगल डूडल बनाया


Google ने आज जेमिनिड मीटियोर शॉवर को लेकर डूडल बनाया। गूगल ने अपने डूडल (Google Doodle On Geminid Meteor Shower) में जेमिनिड मीटियोर शॉवर को 7 बेहद शानदार स्लाइड्स में दिखाया है। आपको बता दें कि उल्काओं की बारिश को ‘जेमिनिड मीटियोर शॉवर' कहा जाता है।

 कैसे देख सकते हैं जेमिनिड मीटियोर शॉवर?

कैसे देख सकते हैं जेमिनिड मीटियोर शॉवर?

आकाश में छोटे तारों की बारिश अद्भूत नजारा तैयार करती है, लेकिन इस नजारे को देखने के लिए आपको शहर की चकाचौंध से थोड़ा दूर जाना होगा। अंधेरी जगह पर खुली जगह में जाकर ही आप इस नजारे को देख सकते हैं। Geminid Meteor Shower को आप आज रात करीब 10 बजे से देख सकते हैं। ये नजारा करीब 2 बजे तक चलेगा। इसे देखने के लिए आपको किसी भी दूरबीन की जरूरत नहीं होगी।

 क्यों होता है जेमिनिड मीटियोर शॉवर

क्यों होता है जेमिनिड मीटियोर शॉवर

सितारों की बारिश का ये नजारा हर साल दिसंबर में देखने को मिलता है। जब पृथ्वी का रास्ता 3200 'फैथॉन' एस्टरॉयड के रास्ते को काटता है तो सूर्य से नजदीकी के कारण इनका तापमान 800 डिग्री तक पहुंच जाता है। वहीं इसकी तेज गति के कारण एक पदार्थ निकला है जो मीडियोर शावर यानी आतिशबाजी की तरह दिखता है। नासा की वेबसाइट के मुताबिक यह नजारा 13 और 14 दिसंबर की रात को दिखेगा। नासा के ट्वीटर हैंडल और यूट्यूब पर भी ऑनलाइन देखा जा सकेगा। आप बिना चीज को पहनने भी इस नजारे को देख सकते हैं। हालांकि अगर आसमान में बादल रहा या प्रदूषण की वजह से आप इस नजारे को साफ तौर पर नहीं देख पाएंगे।

Comments
English summary
The Most Active Meteor Shower of the Year Arrives Thursday Night. Here's How to See It.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X